CG Hand Pump Technician Recruitment Chhattisgarh 2023 « हैंडपंप तकनीशियन 188 पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें
छत्तीसगढ़ व्यापम ने हैंडपंप टेक्नीशियन के पदों पर नोटिफिकेशन जारी
Chhattisgarh Hand Pump Technician Bharti 2023 – छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (CG VYAPAM), रायपुर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के अन्तर्गत हैण्डपंप तकनीशियन के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है। छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा छत्तीसगढ़ हैंडपंप टेक्नीशियन भर्ती 2023 के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इस छत्तीसगढ़ हैण्डपंप तकनीशियन भर्ती 2023 ( CG VYAPAM Hand Pump Technician Bharti 2023 ) के तहत कुल 188 रिक्तियां अधिसूचित की गयीं हैं।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि – 25 अगस्त 2023
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – 10.09.2023 (रविवार) रात्रि 11:59 बजे
- त्रुटि सुधार – 11.09.2023 से 13.09.2023 तक
- परीक्षा की तिथि (संभावित) – 24.09.2023 (रविवार)
- परीक्षा का समय :- पूर्वान्ह
- परीक्षा केन्द्र 25.08.2023 (शुक्रवार)
05 संभागीय मुख्यालयों में ।
छत्तीसगढ़ व्यापम हैंडपंप टेक्नीशियन भर्ती
सीजी व्यापम हैंड पंप टेक्नीशियन के 188 पदों पर वैकेंसी है तो विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो, सबसे पहले सीजी व्यापम हैंडपंप टेक्नीशियन रिक्वायरमेंट पीडीएफ जरूर डाउनलोड करें, उसके पश्चात ही आप ऑनलाइन आवेदन करें।
- विभाग का नाम :- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- पद का नाम :- हैण्डपंप तकनीशियन
- पदों की कुल संख्या :- 188 पोस्ट
- आवेदन प्रकिया :- ऑनलाइन
- आधिकारिक साइट :- vyapam.cgstate.gov.in
दोस्तों सीजी व्यापम हैंडपंप टेक्नीशियन के पदों पर जो वैकेंसी आई है उसके लिए शैक्षणिक योग्यता (CGPHED Hand Pump Technician Eligibility Criteria) 12वीं पास एवं आईटीआई होना अनिवार्य है, डीटेल्स जानकारी आपको नोटिफिकेशन पीडीएफ में मिल जाएगा ,डाउनलोड जरूर करें।
Chhattisgarh Hand Pump Technician Age Limit
छत्तीसगढ़ हैंडपंप टेक्नीशियन कि अगर एज क्राइटेरिया की बात करें तो इसके लिए 18 से 40 वर्ष रखी गई है छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए इसके अतिरिक्त आयु में छूट भी प्रदान की गई है। आयु सीमा के बारें में पूरी जानकारी के लिए आप विभागीय पीडीएफ़ ज़रूर देखें !
छत्तीसगढ़ व्यापम हैंड पंप टेक्निशियन एक्जाम फॉर्म फीस
दोस्तों आपको बता रहे हैं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सीजी व्यापम एवं सीजीपीएससी के किसी भी एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म फीस नहीं लिया जाता है इसलिए आप फ्री में आवेदन कर सकते हैं अगर आप छत्तीसगढ़ से बाहर से हैं तब आप का 350 रुपए आवेदन चार्ज लगेगा ।
सीजी हैण्डपंप तकनीशियन के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आप व्यापाम के वेबसाइड पर जाये
- या आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें
- अब Online Application – PHEH23 पर क्लिक करें
- अब अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करें
- अब आप से माँगी गई सभी जानकारी भरें
- अंत में सबमिट करने के बाद CGPHED Hand Pump Technician Online Form का प्रिंट आउट कर ले।
सीजी व्यपाम फॉर्म लिंक
- Vibhagiya Vigyapan – PHEH23
- Vyapam Pariksha Nirdesh – PHEH23
- Syllabus – PHEH23
- Important Instruction – PHEH23
- Instructions to fill the Profile Registration form – PHEH23
- Instructions to fill the Application form – PHEH23
- CG PHEH23 Online Application – PHEH23
महत्वपूर्ण टीप –
• ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि, स्थानीय निवासी आदि सम्बंधी प्रमाण-पत्र नहीं लिए जा रहे हैं। अभ्यर्थी के सभी प्रमाण-पत्र का परीक्षण नियुक्तिकर्ता प्राधिकारी द्वारा नियुक्ति के पूर्व की जाएगी । अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिए व्यापम जवाबदार नहीं होगा । इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व उसका स्वयं का होगा ।
• आवेदन पत्र भरने से पहले विभाग द्वारा जारी विज्ञापन को भली-भाँति पढ़ लेवें, आवश्यक दिशा निर्देशों को अत्यंत सावधानी से पढ़ें तथा सेम्पल फार्म (नमूना आवेदन पत्र ) का अवलोकन करें ।
• भरे हुए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट अवश्य लेकर रखें ।
• अभ्यर्थी अपना स्वयं का फोटो .jpg/.jpeg फार्मेट में स्कैन कर कर फाइल के रूप में रखें । जिसका अधिकतम साइज 60 kb एवं न्यूनतम साइज 40 kb का हो, सेव कर रखें। (फाइल का नाम अल्फान्यूमेरिक में रखें, बीच में अंतराल तथा डॉट का प्रयोग न करें)
साथ ही अभ्यर्थी अपने स्वयं के हस्ताक्षर का फोटो भी स्कैन कर कर एक अलग .jpg/.jpeg फार्मेट में फाइल के रूप में रखे। जिसका अधिकतम साइज 60 kb एवं न्यूनतम साइज 40 kb का हो, सेव कर रखें।
Hand pump technician sarkari naukari avashyak dastavej
अगर आप छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित हैंडपंप टेक्नीशियन सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए निम्न दस्तावेज होना आवश्यक है जैसे की
- 12वीं एवं आईटीआई का अंक सूची
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र एवं
- अन्य आवश्यक दस्तावेज
सीजी व्यपाम हैंडपंप एग्जाम डेट :
छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा सीजी हैंडपंप टेक्नीशियन का एग्जाम आगामी 25 सितंबर 2023 को आयोजित की जाएगी अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए लिंक के माध्यम से जल्दी से जल्दी आवेदन जरूर करें।
सीजी व्यापम हैंड पंप टेक्नीशियन एग्जाम एडमिट कार्ड कब आएगा
छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत निकली छत्तीसगढ़ व्यापम हैंड पंप टेक्नीशियन वैकेंसी के लिए अगर आप आवेदन किए हैं और एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें आपका एडमिट कार्ड 18 सितंबर 2023 के लगभग जारी कर दिया जाएगा जो कि आप सीधे सीजी व्यापम के ऑफिसियल वेबसाइट पर अपने प्रोफाइल पेज को लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हैं इसमें आपको बस अपना मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड डालना होगा और आपके सामने आपका एडमिट कार्ड जारी हो जाएगा।
पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जायेगा
परीक्षा के लगभग 07 से 10 दिन पूर्व एडमिट कार्ड व्यापम की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा । अभ्यर्थी अपनी प्रोफाइल में जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। परीक्षा पश्चात् भी एडमिट कार्ड को संभालकर रखें । काउंसलिंग के समय तथा सर्विस ज्वाइनिंग के समय इसे प्रस्तुत करना होगा। एडमिट कार्ड की द्वितीय प्रति व्यापम द्वारा प्रदाय नहीं किया जावेगा ।
ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार करने की विधि :-
- ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटि को फार्म जमा करने के लिए निर्धारित समय-सीमा के दौरान भी सुधार कर सकते हैं।
- इसके अलावा ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि के पश्चात् भी 03 दिवस का समय दिया जायेगा ।
- OMR उत्तरशीट में परीक्षा दिवस के दिन कोई भी त्रुटि सुधार की सुविधा नहीं दी जाएगी ।
- ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टि / त्रुटि सुधार कर की गई प्रविष्टि के अनुसार ही प्रवेश पत्र जारी किया जावेगा ।
सीजी व्यापाम हेल्प लाइन संबंधी जानकारी :-
ऑनलाइन आवेदन भरने में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर कार्य दिवसों में प्रातः 10:00 से सायं 5:30 बजे ( कार्यालयीन समय) के बीच 0771-2972780 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही अवकाश के दिनों में मोबाइल नंबर 8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं ।
परीक्षा पद्धति एवं मूल्यांकन पद्धति :-
प्रश्नपत्र में वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिए होंगे। जिसके चार विकल्प में से एक विकल्प सही होगा, सही विकल्प पर उत्तरशीट (OMR) में नीले / काले डॉट पेन से गोला को पूर्णतः भरना होगा।
प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित उत्तर दिये गये होंगे। उनमें से एक उत्तर सही तथा तीन उत्तर गलत होंगे। प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर अंकित करने पर नियत अंक दिया जायेगा । गलत उत्तर अथवा एक से अधिक
उत्तर अंकित करने पर (-) ऋणात्मक अंक का प्रावधान होने से एक गलत उत्तर पर नियत अंक का 1/4 अंक काटे जायेंगे। परीक्षार्थी द्वारा जिन प्रश्नों के उत्तर अंकित नहीं किये जायेंगे उनके लिए शून्य (zero) अंक प्रदान किये जायेंगे
नोट :- आशा करता हूं दोस्तों आपको आज की जानकारी अच्छी लगी होगी और आप हमारा पूरा सपोर्ट करेंगे और हमारे साथ व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े रहेंगे।