ब्रेकिंग न्यूज़ : छत्तीसगढ़ में कल बंद रहेंगे सभी प्राइवेट स्कूल, जानिए क्यों

CG Pvt School Assn to protest against non-payment of funds

CG Pvt School Assn to protest against non-payment of funds :- क्या आपके भी बच्चे पढ़ते हैं प्राइवेट स्कूलों में तो यह खबर आपके लिए छत्तीसगढ़ के कल सभी निजी स्कूल बंद ( CG All Private Schools Closed) रहेंगे आखिर क्यों आई बताते हैं इसकी कुछ खास वजह और छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा जारी की गई प्रेस पत्र जिसमें लिखा है कि कल छत्तीसगढ़ के सभी प्राइवेट स्कूलों को बंद किया जाएगा।

Latest News on Chhattisgarh Schools Closed

छत्तीसगढ़ में निजी स्कूलों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ के सभी निजी स्कूल बंद रहेंगे। दरअसल, आरटीई की राशि का भुगतान नहीं हुआ है। इन्ही मांगों को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा आंदोलन किया जाएगा। वहीं, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन 21 सितंबर को आंदोलन की तैयारी में भी है।

शिक्षा के अधिकार के तहत सीटों में एडमिशन के बाद भी शासन करोड़ रूपए रोक के रखा है, ऐसे में 21 सितंबर को रायपुर में जंगी प्रदर्शन की तैयारी जा रही है। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन पैसा बढ़ाने, समय पर पैसा जारी करने समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सड़क पर उतरेगा।

[यहाँ देखें] छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अचार संहिता कब लागू होगी? और क्यों लगती है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन बोला- शिक्षा विभाग ने 250 करोड़ रोके

छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि निजी स्कूलों को आरटीई की 250 करोड़ रा​शि नहीं मिली है। विभागीय अधिकारियों को आवेदन दिया, लेकिन वो निराकरण नहीं कर रहे हैं। पैसा समय पर नहीं मिलने से छोटे स्कूलों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा लंबे समय से आरटीई की रा​शि बढ़ाने, क्लेम समय पर देने, निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को शासकीय योजनाओं का फायदा ​मिले, इसकी मांग कर रहे है। लेकिन हर बार आश्वासन के अलावा कुछ नहीं ​मिल रहा। मांग पूरी कराने और प्रदर्शन किया जाएगा।

आरटीई की रा​शि के साथ इन मांगों को मनवाने भी आंदोलन

  1. पिछले 12 वर्षों से आरटीई की राशि में कोई वृद्धि नहीं की गई है। इसी वर्ष से वृद्धि की जाए।
  2. स्कूल बसों की पात्रता अवधि छत्तीसगढ़ में 12 वर्ष है। पात्रता अवधि छत्तीसगढ़ में 15 वर्ष किया जाना चाहिए।
  3. निजी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं को भी सरस्वती साइकिल योजना का लाभ दिया जाए।
  4. आरटीई की क्षतिपूर्ति राशि को स्कूलों को जल्द दिया जाए।
  5. निजी स्कूलों के सभी खातों को पीएफएमएस के अंतर्गत पंजीकृत किया जाए।
  6. गणवेश की राशि 540 रुपए से बढ़कर 2000 की जाए।
  7. निजी स्कूल में अध्ययनरत एसी, एसटी, ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को मिलने वाले प्री मैट्रिक और पोस्ट मीट्रिक छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाई जाए।
  8. निजी स्कूलों के अध्यापकों को स्कूली शिक्षा में भर्ती पर बोनस अंक प्रदान किया जाए। जैसे आत्मानंद के शिक्षकों को किया जाता है।

[सावधान] छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला ,इन लोगो को नहीं मिलेगा अब सरकारी नौकरी

Back to top button
close