एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 29 मार्च…ऐसे करें आवेदन

रायगढ़  न्यूज 11 फरवरी। आदिवासी विकास विभाग रायगढ़ द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छोटे मुड़पार विकासखण्ड खरसिया एवं संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बायसी विकासखण्ड धरमजयगढ़ में कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 29 मार्च 2020 दिन रविवार को प्रात:10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

अनुसूचित जनजाति वर्ग के कक्षा 5 वीं में उत्तीर्ण इच्छुक छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय रायगढ़, आदर्श आवासीय विद्यालय छोटे मुड़पार विकासखण्ड खरसिया एवं

संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बायसी विकासखण्ड धरमजयगढ़ से नि:शुल्क अथवा वेबसाईट से प्राप्त कर दिनांक 4 मार्च 2020 तक कार्यालयीन समय में पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट द्वारा संबंधित आदर्श आवासीय विद्यालय छोटे मुड़पार विकासखण्ड खरसिया एवं संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बायसी विकासखण्ड धरमजयगढ़ में जमा कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आवेदन के साथ 5 वीं में 50 प्रतिशत या अधिक से उत्तीर्ण की अंकसूची, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र व निवास प्रमाण-पत्र की सत्यापित छायाप्रति भी देनी होगी।

शाला प्रमुख द्वारा 4 मार्च 2020 को विद्यार्थी के आवेदन पत्र का परीक्षण कर कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रायगढ़ में जमा करने की तिथि निर्धारित की गई है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के विशेष पिछड़ी जनजाति (कमार, अबुझमाडिय़ा, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर, बैगा, पण्डो तथा भुंजिया)के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

 

विद्यार्थियों के चयन में 5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के दिव्यांग विद्यार्थियों का सीट आरक्षित रहेगा, इसके लिए मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।

रेलवे में 1273 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, 10वीं पास जल्द करें अप्लाई

Back to top button
close