CBSE ने CTET 2020 आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाई…..
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्ररी एजुकेशन (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के लिए ऑनलाइन अप्लाय करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। जिसके बाद अब इच्छुक उम्मीदवार 2 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। शुक्रवार सीबीएसई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के लिए अब ऑनलाइन आवेदन 2 मार्च 2020 तक किया जा सकेगा।
5 जुलाई को होगी परीक्षा
सीबीएसई की तरफ से 5 जुलाई 2020 को देश के 112 शहरों में 20 भाषाओं में 14वीं सीटेट का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सीबीएसई की ओर से ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेस 24 जनवरी 2020 को शुरू की गई थी, जिसके लिए पहले आखिरी तारीख 24 फरवरी 2020 तय की गई थी। लेकिन सीबीएसई ने अब सीटेट के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 2 मार्च कर दी है। साथ ही सीबीएसई ने बताया कि इसके लिए फीस को 5 मार्च 2020 को दोपहर 3:30 बजे तक जमा की जा सकेगी।
आवेदन फीस
जनरल और ओबीसी | एससी/एसटी/दिव्यांग |
पेपर 1 – 1000 रुपये | पेपर 1 – 500 रुपये |
पेपर 1 और पेपर 2 – 1200 रुपये | पेपर 1 और पेपर 2 – 600 रुपये |
#सीटीईटीजुलाई2020 #CTETJuly2020@PIBHindi @PTI_News @HRDMinistry @DDNewslive @PIB_India @OfficeOfSDhotre @AkashvaniAIR @DrRPNishank pic.twitter.com/ZJJHrP8L4u
— CBSE HQ (@cbseindia29) February 21, 2020
https://www.cgjobs24.com/archives/1498
कौन दे सकते है सीटीईटी की परीक्षा
सीटीईटी की परीक्षा कक्षा पहली से आठवीं के स्कूल शिक्षकों के रूप में उम्मीदवारों की पात्रता का परीक्षण करने के लिए आयोजित की जाती है। जो उम्मीदवार कक्षा पहली से पांचवीं को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पेपर- I लेना होगा। वहीं जो लोग छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें पेपर- II के लिए चुनना होगा। उम्मीदवार दोनों पत्रों के लिए उपस्थित होने का विकल्प भी चुन सकते हैं।
सीटेट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को टीईटी पात्रता प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा, जिसका उपयोग करके उम्मीदवार देशभर के स्कूलों में शिक्षक के रूप में आवेदन कर सकते हैं। सीटीईटी प्रमाण पत्र का सर्टिफिकेट सात साल की अवधि के लिए वेलिड है।