10वीं/12वी पास सुरक्षा गार्ड भर्ती कार्यालय प्रधान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोंडागांव (छत्तीसगढ़)

प्राचार्य / नोडल अधिकारी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था विश्रामपुरी , जिला – कोण्डागांव ( छ . ग . ) की ओर से कार्यालय संयुक्त संचालक ( प्रशिक्षण ) , औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएं , क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर , जिला – बस्तर ( छ . ग . ) दिनांक 20.02.2020 के द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार कोण्डागांव एवं नारायणपुर जिले में संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएं क्रमशः विश्रामपुरी , , बड़ेराजपुर , केशकाल , फरसगांव , कोण्डागांव , माकड़ी , मर्दापाल , नारायणपुर , एवं महिला नारायणपुर हेतु सुरक्षा गार्ड रखे जाने हैं ,

CG Gram Rojgar Sahayak Recruitment 2020 छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक के पदों में भर्ती हेतु

इस हेतु शासन द्वारा मान्यता प्राप्त सुरक्षा गार्ड एजेंसियों से संस्था के सुरक्षा हेतु मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित की जाती है । निविदा संबंधी विस्तृत जानकारी एवं निविदा प्रपत्र जिला कोण्डागांव की अधिकृत वेबसाईट www.kondagaon.gov.in से डाउनलोड अथवा संस्था कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है ।

निविदा प्रपत्र के साथ रू . 2000 / – का डिमांड ड्राफ्ट , जो प्राचार्य , औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था विश्रामपुरी के पक्ष में देय हो संलग्न करना अनिवार्य है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
अंतिम तिथि – दिनांक 27 . 03 . 2020 समय दोपहर 03:00 बजे तक ।
निविदा जमा करने का स्थान – कार्यालय प्राचार्य , औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था विश्वामपुरी , जिला – कोण्डागांव ( छ . ग . ) 4943471
निविदा खोलने की तिथि एवं समय : दिनांक 27 . 03 . 2020 समय दोपहर 03 . 30 बजे ।
निविदा हेतु फीस का विवरण 
1 . निविदा शुल्क रू . – 2000 ( दो हजार रूपये ) नगद । 2 . अमानत राशि ( ईएमडी ) रू . – 15000 / – ( डिमांड ड्राफट के रूप में )
3 . सिक्युरिटी डिपोजिट – रू . 20000 / – ( फिक्स्ड डिपॉजिट या बैंक गारंटी के रूप में ) औद्योगिक प्रशिक्षण

https://www.cgjobs24.com/women-and-child-development-chhattisgarh-recruitment-2020/

संस्था का नाम जहां सुरक्षा गार्ड की आवश्यकता है : 

1 . शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था विश्रामपुरी ।
2 . शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था केशकाल
3 . शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोण्डागांव
4 . शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था माकड़ी ।
5 . शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बड़ेराजपुर
6 . शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था फरसगांव
7 . शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मर्दापाल
8 . शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नारायणपुर
9 . महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नारायणपुर ।
विज्ञापन देखने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें।

Back to top button
close