छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला लॉकडाउन से बिगड़ी अर्थव्यवस्था,नई नियुक्तियों एवं वेतन वृद्धि पर अंकुश… जानिए
रायपुर :- वित्त विभाग की ओर से आदेशजारी किया गया है।राज्य सरकार के वित्त विभाग की ओर से इस संबंध में जारी निर्देश के तहत लोकसेवा आयोग से भरे जाने वाले सीधी भर्ती के रिक्त पदों और अनुकंपा नियुक्ति के पदों को छोड़कर शेष सभी भर्ती के रिक्त पदों को भरने के पहले वित्त विभाग की अनुमति ली जाएगी।
छग विधानसभा में प्रतिवेदक पदों पर भर्ती ,अंतिम तिथि …जल्दी करें आवेदन
जिन पदों के लिए वित्त विभाग से भर्ती की अनुमति प्राप्त हो चुकी है, किन्तु नियुक्ति शेष है उनके लिए भी वित्त विभाग की अनुमति पुन: प्राप्त की जाएगी। ऐसे प्रस्ताव को वित्त विभाग में भेजते समय इन पदों की पूर्ति पर आने वाले वार्षिक वित्तीय भार तथा पदों की पूर्ति की आवश्यकता का औचित्य दर्शाया जाएगा।बताया गया कि अपवाद को छोड़कर राज्य शासन के व्यय पर विदेश यात्राओं पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
यानि कोई भी पद बिना वित्त विभाग के अनुमति से नही भरे जाएगी …
रायगढ़ में लैब टेक्निशियन के पदों पर भर्ती ,नौकरी का सुनहरा मौका,अंतिम तिथि 28 मई 2020