10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का बड़ा मौका, इस सरकारी महकमे में भर्ती शुरू- अभी करें अप्लाई

कम पढ़े लिखे होने के कारण अगर आपको अच्छी नौकरी नहीं मिल रही है तो टेंशन ना लें. दरअसल सरकार के स्वामित्व वाले नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) में शानदार नौकरी पाने का मौका आया है. नाबार्ड (NABARD) में ग्रुप ‘सी’ के तहत ऑफिस अटेंडेंट के लिए कुल 73 रिक्तियां हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nabard.org के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

धिकारिक नोटीफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार सभी पदों पर 12 जनवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. हालांकि अभी तक परीक्षा की तारीख की जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि परीक्षा की संभावित तारीख फरवरी 2020 बताई गई है

योग्‍यता (Qualification) –

मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था से 10वीं पास होनी चाहिए

https://www.cgjobs24.com/archives/1202

सामान्‍यअपिवईडब्‍ल्‍यूएस – 450 रू

.जा./ ..जा./ पीडब्‍ल्‍यूडी/ दिब्‍यांग  50 रू

आयु सीमा (Age Limit) –   

सामान्‍य – न्‍यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष 

अपिव – – न्‍यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 33 वर्ष

.जा./..जा. – न्‍यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष

नौकरी स्‍थान (Job Location) –

भारत के सभी राज्‍यों में

कहां के लोग आवेदन कर सकते हैं (Where Can People Apply) –

सभी भारतीय  आवेदन कैसे करें (How To Apply) –

ऑनलाइन आवेदन फार्म भर कर,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
https://www.cgjobs24.com/archives/1192

चयन प्रक्रिया (Selection Process) –   लिखित प्रतियोगी परीक्षा के माध्‍यम से

महत्‍वपूर्ण तिथि (Important Date) –

आवदेन करने की प्रारंभिक तिथि – 25 दिसम्‍बर 2019

  • आवदेन करने की अंतिम तिथि – 12 जनवरी 2020

हॉर्डकांपी प्रिंटआउट करने की अंतिम तिथि – 27 जनवरी 2020

प्रारंभिक परिक्षा की तिथि  फरवरी 2020

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए हिमाचल प्रदेश में 1 पद, जम्मू और कश्मीर में 1 पद, कर्नाटक में 3 पद, कर्नाटक (BIRD मंगलुरु) में 2 पद, केरल में 3 पद, महाराष्ट्र (मुंबई) में 23 पद, मेघालय में 1 पद, मिजोरम में 1 पद, नागालैंड में 2 पद, नई दिल्ली में 3 पद, आंध्र प्रदेश में 1 पद, अरुणाचल प्रदेश में 1 पद, छत्तीसगढ़ में 3 पद, गोवा में 1 पद, गुजरात में 3 पद, हरियाणा में 5 पद, ओडिशा में 2 पद, राजस्थान में 4 पद, तेलंगाना में 2 पद, उत्तर प्रदेश में 8 पद, उत्तराखंड में 2 पद और त्रिपुरा में 1 पद भरे जाएंगे.

  • नाबार्ड भर्ती परीक्षा-2020 के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें
  •                                                                                    
  • आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें                                                                           

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरुरी है. हालांकि ग्रेजुएट और उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र नहीं है. इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष (1 दिसंबर 2019 तक) के बीच होनी चाहिए. सभी चयनित उम्मीदवारों को शुरुआती तौर पर 24 हजार रुपये प्रतिमाह का वेतनमान दिया जाएगा.

विभाग का नाम (Name Of Department) –

राष्‍ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक

पद का नाम (Name Of Post) –

ऑफिस अटेंडेंट

पदों की संख्‍या (Number Of Post) – नोटिफिकेशन का अवलोकन करें

वेतन (Salary) – नोटिफिकेशन का अवलोकन करें

महत्‍वपूर्ण लिंक (Important Link) –

Back to top button
close