Central Govt Jobs

छ.ग. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर राजनांदगांव

जिला न्यायालय परिसर राजनांदगांव छ.ग:- राष्ट्रीय विधिक सेवा अधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देश अनुसार परिपालन में जिला विधिक सेवा अधिकरण जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के अंतर्गत कार्यालय लीगल एंड डिफेस केसिंग सिस्टमकौसिंल सिस्टम हेतु रिसेप्शनिस्ट- सह-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट) एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी / अटेन्डेंट) कर्मचारियों के निम्न रिक्त पदों पर संविदात्मक भर्ती,

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव ज़िला न्यायालय परिसर में कई पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं. इन पदों में स्टेनोग्राफ़र, सहायक ग्रेड 3, रिसेप्शनिस्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, और कार्यालय भृत्य शामिल हैं. भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं।

संस्था का नामजिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव
पद का नामक्लर्क & भृत्य
पदों की संख्याविभिन्न
आवेदन मोडऑफलाइन
अंतिम तिथि24-02-2025

राजनांदगांव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भर्ती 2025

छ.ग. जिला न्यायालय आवेदन की अंतिम  तिथि

सेवा अधिकरण जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के अंतर्गत कार्यालय का आवेदन की तिथि प्रारंभिक तिथि 24 जनवरी 2025 आवेदन की 25 फरवरी 2025 अंतिम तिथि तक है, अंतिम तिथि से पहले आवेदन करे,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिला न्यायालय की शैक्षणिक योग्यता 

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण।
  • उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल की दक्षता होना चाहिये।
  • शब्द एवं डेटा प्रसंस्करण क्षमताएं होनी चाहिये।
  • दूरसंचार प्रणालियों (टेलीफोन, फैक्स, मशीनें, स्वीचबोर्ड आदि) पर काम करने की क्षमता होनी चाहिये।
  • कम्प्यूटर में अच्छी टायपिंग स्पीड की दक्षता होनी आवश्यक है।

जिला न्यायालय के लिए आवेदन कैसरे करे 

  1. सबसे पहले, rajnandgaoncourt.in से आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
  2. फिर आवेदन पत्र में सभी ज़रूरी जानकारी सही से भरें.
  3. अब आवेदन पत्र के साथ ज़रूरी दस्तावेज़ों की स्व-प्रमाणित कॉपी संलग्न करें.
  4. फिर आवेदन पत्र को राजनांदगांव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) के कार्यालय में जमा करें.

छ.ग. जिला न्यायालय आवेदन की PDF

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव ज़िला न्यायालय आवेदन की PDF चेक करे,

ख़ुशी यादव

खुशी यादव, CGJobs24.com ऑनलाइन में असिस्‍टेंट एडिटर हैं। बीते 01 साल से कंप्यूटर ऑपरेटर & असिस्‍टेंट एडिटर में हैं और 01साल से जॉब्स स्कूल -कॉलेज व योजना न्यूज़ को कवर रहे हैं। टेक न्‍यूज, गैजेट रिव्‍यूज, टिप्‍स ट्रिक्‍स, इंडस्‍ट्री स्‍टोरी, इंटरव्‍यू का अनुभव रखते हैं।

Related Articles

Back to top button
close