Cg Berojgari Bhatta Online Registration 2023 | छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता फार्म कैसे भरें

cg berojgari bhatta online registration 2023,cg berojgari bhatta 2023,cg berojgari bhatta 2023 online apply,cg berojgari bhatta ka online form kaise bhare 2023,cg berojgari bhatta ka online form kaise bhare,cg berojgari bhatta,berojgari bhatta ka online form kaise bhare,cg berojgari bhatta online form kaise bhare,छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे,cg berojgari bhatta form kaise bhare,chhattisgarh berojgari bhatta 2023

CG Berojgari Bhatta Online Registration 2023 :- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश की पढ़े-लिखे युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ किया गया है, जिसके तहत छत्तीसगढ़ के सभी बेरोजगार युवाओं को ₹2500 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा, अगर आप भी 12वीं पास हैं और रोजगार की तलाश में है, अभी तक रोजगार नहीं मिला है, तब आप छत्तीसगढ़ रोजगारी भत्ता योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और पा सकते हैं प्रतिमाह ₹2500 की आर्थिक सहायता राशि, जो कि आपके पढ़ाई लिखाई में काम आएगा।

आगे हम आपको वह छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के बारे में डिटेल जानकारी दिए हैं एक बार आर्टिकल ऑन तक पढ़ते रहें जिसके बाद आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक आपको नीचे हम दिए हैं उसे क्लिक करें। आगे हम आपको Cg Berojgari Bhatta Online Registration 2023 बेरोजगारी भत्ता का फॉर्म कैसे भरें CG? के बारें में बताने वाले हैं !

बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Last date

Chhattisgarh berojgari Bhatta Yojana 2023 में आवेदन करना 1 अप्रैल 2023 से शुरू हो चुका है, और सीजी बेरोजगारी भत्ता आवेदन करने की लास्ट तिथि, अभी निर्धारित नहीं की गई है, आप आज भी आवेदन कर सकते हैं और आने वाले समय में भी आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए प्रमुख शर्तें बस यही है कि, आपका रोजगार पंजीयन 2 साल पुराना होना चाहिए, यानी 2 साल पूरा हो जाना चाहिए आज की डेट में।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • छत्तीसगढ़ का मूल निवासी
  • 01 अप्रैल को आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष
  • 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण हो
  • 01 अप्रैल को 2 वर्ष पुराना रोजगार पंजीयन
  • वार्षिक आय रूपये 2,50,000/- से अधिक न हो
  • एक परिवार से एक ही सदस्य
  • पूर्व और वर्तमान मंत्रीं, विधानसभा सदस्य, महापौर, नगरीय निकाय, जिला पंचायत अध्यक्ष के परिवार
  • शासकीय कर्मचारियों के परिवार के सदस्य (चतुर्थ श्रेणी या ग्रुप-डी के कर्मचारियों को छोड़कर)
  • 10,000 रूपये मासिक या उससे अधिक के पेंशन भोगी के परिवार
  • आयकर दाता परिवार
  • इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, चार्टड एकाउंटेंट आदि पेशेवर के परिवार
  • केवल ऑनलाईन आवेदन
  • रोजगार कार्यालय के पंजीयन क्रमांक
  • मोबाइल नंबर अनिवार्य
  • आधार अगर राशन कार्ड में ना हो तो आधार कार्ड अनिवार्य
  • बैंक खाता जानकारी डी.बी.टी. के लिये
  • कौशल प्रशिक्षण हेतु चॉयस
  • रोजगार पंजीयन कार्ड
  • 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट/प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • फोटो

CG Berojgari bhatta ka online form kaise bhare 2023

  • सबसे पहले Cg Berojgari Bhatta आधिकारिक वेबसाइट https://berojgaribhatta.cg.nic.in/ पर विजिट करें।
  • जिसका लिंक आपको नीचे हम दिए हैं ,उसे क्लिक करें
  • अब आप नया खाता बनाए
  • जिसमें आप अपना मोबाइल नम्बर ,नाम ,ईमेल id,आधार कार्ड नम्बर आदि डाले
  • फिर आप रोजगार कार्यालय के पंजीयन क्रमांक डाले
  • बैंक खाता जानकारी डी.बी.टी. के लिये
  • कौशल प्रशिक्षण हेतु चॉयस
  • साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को उपलोड करें ।

महत्वपूर्ण लिंक :-

https://berojgaribhatta.cg.nic.in/ यँहा क्लिक करें

छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2023 CG Berojgari Bhatta Apply

chhattisgarh ke आवेदकों से बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए www.berojgaribhatta.cg.nic.in में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जायेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। वेबसाइट में आवेदक को सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा।

किसानों का इंतजार हुआ खत्म,छतीसगढ़ धान 2023 का पहला क़िस्त राशि हुआ जारी 

CG Forest Guard Online Form 2023 || छत्तीसगढ़ फारेस्ट गार्ड के 1484 पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि कब है जानिए

Back to top button
close