छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 345 आरक्षकों की भर्ती, पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी

रायपुर, छत्तीसगढ़। जिला पुलिस बल 345 आरक्षकों की भर्ती करने वाला है। गृह विभाग ने 345 पदों पर आरक्षकों की भर्ती के आदेश जारी किए हैं। 16 अक्टूबर को इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से समस्त जिला पुलिस अधीक्षक (रेलवे सहित) को पत्र लिखा गया है। मुख्यालय की ओर से सातवीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, भिलाई के सेनानी को भी पत्र लिखा गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पत्र के आदेश की प्रति भी

इस पत्र के साथ गृह विभाग की ओर से जारी आदेश की प्रति संलग्न है। 16 अक्टूबर को  जारी आदेश क्रमांक एफ 2-23/2-गृह/ रापुसे/2017 (पार्ट) में जिला पुलिस बल (district police force) में 345 आरक्षक पदों पर भर्ती (recruitment) करने को कहा गया है। यानी छत्तीसगढ़ (cg) पुलिस विभाग में 345 पदों पर सरकारी नौकरी (government jobs) मिलने जा रही है।

आवेदन पत्र में निम्न दस्तावेज संलग्न करें- 
 1.अंकसूचियां,शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
 2.जन्म तिथि हेतु मान्य प्रमाण पत्र
3.छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र
4.रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र

विभागीय विज्ञापन / फॉर्म अप्लाई लिंक

Download Job Notification

आयु सीमा:- 18 – 40 वर्ष (आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है।)

Back to top button
close