यूनिवर्सिटी ने जारी की प्राइवेट प्रथमं एवं द्वितीय वर्ष परीक्षा समय सारिणी
प्रिय परीक्षार्थी आपको हम बता दे की अटल बिहारी वाजपेयी विवि में कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच प्राइवेट प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा 22 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक आयोजित होगी , वही 16 सितम्बर से स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा होगी।जिसके लिए विभाग ने सारी तैयारी कर ली है आपको हम बता दे की आपका पेपर आपके अपने घर में होगा इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नही होगी हम आपको इसके बारें में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताने वाले हैं
BU-Time Table अटल बिहारी वाजपेयी विवि में कॉलेज की परीक्षा 16 सितंबर से,घर पर हल करेंगे पेपर
व्हॉट्सएप और ई-मेल पर भेजे जाएंगे प्रश्नपत्र
प्राइवेट प्रथमं एवं द्वितीय वर्ष परीक्षा विश्वविद्यालय ने 22 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक आयोजित होगी , वही 16 सितम्बर से स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा करने का निर्णय लिया है, आपको बता दे की आपका प्रश्नपत्र व्हॉट्सएप और ई-मेल पर आपको मिलेगा। फिर आपको घर में पर्चा हल कर उत्तरपुस्तिका कॉलेज में जमा करना होगा !
Krishi Vigyan Kendra Recruitment कृषि विज्ञान केन्द्र सुकमा में विभिन्न पदों की भर्ती
परीक्षा समय सारिणी कैसे डाउनलोड करें
हम आपको परीक्षा समय सारिणी डाउनलोड करने का डारेक्ट लिंक निचे देने वाले हैं जिसकी हेल्प से आप आसानी से अपना परीक्षा समय सारिणी डाउनलोड कर सकते हैं अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने नियमित, स्वाध्यायी, पूर्व छात्र और पूरक स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा समय सारिणी बुधवार की रात वेबसाइट पर जारी कर दी है। प्रतिदिन चार पालियों में परीक्षा होगी।
महत्वपूर्ण लिंक्स :- BU शैक्षिणक सत्र -2019-20 की परीक्षा की समय-सारणी प्राइवेट प्रथमं एवं द्वितीय वर्ष
pdf EXAM TIME TABLE I जॉब्स वेबसाइट
महत्वपूर्ण बातें –
01 दिनांक 16 सितम्बर से सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से डाॅउनलोड किये जा सकेंगे।
02 उत्तर पुस्तिका तभी प्राप्त हो सकेगी, जब आपके पास वेरीफाइड प्रवेश पत्र हो। प्रवेश पत्र सबसे पहले संबंधित महाविद्यालय में वेरीफाई करा लेवें।
03 PRSU University रायपुर – उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने हेतु निर्धारित तिथि – 17 सितम्बर से 23 सितम्बर तक।
4.आपको आपके कक्षा अनुसार समस्त प्रश्न पत्र के लिये उत्तर पुस्तिका एक साथ ही दिया जावेगा।
5. पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. की अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर की सभी परीक्षायें प्रायः 25 सितम्बर से ही प्रारंभ होने जा रही हैं।
6. उत्तर पुस्तिका प्राप्त करते समय आपको आपके नाम, कक्षा और प्रश्न पत्र संबंधी आवश्यक जानकारियां उसी समय महाविद्यालय में देनी होगी। और उत्तर पुस्तिका प्राप्ति पश्चात हस्ताक्षर आदि फार्मलिटीज पूरी करनी पड़ेंगी।
परीक्षा संबंधी सबसे अहम बातें है, प्रश्न पत्र परीक्षा दिनांक को परीक्षा समय के आधे घण्टे पूर्व आपके ईमेल आईडी, व्हाॅट्सअप नंबर एवं महाविद्यालय के ईमेल आईडी में अपलोड कर दिये जायेंगे।
8. परीक्षा का समय कक्षावार भिन्न हो सकते हैं, प्रायः सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किये गये हैं।
9. परीक्षा दिनांक को आपको तय समय में ही उत्तर पुस्तिका लिख कर परीक्षा समय के 2 घण्टे बाद तक किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र में जमा करनी होगी।
समय सारिणी के अनुसार परीक्षा केंद्रों को प्रश्न पत्र विश्वविद्यालय के वेबसाइट पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी – www.prsu.ac.in और बिलासपुर यूनिवर्सिटी – bilaspuruniversity.ac.in एवं केंद्राध्यक्ष के व्हाट्सएप ईमेल id आदि पर परीक्षा प्रारम्भ के 30 मिनट पहले अपलोड कर दी जाएगी