छत्तीसगढ़ पुलिस में 5000 पदों पर होगी भर्ती सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा.
छत्तीसगढ़ पुलिस में 5000 पदों पर होगी भर्ती सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा. पूरी जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट के साथ बने रहें www.cgjobs24.com * रायपुर में कल एक सभा के दौरान भूपेश बघेल की घोषणा
CG Police, Recruitment 2019- पुलिस विभाग में नौकरी प्राप्त करने के इच्छुक योग्यताधारी बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत जल्द छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में लगभग 5000 पदों में आरक्षक तथा सब इन्स्पेक्टर के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी होने वाला है।
https://www.cgjobs24.com/archives/1197
- नए नियम के तहत इस बार लम्बी कूद,ऊँची कूद,गोला फेंक,100 मीटर दौड़ एवं 800 मीटर दौड़ का आयोजन किया जायेगा जो निम्नानुसार अंको का होगा –
- लम्बी कूद- 20 अंक
- ऊँची कूद- 20 अंक
- गोला फेंक- 20 अंक
- 100 मीटर दौड़- 20 अंक
- 800 मीटर दौड़- 20 अंक
- शारीरिक दक्षता परिक्षण में कम से कम 60 प्रतिशत सामान्य वर्ग तथा 50 प्रतिशत अनुसूचित जाति,जनजाति,पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
https://www.cgjobs24.com/archives/1164
लिखित परीक्षा – 100 अंक (सामान्य ज्ञान,बुद्धि क्षमता,विश्लेषण क्षमता तथा अंक गणित के प्रश्न होंगे। )
परीक्षा अवधि- 2:00 घंटे।
चयन सूचि- कुल पूर्णांक 200 अंक,शारीरिक दक्षता परीक्षा 100 अंक ,लिखित परीक्षा 100 अंक एवं बोनस 10 अंक के आधार पर किया जायेगा। उपरोक्त परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर वर्गवार मेरिट क्रम निर्धारित कर मेरिट सूचि तैयार कर चयन किया जायेगा।