सीजी आईटीआई जॉब 2021 : ITI पास वाले के लिए रायगढ़ में विभिन्न पदों पर भर्ती
आईटीआई उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिये साक्षात्कार 30 जुलाई को |
सीजी आईटीआई जॉब 2021 :- छत्तीसगढ़ के आईटीआई पास वालो के लिए हम ले कर आये हैं रायगढ़ जिले में होने होने वाली रोजगार मेला के बारें में पूरी जानकारी ,अगर आप आईटीआई पास हैं और CG ITI Raigarh Recruitment 2021 सीजी नौकरी की तलाश में हैं तो आप निम्न पदों के लिए आईटीआई रायगढ़ कॉलेज में होने वाली साक्षात्कार में 30 जुलाई 2021 को भाग ले सकते हैं !
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायगढ़ में 30 जुलाई 2021 को प्रात:10 बजे से रिम्स ग्रुप (इंडस्ट्रियल आपरेशंस एंड मेटेनेंस कंपनी)नागपुर में विभिन्न पदों हेतु व्यवसाय-विद्युतकार, वायरमेन, आरएससी, फिटर, टर्नर, वेल्डर, मोटर मैकेनिक, मशीनिष्ट, डीजल मैकेनिक में सत्र 2018, 2019 एवं 2020 में आईटीआई उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार आयोजित किया गया है।
महत्वपूर्ण तिथि & पता :-
- चयन हेतु साक्षात्कार तिथि :- 30 जुलाई 2021 को प्रात:10 बजे
- पता :- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायगढ़
आवश्यक दस्तावेज़
- सभी मार्कशीट मूल प्रति एवं छायाप्रति
- बायोडाटा
- पैनकार्ड/आधार कार्ड
- ड्रायविंग लायसेंस
- पासपोर्ट साईज 2 फोटो
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार अपनी सभी मार्कशीट की मूल प्रति एवं छायाप्रति, बायोडाटा, पैनकार्ड/आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, पासपोर्ट साईज 2 फोटो एवं स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के साथ रायगढ़ कॉलेज में होने वाली साक्षात्कार में 30 जुलाई 2021 पर उपस्थित हो सकते है।
Cg Job 2021 | छत्तीसगढ़ भर्ती
बेरोजगार अभ्यर्थियों को हम अपने रोजगार वेबसाइट CGjobs24.com के माध्यम से प्रतिदिन नए – नए एवं लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती की जानकारी उपलब्ध कराते है। कृपया उक्त वेबसाइट में विजिट कर CG Jobs, CG Latest Vacancy , CG Sarkari Naukri, CG Government Job , Chhattisgarh Govt Jobs 2021 (40300 Govt Jobs Openings),CGPSC Bharti , CG Vyapam Bharti ,CG Teachers Bharti ,cg govt job vacancy 2021-22, CG Police Bharti , Railway Jobs , Bank Jobs की जानकारी प्रतिदिन प्राप्त कर सकते है।