CG बोर्ड:- दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2019-20 के टॉपरों को मिलेगा लैपटॉप & सवा लाख का प्रोत्साहन राशि

#रायपुर – दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में इस साल टॉपर करने वाले स्टूडेंट्स को भी #लैपटॉप मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की कार्यपालिका एवं वित्त समिति ने लैपटॉप देने की सहमति दे दी है।

टॉप-10 लिस्ट में शामिल छात्रों को पुराने टॉपरों के समान ही #सवा_लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी। नए साल की शुरुआत में यह राशि दी जा सकती है।

2019-20 बोर्ड की टॉप-10 मेरिट में शामिल छात्रों को इसका फायदा मिलेगा।

RRB Railway Jobs: रेलवें में कुल 4103 पदों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां 10वीं पास युवाओं के लिए बंपर वेकेंसी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) के साल 2018-19 के मेधावियों को लैपटॉप के साथ-साथ एक लाख 25 हजार रुपये एकमुश्त दिया जाएगा। माशिमं की कार्यपालिका समिति ने यह निर्णय लिया है। इन बच्चों को जनवरी में सम्मानित किया जाएगा। इस साल 10वीं में 26 और 12वीं में 29 मिलाकर 55 बच्चों को लैपटॉप और स्कॉलरशिप देंगे।

लिस्ट देखने के लिए यंहा क्लिक करें …

 List pdf

बाकी अन्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति समेत कई वर्ग के बच्चे मिलाकर 70 बच्चे लाभान्वित होंगे। बच्चों को अब पं. दीनदयाल उपाध्याय स्कॉलरशिप छात्र प्रोत्साहन योजना की जगह स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत यह लाभ दिया जाएगा। माशिमं के सचिव प्रो. वीके गोयल ने बताया कि कार्यपालिका समिति की बैठक में बच्चों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया

#CGBSE #Chhattisgarh #toppers #schooltopper #boardexams

Back to top button
close