CG Jobs In Chhattisgarh 2025सूरजपुर छत्तीसगढ़

सूरजपुर छत्तीसगढ़ में डाटा एंट्री ऑपरेटर,समन्वयक , सहायक प्रोग्रामर , तकनिकी सहायक , लेखापाल , के रिक्त पदों पर भर्ती

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत जिला पंचायत स्तर पर संविदा समन्वयक ( शिकायत निवारण ) , सहायक प्रोग्रामर , तकनिकी सहायक , लेखापाल , डाटा एंट्री ऑपरेटर , सहायक ग्रेड 3 के रिक्त पदों की पूर्ति किये जाने हेतु विज्ञापन जारी किया जा रहा है ।

 

 Post Name ( पद का नाम ):-‎
1. समन्वयक ( शिकायत निवारण )
2. सहायक प्रोग्रामर
3. तकनीकी सहायक
4. लेखापाल
5. डाटा एन्ट्री आपरेटर
6. सहायक ग्रेड 3

Number Of Post :-‎ ‎   25 पद।

• Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता ):-‎
1. कक्षा 12वीं ( 10 + 2 ) बोर्ड द्वारा उत्तीर्ण । अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें।

2 बी.ई. / बी.टेक . ( सिविल ब्रांच से ) अथवा पॉलीटेक्निक डिप्लोमा सिविल ब्रांच से ) न्यूनतम शैक्षणिक 55 प्रतिशत में बी.काम. कंप्यूटर साइंस,डिप्लोमा एवं

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें।

 Age Limit :–   आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नौकरी स्थान :-‎ ‎   सूरजपुर छत्तीसगढ़

  •  आवेदन करने की तिथि :-‎       06/12/2019
  • आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख  :-‎ ‎   20/12/2019

विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।

Advertisement

ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें

आवेदन करने की प्रक्रिया :-
निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र बंद लिफाफे में , पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जिला पंचायत सूरजपुर के नाम से दिनांक 20/12/19  तक कार्यालयीन दिवस एवं समय पर स्वीकार किये जाएंगे

खादी और ग्रामोद्योग आयोग में भर्तियाँ….आवेदन केसे करे देखिये पूरा डिटेल

ख़ुशी यादव

खुशी यादव, CGJobs24.com ऑनलाइन में असिस्‍टेंट एडिटर हैं। बीते 01 साल से कंप्यूटर ऑपरेटर & असिस्‍टेंट एडिटर में हैं और 01साल से जॉब्स स्कूल -कॉलेज व योजना न्यूज़ को कवर रहे हैं। टेक न्‍यूज, गैजेट रिव्‍यूज, टिप्‍स ट्रिक्‍स, इंडस्‍ट्री स्‍टोरी, इंटरव्‍यू का अनुभव रखते हैं।

Related Articles

Back to top button
close