छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक भर्ती आवेदन करने की अंतिम तिथि:-

आयुक्त महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी नया रायपुर , दिनांक 05.08.2018 के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार निम्नलिखित ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत ग्राम रोजगार सहायक पद पर , संविदा भर्ती की जानी है ।

उक्त पद पर अपनी सेवाएं देने हेतु इच्छुक उम्मीदवारो से31 दिसंबर 2019 तकनिर्धारित प्रपत्र में आवश्यक दस्तावेजो सहित आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है । पूर्ण रूप से भरे गये आवेदन पत्र प्रातः 10.30 से अपरान्ह 06 बजे तक कार्यालय जनपद पंचायत बीजापुर में स्वयं या डाक के माध्यम से जमा किए जा सकते है ।

संस्था का नाम:- जनपद पंचायत बीजापुर छत्तीसगढ़
विज्ञापित पद का नाम:- ग्राम रोजगार सहायक

पदों की संख्या:-  विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।

नौकरी स्थान:- छत्तीसगढ़

General / OBC /ST/SC/PWD_    00/

विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।

आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 30/12/2019

योग्यता:-  सम्बंधित विषय में 10वी / 12वी पास स्नातक पास होना चाहिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
आयु सीमा:- कम से कम 18 वर्ष अधिक से अधिक 40 वर्ष
चयन प्रक्रिया : 
( क ) जनपद पंचायत स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा ग्राम पंचायत वार मेरिट सूची तैयार की जावेगी तथा जिला कार्यक्रम समन्वयक ( कलेक्टर ) के अनुमोदन पश्चात् मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पचायत बीजापुर के द्वारा नियक्ति आदेश जारी किया जावेगा ।
चयन हेतु 100 अंको वाली मेरिट सूची तैयार की जावेगी । न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता में प्राप्त अंकों का अधिभार – 70 प्रतिशत मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा / सर्टिफिकेट ( पीजीजीसीए / डीसीए / आई . टी . आई ) – 15 अंक ।
शासकीय ग्रामीण विकास योजनाओं में कम से कम समान वेतनमान पर कार्य का अनुभव पर – 06 माह के लिए 06 अंक एवं 06 माह से अधिक पर प्रत्येक 06 माह हेतु 01 अंक के आधार पर अधिकतम 15 अंक ।
 ( अथवा ) 
पंचायत सह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के पद पर कम से कम छ : माह का अनुभव पर 15 अंक ।
विज्ञापन का अवलोकन जिले की वेबसाइट www . bijapur . gov . in में भी किया जा सकता है ।
https://www.cgjobs24.com/archives/989
आवेदन कैसे करें:- योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार Bijapur Rojgar Samachar Department को निर्धारित Documents के साथ पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से Last Date के पूर्व Application Submitted करना होगा

Back to top button
close