थल सेना भर्ती रैली कवर्धा:-Thal Sena Bharti Rally Chhattisgarh10 वीं पास भी करें आवेदन

रायपुर केंद्र सरकार (central government job 2020)  छत्तीसगढ़ के युवाओं को सरकारी नौकरी का अच्छा मौका देने जा रही है। भारतीय थल सेना (indian army job rally in kawardha) के अंतर्गत ये नौकरियां दी जा रही हैं। सेना की ये भर्ती रैली जिला मुख्यालय कवर्धा के आउटडोर स्टेडियम में सेना भर्ती कार्यालय ने आदेश जारी कर 16 से 25 अप्रैल तक होने वाले रैली को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक के लिए स्थगित किया है। बहुत जल्द ही स्थिति सामान्य होने पर पुनः नए तिथि घोषित कर दी जाएगी।

भर्ती रैली में छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों के उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा भारतीय थल सेना (indian army job rally in kawardha) में दी जा रही इन नौकरियों में सैनिक सामान्य ड्यूटी (जीडी), सामान्य ड्यूटी (अनुसूचित जनजाति), सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक, नर्सिंग सहायक (वेटनरी), सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर और सैनिक ट्रैड मैन के पद शामिल हैं।

 

पद का नाम- 
सिपाही
नायक
हवलदार
सूबेदार
नायक सूबेदार
सूबेदार मेजर

आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि

सेना भर्ती कार्यालय ने आदेश जारी कर 16 से 25 अप्रैल तक होने वाले रैली को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक के लिए स्थगित किया है। बहुत जल्द ही स्थिति सामान्य होने पर पुनः नए तिथि घोषित कर दी जाएगी।www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन पंजीयन और आवेदन किया जाना आवश्यक है। आवेदक 01 अप्रैल 2020 के बाद इसी वेबसाइट पर अपने ई-मेल पर लॉगइन करके प्रवेश पत्र, भर्ती की तारिख और रैली स्थान का विवरण की जानकारी एवं प्रिन्टआउट ले सकते हैं।

निर्धारित वेतनमान- थल सेना में चयन होने वाले अभ्यर्थियों को पद अनुसार निम्नानुसार वेतनमान भुगतान किया जायेगा-
सिपाही – 21700+5200 एवं दिए जाने वाले सभी भत्ते।
नायक – 25500+5200 एवं दिए जाने वाले सभी भत्ते।
 हवलदार – 29200+5200 एवं दिए जाने वाले सभी भत्ते।
सूबेदार  –  35400 +5200 एवं दिए जाने वाले सभी भत्ते।
नायक सूबेदार – 44900 +5200 एवं दिए जाने वाले सभी भत्ते।
 सूबेदार मेजर  – 47600 +5200 एवं दिए जाने वाले सभी भत्ते।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शैक्षणिक योग्यता

उपरोक्त विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक अर्हता 10वीं, 12वीं और उच्च शिक्षा (सैनिक ट्रैड मैन को छोड़कर), 10वीं और उच्च शिक्षा सैनिक ट्रैड मैन (हाउस कीपर और मेस कीपर को छोड़कर), 8वीं उत्तीर्ण सैनिक ट्रैड मैन (केवल हाउस कीपर और मेस कीपर) रखी गई है। साथ ही अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा साढ़े सत्रह से 21 व 23 रखी गई है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.joinidianarmy.nic.in को विजिट कर सकते हैं।

शारीरिक दक्षता परीक्षा  –
1. 1600मी. दौड़ – 06 मिनट एवं 20 सेकंड तक अधिकतम समय में दौड़ पूर्ण करना अनिवार्य है।
  2.बीम लगाना- कम से कम 7 बीम लगाना अनिवार्य।
3. 9 फ़ीट की गड्ढा कूदना अनिवार्य।
4. बैलेंसिंग बीम पर चलना अनिवार्य

आर्मी भर्ती रैली दिनांक- सेना भर्ती कार्यालय ने आदेश जारी कर 16 से 25 अप्रैल तक होने वाले रैली को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक के लिए स्थगित किया है। बहुत जल्द ही स्थिति सामान्य होने पर पुनः नए तिथि घोषित कर दी जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन/पंजीयन- उक्त रैली में सम्मलित होने वाले अभ्यर्थी भारतीय थल सेना के विभागीय वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि 31 मार्च तक कर सकते है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- सेना भर्ती कार्यालय रायपुर- 07712575212 अथवा 07612600242

अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।  Notification PDF Download

Online apply करें क्लिक 

RRB NTPC 2020 Admit Card – Check Region Wise RRB NTPC Hall Ticket Here

Back to top button
close