छत्तीसगढ़ में चपरासी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन
Application for recruitment to the post of peon in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग चपरासी भर्ती 2025: छ.ग. शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मंत्रालय के ज्ञापन क्रमांक एफ-1-20/2024/ नौ दिनांक 10.10.2024 के निर्देश एवं प्रावधान के परिपालन में संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधीनस्थ राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर के रिक्त तृतीय श्रेणी अंतर्गत वार्डन (पुरूष) 01 पद, वार्डन (महिला) 01 पद, स्टोरकीपर 01 पद, सहायक ग्रेड-03 के 01 पद एवं चतुर्थ श्रेणी अंतर्गत भृत्य के 02 पद पर एवं मैदानी कार्यालयों के लिए भृत्य के 10 पदों पर संविदा भर्ती
छत्तीसगढ़ में चपरासी के पदों पर भर्ती
जिसके लिए छ.ग. के स्थानीय निवासी पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक 29.11.2024 को सायं 5:00 बजे तक संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर में केवल रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे। दर्शित पद की संविदा आधार पर नियुक्ति नियत चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाना है। रिक्त पद का वर्गवार विस्तृत विवरण निम्नानुसार है:
CG Peon Recruitment 2025
नोट :- उपरोक्त भर्ती के संबंधित विस्तृत जानकारी संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण रायपुर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाकर छ.ग. शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के विभागीय वेबसाईट www.sportsyw.cg.gov.in पर देखी व डाउनलोड की जा सकती है।
आवेदन फॉर्म PDF डाउनलोड करें
विभागीय विज्ञापन «« आवेदन फॉर्म