सूरजपुर छत्तीसगढ़ में डाटा एंट्री ऑपरेटर,समन्वयक , सहायक प्रोग्रामर , तकनिकी सहायक , लेखापाल , के रिक्त पदों पर भर्ती

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत जिला पंचायत स्तर पर संविदा समन्वयक ( शिकायत निवारण ) , सहायक प्रोग्रामर , तकनिकी सहायक , लेखापाल , डाटा एंट्री ऑपरेटर , सहायक ग्रेड 3 के रिक्त पदों की पूर्ति किये जाने हेतु विज्ञापन जारी किया जा रहा है ।

 

 Post Name ( पद का नाम ):-‎
1. समन्वयक ( शिकायत निवारण )
2. सहायक प्रोग्रामर
3. तकनीकी सहायक
4. लेखापाल
5. डाटा एन्ट्री आपरेटर
6. सहायक ग्रेड 3

Number Of Post :-‎ ‎   25 पद।

• Educational Qualification ( शैक्षणिक योग्यता ):-‎
1. कक्षा 12वीं ( 10 + 2 ) बोर्ड द्वारा उत्तीर्ण । अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें।

2 बी.ई. / बी.टेक . ( सिविल ब्रांच से ) अथवा पॉलीटेक्निक डिप्लोमा सिविल ब्रांच से ) न्यूनतम शैक्षणिक 55 प्रतिशत में बी.काम. कंप्यूटर साइंस,डिप्लोमा एवं

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें।

 Age Limit :–   आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नौकरी स्थान :-‎ ‎   सूरजपुर छत्तीसगढ़

  •  आवेदन करने की तिथि :-‎       06/12/2019
  • आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख  :-‎ ‎   20/12/2019

विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।

Advertisement

ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें

आवेदन करने की प्रक्रिया :-
निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र बंद लिफाफे में , पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जिला पंचायत सूरजपुर के नाम से दिनांक 20/12/19  तक कार्यालयीन दिवस एवं समय पर स्वीकार किये जाएंगे

खादी और ग्रामोद्योग आयोग में भर्तियाँ….आवेदन केसे करे देखिये पूरा डिटेल

Back to top button
close