रेलवे में 1273 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, 10वीं पास जल्द करें अप्लाई

RRB Recruitment: रेलवे में निकले पदों पर आवेदन करने का अच्छा मौका है. वेस्ट सेंट्रल रेलवे (West Central Railway) में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक है. आवेदन की आखिरी तारीख 14 फरवरी है. ऐसे में इच्छुक लोग आखिरी समय का इंतजार न करके अभी अप्लाई कर लें. र्ती कुल 1273 पदों पर होनी है. इन पदों पर 10वीं पास लोग आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले के पास आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए, साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल Notification जरूर चेक करें।

महत्वपूर्ण तारीखें:-  आखिरी तारीख 14 फरवरी है

रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है :

अप्रेंटिस, कुल पद : 1273
(ट्रेड/विषय के अनुसार पदों का विवरण)
डीजल मैकेनिक, पद : 100 (अनारक्षित : 41)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 380 (अनारक्षित : 156)
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), पद : 51 (अनारक्षित : 23)
मशीनिस्ट, पद : 16 (अनारक्षित : 02)
फिटर, पद : 345 (अनारक्षित : 143)
टर्नर, पद : 10 (अनारक्षित : 06)
वायरमैन, पद : 43 (अनारक्षित : 19)


मेसन, पद : 25 (अनारक्षित : 13)
कारपेंटर, पद : 20 (अनारक्षित : 09)
पेंटर, पद : 15 (अनारक्षित : 07)
गार्डनर, पद : 20 (अनारक्षित : 09)
फ्लोरिस्ट एंड लैंडस्केपिंग, पद : 10 (अनारक्षित : 05)
पंप ऑपरेटर-कम-मेकेनिक, पद : 30 (अनारक्षित : 13)
हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट, पद : 15 (अनारक्षित : 07)
इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, पद : 30 (अनारक्षित : 13)
इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्निशियन, पद : 10 (अनारक्षित : 05)
कोपा, पद : 60 (अनारक्षित : 34)
स्टेनोग्राफर (हिन्दी और अंग्रेजी), पद : 30 (अनारक्षित : 13)
बेकर एंड कंफेक्शनर, पद : 06 (अनारक्षित)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

https://www.cgjobs24.com/archives/1444

अप्रेंटिस फूड प्रोडक्शन (सामान्य), पद : 04 (अनारक्षित)
अप्रेंटिस फूड प्रोडक्शन (शाखाहारी), पद : 04 (अनारक्षित)
अप्रेंटिस फूड प्रोडक्शन (कुकिंग), पद : 12 (अनारक्षित : 06)
होटल क्लर्क/रिसेप्शनिस्ट, पद : 02 (अनारक्षित)
डिजिटल फोटोग्राफी, पद : 02 (अनारक्षित)
असिस्टेंट फ्रंट ऑफिस मैनेजर, पद : 02 (अनारक्षित)
कम्प्यूटर नेटवर्किंग टेक्निशियन, पद : 06 (अनारक्षित)
क्रेच मैनेजमेंट असिस्टेंट, पद : 03 (अनारक्षित)
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, पद : 06 (अनारक्षित)
हाउस कीपर, पद : 12 (अनारक्षित : 06)
हेल्थ सेनिटरी इंस्पेक्टर, पद : 02 (अनारक्षित)
डेंटल लैबोरेटरी टेक्निशियन, पद : 02 (अनारक्षित)

उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 साल साल होनी चाहिए. वहीं, उम्मीदवार 24 साल का नहीं होनाचाहिए. उम्र की गणना 08.01.2020 के हिसाब से की जाएगी.

आवेदन फीस  100 रुपये

इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों के चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के
आधार पर किया जाएगा. ये मेरिट लिस्ट 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई
जाएगी.

आवेदन कैसे करें (Application Process)

ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी आवेदन किया जा सकता है.

Railway Apply Online

ऑफिशियल नोटिफिकशन

अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल Notification जरूर चेक करें।

Back to top button
close