रायगढ़ :- आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए दावा आपत्ति कल तक
एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ ग्रामीण अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र पतरापाली पश्चिम, उर्दना पुलिस लाइन उर्दना डिपापारा , धनागार 4, जामपाली ,रेगड़ा एवं बनोरा खैरपाली में सहायिका पद के लिए गत दिवस आवेदन आमंत्रित किए गए थे प्राप्त
आवेदनों की जांच उपरांत प्राविधिक एवं सूची कार्यालय में सूचना पटल पर प्रकाशित किया गया है अगर किसी को कुछ आपत्ति है तो वे एकीकृत बाल विकास प्रयोजना रायगढ़ में जाकर संपर्क कर सकते हैं जिसकी अवधि कल तक है