[ आवेदन फ़ॉर्म Link ]छत्तीसगढ़ कलेक्टर कार्यालय वैकेंसी 2023 : सहायक ग्रेड 03 वाहन चालक , भृत्य और चौकीदार की सीधी भर्ती

CG Collector Office Jobs Bharti 2023

CG Collector Office Jobs Bharti 2023 :- छत्तीसगढ़ वैकेंसी 2023 कार्यालय कलेक्टर जिला नारायणपुर छत्तीसगढ़ में निकली है चतुर्थ श्रेणी के एवं तृतीय श्रेणी के निम्न पदों पर भर्तियां निकली गई है ,अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं, तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़ते रहे और विस्तृत जानकारी के लिए इसका पीडीएफ डाउनलोड करना ना भूलें।

CG Collector Office Recruitment 2023

छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर का पत्र कमांक एफ 13-1/2023 / आ.प्र. / 1-3 नवा रायपुर, दिनांक 03.05.2023 एवं छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर के पत्र कमांक एफ 4-04/2023 / सात-2 नवा रायपुर, अटल नगर, दिनांक 09.05.2023 में दिये गये निर्देशानुसार कार्यालय कलेक्टर, जिला नारायणपुर के राजस्व विभाग में तृतीय श्रेणी सहायक ग्रेड-03, स्टेनोटायपिस्ट, वाहन चालक, चतुर्थ श्रेणी अर्दली, चौकीदार, भृत्य एवं फर्राश के रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती द्वारा किये जाने हेतु निर्धारित योग्यता धारक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय कलेक्टर, जिला नारायणपुर के पते में दिनांक 12 जून 2023, सायं 05:00 बजे तक आमंत्रित किये जाते हैं।

निम्न पदों में होगी भर्ती –

  • सहायक ग्रेड 03
  • स्टेनोटेपिस्ट
  • वाहन चालक
  • अर्दली
  • चौकीदार
  • भृत्य
  • फर्रास

कुल पद :- 32 

बिलासपुर ज़िला आंगनबाड़ी का फॉर्म कैसे भरें? | CG Anganbadi form kaise bhare | last Date 8 june

वाहन चालक पद हेतु अनिवार्य शैक्षणिक एवं तकनीकी अर्हता-

1. मान्यता प्राप्त संस्था से आठवी कक्षा उत्तीर्ण हल्के वाहन चलाने का ड्रायविंग लायसेंस

2 शासकीय संस्था / कार्यालय अथवा शासकीय अनुदान प्राप्त संस्था में वाहन चलाने का न्यूनतम एक पूर्ण वर्ष का अनुभव।

चतुर्थ श्रेणी पद हेतु शैक्षणिक योग्यता:-

( अर्दली, चौकीदार, नृत्य एवं फर्राश)

  • मान्यत प्राप्त संस्था / बोर्ड से कक्षा पांचवी उत्तीर्ण

सहायक ग्रेड- 03 पद हेतु अनिवार्य शैक्षणिक एवं अन्य अर्हता-

1. मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण ।

2. मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री आपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र

3 कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग का 5000 की (Key) डिप्रेशन प्रति घंटा गति होने चाहिये।

4. मान्यता प्राप्त मंडल / संस्था अथवा छत्तीसगढ़ शीघ्रलेखन मुद्रलेखन परीक्षा परिषद से (कम्प्यूटर एवं साफ्टवेयर के माध्यम से) हिन्दी अथवा अंग्रेजी मुद्रलेखन में 5000 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी) का प्रमाण पत्र।

स्टेनोटायपिस्ट पद हेतु अनिवार्य शैक्षणिक एवं अन्य अर्हता-

1.मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण।

2. हिन्दी शीघ्रलेखन में 60 शब्द प्रतिमिनट की गति (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी। मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री आपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र तथा डाटा एन्ट्री की गति 5000 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघंटा (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी। मान्यता प्राप्त मंडल / संस्था अथवा छत्तीसगढ़ शीघ्रलेखन मुद्रलेखन परीक्षा परिषद से (कम्प्यूटर एवं साफ्टवेयर के माध्यम से) हिन्दी अथवा अंग्रेजी मुद्रलेखन में 5000 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी) का प्रमाण पत्र।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कलेक्टर ऑफिस भर्ती 2023 CG वेतनमान :-

परिवीक्षा अवधि- चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति 03 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर की जावेगी।

(क) चयनित अभ्यर्थी को परिवीक्षा अवधि में छ०ग०शासन, वित्त विभाग के वित्त निर्देश 21 / 2020 के अनुसार निम्नानसार स्टायपेण्ड देय होगा।

  • प्रथम वर्ष उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का 70 प्रतिशत –
  • द्वितीय वर्ष उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का 80 प्रतिशत –
  • तृतीय वर्ष उस पद के वेतनमान के न्यूनतम का 90 प्रतिशत

परन्तु परिवीक्षा अवधि में स्टायपेण्ड के साथ अन्य भत्ते कार्यरत अन्य कर्मियों की तरह प्राप्त होगा। (ख) परिवीक्षा अवधि की समाप्ति पर जब वह सेवा या पद पर स्थाई किया जाता है, तब शासकीय सेवक का वेतन, उस सेवा या पद को लागू समयमान का न्यूनतम नियत किया जायेगा।

 आवश्यक दस्तावेज:-

अभ्यर्थी को आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता प्रमाण पत्र, अंकसूची, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र (स्थायी सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र) निवास प्रमाण पत्र, कम्प्यूटर अर्हता का प्रमाण पत्र आवेदन के समय प्रस्तुत करना होगा वाहन चालक पद हेतु हल्के वाहन चलाने का ड्रायविंग लायसेंस एवं शासकीय संस्था / कार्यालय अथवा शासकीय अनुदान प्राप्त संस्था में वाहन चलाने का चलाने का न्यूनतम 01 पूर्ण वर्ष का अनुभव अनिवार्य है केवल कार्यालय / विभाग प्रम द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र मान्य होगा। समस्त दस्तावेज की स्व-प्रमाणित छायाप्रति आवेदन एवं मूल दस्तावेज सत्यापन समय प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा। आवेदक द्वारा अप पत्र में उल्लेखित विवरण अनुसार आयु सत्यापन हेतु शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र / अंक करना अनिवार्य है ।

कलेक्टर ऑफिस भर्ती 2023 CG के लिए आवेदन कैसे करे

  • सबसे पहले आप नीचे दिए गये लिंक से आवेदन पत्र & विभागीय विज्ञापन का PDF डाउनलोड करें
  • सबसे पहले आप विभागीय विज्ञापन का अवलोकन ध्यान पूर्वक करें ।
  • फिर अपनी शैक्षणिक एवं तकनीकी अर्हता के अनुसार पद का चयन करें ,आवेदन फ़ॉर्म को भरें
  • फिर माँगी गई आवश्यक दस्तवजों के साथ ,
  • बताए गये पाते पर स्पीड पोस्ट या कोरियर करा दे ।

सीजी जिला कार्यालय भर्ती महत्वपूर्ण लिंक :-

आवेदन पत्र & विभागीय विज्ञापन का PDF

नोट :- आवेदन कार्यालय में उपस्थित होकर भी जमा किये जा सकेंगे। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। विज्ञापन की विस्तृत विवरण जिले के वेबसाईट www.narayanpur.gov.in में अपलोड एवं जिला नारायणपुर के सूचना पटल पर भी उपलब्ध है।

Optical illusion 99 % लोग फैल : खोजो तो जानें : क्या आप 15 सेकंड में तस्वीर से मछली का चित्र ढूंढ सकते हैं?

छत्तीसगढ़ पशुधन विकास विभाग में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 1786 पदों में बम्पर भर्ती ,देखें मंत्रालय द्वारा जारी रिक्त पदों की सूचि

Back to top button
close