सेना में भर्ती के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी ख़बर, शारीरिक योग्यता में किए गए बड़े बदलाव

Army Recruitment News :-  आज आपके लिए हम बड़ी खबर ले कर आये हैं जिसके तहत अब भारतीय सेना में भर्ती होने वाले पुरुष उम्मीदवारों को बड़ी राहत प्रदान की गई है। सैनिक पद पर भर्ती होने वाले पुरुष उम्मीदवारों का वजन अब उनकी लंबाई के अनुपात में तय होगा। आइये जानते हैं की कैसे बदलाव करने जा रही है भारतीय सेना ।

अभी तक सेना में सैनिक पद पर भर्ती के लिए ऐसा था ..

दोस्तों हम आपको बता दे की अभी तक सेना में सैनिक पद पर भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों के न्यूनतम वजन की सीमा 50 किलो और अधिकतम 62 किलो तय थी। दरअसल सेना में अभी तक अलग अलग राज्यो की भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार वहाँ के अभ्यर्थियों की लंबाई और वजन तय है। अब नए नियम में लंबाई के साथ अधिकतम वजन की सीमा भी बढ़ेगी।

अब नए नियम में लंबाई के साथ अधिकतम वजन की सीमा भी बढ़ेगी

आपको बता दे की अब सैन्य भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अब पहले से अधिक तंदरुस्त होना पड़ेगा। उनको अब न्यूनतम 50 किलोग्राम वजन की जगह अपनी लंबाई के अनुपात में वजन के मापदंड में सफल होना पड़ेगा। यानि हम कह सकते हैं की कुछ उम्मीदवारो को इसका काफी लाभ होने वाला है औरब कुछ लोगो को इसका अब पहले से ज्यदा अब अपने हेल्थ पर ध्यान देना होगा ताकि वे तंदरुस्त  हो सके अपने लंबाई के अनुपात में वजन के मापदंड में।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chhattisgarh kawardha Army Bharti Rally 2020 आर्मी भर्ती रैली 2020 कवर्धा नई डेट जारी

अब इतना होगा वजन

देश के कुछ ऐसे राज्य जैसे उत्तर प्रदेश जैसे राज्यो में जहां अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम लंबाई 170 सेमी. रखी गई है। उनका न्यूनतम वजन 50 किलोग्राम से बढ़ाकर 52 किलोग्राम रखा गया है। इसमें 17 से 20 साल की आयु वाले अभ्यर्थी का अधिकतम वजन 63.6 किलोग्राम और 20 वर्ष से अधिक आयु वाले अभ्यर्थियों का वजन 66.5 किलोग्राम होगा।

भारतीय तट रक्षक भर्ती Indian Coast Guard Recruitment 2020

Back to top button
close