Bilaspur Railway SECR Apprentice Recruitment 2021 | बिलासपुर रेल्वे मंडल में 432 अप्रेंटिस पदों की निकली भर्ती

Railway SECR Apprentice Recruitment 2021 |दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर में अपरेंटिस के 432 पदों पर भर्ती

Railway SECR Apprentice Recruitment 2021:- दोस्तों आज हम आपके लिए ले कर आये हैं , दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे (SECR) ने ट्रेड अप्रेंटिस के 432 पदों के भर्ती के संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट ले कर अगर आप South East Central Railway Vacancy Recruitment Online Form 2021 के योग्य व इच्छुक हैं तो आप इसके अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं !

https://online.cgjobs24.com/how-to-apply-pm-awas-yojana-and-how-to-check-name-in-list-of-2021/

South East Central Railway Recruitment पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को SECR online Application Form भरना होगा। आवेदन फॉर्म भरने से पहले आप इस जॉब्स संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी ले लेवें जैसे की शैक्षणिक योग्यता ,आयु सीमा ,ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि, चयन प्रक्रिया , ट्रेडों के भर्ती प्रकार व आवेदन फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें इन सभी के बारें में विस्तारित जानकारी आपको निचे मिल जायेगा !

विभाग का नाम :- South East Central Railway (SECR Bilaspur)

पद का नाम :- अप्रेंटिस पद

पदों की संख्या :- 432

JOB LOCATION :- बिलासपुर छत्तीसगढ़

आवेदन कैसे करना है :- ऑनलाइन

वेबसाइट: – https://apprenticeshipindia.org/

महत्वपूर्ण तिथि :-

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 11/09/2020
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 10-10-2021

आवेदन शुल्क :- SECR BILASPUR RECRUITMENT 2021 FEES DETAILS आवेदन फीस (Application Fee) की बात करें तो आपको इसके लिए कोई भी शुल्क जमा नही करना होगा ,आप सभी वर्ग करे लिए आवेदन शुल्क फ्री है !

शैक्षणिक  योग्यता

रेलवे में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को न्यूनतम 10वीं या मैट्रिक पास होना जरूरी है। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई कोर्स भी होना चाहिए। इसके बारें में विस्तार से आपको जानकारी विभागीय विज्ञापन में देखने को मिलेगा !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आयु सीमा :- 

बिलासपुर रेलवे में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होना चाहिए ! The candidate should have completed 15 yrs of age and should NOT have completed 24 yrs of age as on 01.07.2021. The upper age* limit is relaxable by 05 yrs for SC/ST candidates, 03 yrs for OBC and 10 yrs for Ex-serviceman and PWD. The date of birth community wise is furnished below

  • Minimum – 15 Years
  • Maximum – 24 Years

Age Relaxation (Upper Age Limit)-

  • SC/ST – 05 Years
  • OBC – 03 Years

सिलेक्शन कैसे होगा (Selection Procedur:-  10 वीं एवं आईटीआई में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट निर्धारण के माध्यम से होगा। चयनित अभ्यर्थियों को एक साल के लिए अप्रेंटिसशिप पर काम करने का मौका मिलेगा।

आवेदन कैसे भरें :-

इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा ,जिसका लिंक आपको Important Links के निचे मिल जायेगा या आप  Online application through the website: https://apprenticeshipindia.org from 11.09.2021 to 10.10.2021 (till 23.59 hrs ) के बीच कर सकते हैं !

Important Links

Download Notification ||  Registration  | Login

(a) Applications must be submitted online only on the web address https://apprenticeshipindia.org
(b) If a candidate belongs to SC/ST/OBC community, he should upload recent caste certificate issued by
competent authority on the above web portal.
(c) Canvassing in any form shall disqualify the candidate.
(d) No Travelling Allowance/Daily Allowance shall be paid to the candidates.
(e) The candidates will have to upload soft /scanned copy of present passport size color photograph and
scanned signature along with necessary documents pertaining to educational/technical qualification on the
website

Back to top button
close