दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर की कुल 2745 भर्तियां, देखिए डिटेल…

नई दिल्ली:-  कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सीपीओ भर्ती के तहत दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर (एसआई) और सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर की कुल 2745 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।

एसएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस जारी किया है जिसमें बताया है कि दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर की कुल 211 वैकेंसी है।

पुरुषों के लिए सब इंस्पेक्टर की कुल 132 वैकेंसी है। जबकि महिलाओं के लिए 79 वैकेंसी है। वहीं सीएपीएफ (सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी, आईटीबीसी, सीआईएसएफ) में सब इंस्पेक्टर की 2534 वैकेंसी है। यानी दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ मिलाकर सब-इंस्पेक्टर की कुल 2745 भर्तियां हैं। इनमें पुरुषों के लिए 2365 और महिलाओं के लिए 169 वैकेंसी है।

ssc si recruitment 2019 staff selection commission released ssc cpo si vacancy details in delhi pol

इस परीक्षा में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक जांच और साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा।

कुछ दिनों पहले कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अहम नोटिस जारी कर कहा था कि सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई- एग्जीक्यूटिव) नहीं होगी। आयोग की वेबसाइट पर एक नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी गई थी।

ssc si recruitment 2019 staff selection commission released ssc cpo si vacancy details in delhi pol

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नोटिस में कहा गया था कि SSC CPO भर्ती 2019 के नोटिफिकेशन में पैरा 1.3 को हटाया जाता है।

गृह मंत्रालय ने बताया है कि अब सीआईएसएफ में एएसआई (एग्जीक्यूटिव) की सीधी भर्ती का कोई प्रावधान नहीं है। एसएससी इससे पहले तक सीआईएसएफ में खाली पड़ी सीआईएसएफ की पोस्ट को भरती आई थी। हालांकि अब 2019 से CISF में ASI की पोस्ट सीधी भर्ती के लिए नहीं है।

एसएससी की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें

Notification PDF : —  Click Here 

Application Form Click Here

ssc si recruitment 2019 staff selection commission released ssc cpo si vacancy details in delhi pol

अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखे।

एसएससी ने 17 सितंबर को SSC CPO नोटिफिकेशन जारी किया था। आयोग दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर की भर्ती करवाता है। सब इंस्पेक्टर के साथ साथ आयोग ने सीआईएसफ में एएसाई की भर्ती भी निकाली थी। लेकिन ताजा अपडेट के मुताबिक आयोग सीआईएसएफ में एएसआई की सीधी भर्ती नहीं करवाएगा।

एसएससी की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां पर क्लिक करें

Back to top button
close