स्वामी आत्मानंद स्कूल शिक्षक भर्ती 2024

स्वामी आत्मानंदस्कूल शिक्षक भर्ती 2024 : विद्यालयवार रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु निर्धारित आर्हता (योग्यता) रखने वाले इच्छुक एवं पात्र आवेदकों से दिनांक 21/08/2024 से 06/09/2024 की रात्रि 11:59 बजे तक ऑनलाईन आवेदन के वेवसाईट  पर आमंत्रित किये जाते है।

निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा आवेदन केवल ऑनलाईन स्वीकार किये जायेंगे अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे ।

आत्मानंद स्कूलों में कई पदों पर होगी भर्ती

आत्मानंद स्कूलों में सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता, पीटीआइ और असिस्टेंट ग्रेड-3 के पद पर भर्ती होगी। भर्ती मेरिट के आधार पर होगी। लिखित परीक्षा या साक्षात्कार जैसी कोई भी प्रक्रिया नहीं होगी। अलग-अलग पदों के लिए 10, 12वीं, यूजी और पीजी के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट बनेगी। इसके अनुसार चयन होगा।

जैसे व्याख्याता के लिए पीजी का 50 प्रतिशत, यूजी का 30 प्रतिशत और 12वीं के प्राप्तांक का 20 प्रतिशत वेटेज होगा। शिक्षक में ग्रेजुएशन, बारहवीं, दसवीं और सहायक शिक्षक के लिए दसवीं-बारहवीं के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट बनेगी।

शिक्षकों के अभाव में गुजरा पूरा वर्ष

कई स्कूलों में मुख्य विषय के शिक्षक नहीं है। शिक्षकों के अभाव में बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को विषय की तैयारी करने में कठिनाई आई। स्कूल प्रबंधन ने लैब टेक्नीशियन की मदद से अथवा बगल के स्कूल के शिक्षक की मदद लेकर पाठ्यक्रम पूरा किया है। स्कूल प्रबंधन का दावा है कि सरकारी शिक्षक बनने के कारण संविदा में नियुक्त शिक्षकों ने बीच सत्र में छोड़कर चले गए, इस वजह से परेशानी हुई।

रिक्त पदों का विवरण :-संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन

संस्था का नाम स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बिलासपुर (छ.ग.)
पद का नाम शिक्षक
पदों की संख्या 187
कैटेगरी संविदा नौकरी
आवेदन मोड ऑनलाइन
नौकरी स्थान छत्तीसगढ़
अंतिम तिथि 06 सितम्बर 2024

जिनके पद नहीं, उनके लिए भी आए आवेदन

आत्मानंद स्कूल की भर्ती में जिन पदों के लिए वैकेंसी नहीं थी, उनके लिए भी अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस वजह से इन्हें अपात्र किया गया है। एक से अधिक पद के लिए आवेदन करने और अपूर्ण होने की वजह से भी अपात्र घोषित किए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पदनाम संख्या पात्र अपात्र
प्रधान पाठक (प्रा.) 1 91 16
प्रधान पाठक (मी.) 1 145 35
असिस्टेंट ग्रेड तीन 1 34 926
सहायक शिक्षक 31 436 404
सहायक शिक्षक लैब 1 354 79
शिक्षक व्यायाम 1 21 95
शिक्षक गणित 4 165 161
शिक्षक विज्ञान 1 78 72
शिक्षक अंग्रेजी 12 22 106
शिक्षक सा. विज्ञान 7 60 50
व्याख्याता फिजिक्स 3 88 60
व्याख्याता गणित 1 84 83
व्याख्याता कामर्स 7 25 195
कुल- 71 1,603 2,282

       आवेदन की अंतिम  तिथि

उम्मीदवारों से दिनांक 06 सितम्बर 2024 तक ऑफलाइन आवेदन आयोजित किया गया हैं |

आवेदन की प्रारंभिक तिथि 21 अगस्त 2024
आवेदन की अंतिम तिथि 06 सितम्बर 2024

व्यायाम शिक्षक पद हेतु वांछनीय योग्ता ।

  • 1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / मण्डल से अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उतीर्ण ।
  • 2. डी. पी. एड. अथवा बी.पी. एड. सहित स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए ।

सहायक शिक्षक पद हेतु वांछनीय योग्ता ।

  • 1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 45 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा विज्ञान संकाय से उत्तीर्ण एवं डी.एड. / डी.एल.एड. परीक्षा उत्तीर्ण अनिवार्य ।
  • 2. आवेदक को मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल / बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में हाईस्कूल एवं
  • हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
  • 3. T.E.T. / C. TET प्राथमिक स्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला ) पद हेतु वांछनीय योग्ता ।

  • 1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / मण्डल से अंग्रेजी माध्यम में जीव विज्ञान / गणित समूह के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उतीर्ण ।
  • 2. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / मण्डल से अंग्रेजी माध्यम में हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षा उतीर्ण होना अनिवार्य है।
  • ग्रंथपाल पद हेतु वांछनीय योग्ता ।

    • 1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / मण्डल से उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उतीर्ण ।
    • 2. पुस्तकालय योजना का डिग्री / डिप्लोमा प्रमाण पत्र अनिवार्य ।

सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेज :-

सत्यापन के समय आवश्यक प्रमाण पत्रों के मूल एवं छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है :-

  • 1. समस्त शैक्षणिक एवं व्यावसायिक प्रमाण पत्र ।
  • 2. निवास प्रमाण पत्र ।
  • 3. आधार कार्ड
  • 4. आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र या हाई स्कूल अंक सूची) ।
  • 5. पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड / ईपिक कार्ड / ड्रायविंग लायसेंस शासन द्वारा जारी अन्य दस्तावेज)
  • 6. T.E,T./C.TET का प्रमाण पत्र ( आवश्यकतानुसार)
  • 7. दो नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो |

आवेदन कैसे करें?

  • इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाईन आवेदन करना है

Back to top button
close