सीजी कबीरधाम रोजगार मेला 2021 में 300 सुरक्षा गार्ड सहित अन्य 680 पदों की भर्ती | Private Jobs in Chhattisgarh

Cg Jobskind Kabirdham Govt Jobs Recruitment 2021 | Cg Placement Camp Employment Fair 2021 | Janpad Panchayat Kawardha Kawardha Chhattisgarh

कबीरधाम रोजगार मेला 2021:-  Cg Jobskind Kabirdham Govt Jobs Recruitment 2021-22 आज हम आपको छत्तीसगढ़ रोजगार मेला के बारें में बताने वाले हैं जो की आयोजित होने वाला है आगामी 23 मार्च व 24 मार्च को आप इसमें भाग ले कर Private Jobs in Chhattisgarh कर सकते हैं इस बारें में पूरी जानकारी के लिए आप पूरा आर्टिकल जरुर पढ़ लेवें ! Private Jobs in Chhattisgarh Rojgar mela | Recruitment Kabirdham Government of Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ कबीरधाम रोजगार मेला 2021 के बारें में पूरी जानकारी

कबीरधाम रोजगार मेला 2021 के जरिये 300 सुरक्षा गार्ड सहित अन्य 680 पदों की भर्ती के लिए  कबीरधाम जिले के शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवाओं के लिए यंहा आयोजित होगा ,आपको बता दे की इसमें आपको 300 सुरक्षा गार्ड सहित अन्य 680 पदों की भर्ती की जाएगी ! इसके बारें में आप विस्तार से जानकारी के लिए  जिला कौशल विकास प्राधिकरण एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से सम्पर्क क्र सकते हैं ! Recruitment Kabirdham Government of Chhattisgarh

Private Jobs and Vacancies in Chhattisgarh

आपको छत्तीसगढ़ कबीरधाम रोजगार मेला 2021 के माध्यम से Private Jobs मिलेगा किसी भी प्रकार के सरकारी नौकरी नही पर आप को मिलने वाला cg Private Jobs भी बहुत ही अच्छा होगा इसके अतरिक्त आपको इसमें मेला में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण जैसे कम्प्यूटर टैली, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, हार्डवेयर, राजमिस्त्री, प्लंबर, ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रिशियन, सिलाई कढ़ाई आदि व्यवसायों हेतु पंजीयन किया जाएगा।

विभाग संस्था का नाम :– जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कबीरधाम

Cg Jobskind Kabirdham Govt Jobs Recruitment 2021

पदों का नाम :- 

  • पत्रा इंडिया बी.पी.यू सर्विस प्राईवेट लिमिटेड रायपुर में आर.पी.ई.टेनी – 50 पद,
  • टेंगो सिक्युरिटी सर्विस प्राईवेट लिमिटेड रायपुर में सिक्युरिटी गार्ड – 25 पद, सिक्युरिटी सुपरवाइजर के 10 पद,
  • एल.आई.सी.ऑफ इंडिया लालपुर रोड कवर्धा में रूरल कैरियर एजेंट – 25 पद, ऑफिस अस्सिटेंट – 3 पद,
  • एलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर में मार्केटिंग एक्जिक्युटिव – 15 पद, सुपरवाइजर – 10 पद, अस्सिटेंट सुपरवाइजर – 10 पद, सिक्युरिटी गार्ड – 200 पद, एजेंट – 40 पद, फर्नीचर कारिगर – 10 पद, कारपेंटर हेल्पर – 10 पद, फर्नीचर ऑर्टीसन – 40 पद,
  • एसबीआई लाईफ कवर्धा में यूनिट मैनेजर – 20 पद, मैनेजर के 80 पद, सलाहकार – 100 पदों के लिए लिए भर्ती की जाएगी।

कुल पदों की संख्या :- 680 रिक्त पदों पर होगी भर्ती

आवेदन प्रक्रिया:- ऑफलाइन

आवेदन प्रारम्भिक तिथि  & आवेदन अंतिम तिथि ––  23 और 24 मार्च

सीजी रोजगार मेला आयोजन स्थल :- जिला कौशल विकास प्राधिकरण एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा संकल्प परियोजना अंतर्गत 23 मार्च को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक लाईवलीहुड कॉलेज परिसर महराजपुर कवर्धा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नोट :- 24 मार्च को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है । आप इस में भाग ले सकते हैं अगर आप नौकरी के तलाश में हैं तो आपको सीजी वैकेंसी CG Private job in Chhattisgarh में नौकरी मिल जाएगी !

शैक्षणिक योग्यता:- 

प्राइवेट जॉब कवर्धा भर्ती chhatisgarh Private Jobs 2021 के पद पर आवेदन के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से 8 वी,10th,12th pass से कॉलेज पास होनी चाहिए | अनुभवधारी आवेदकों को प्राथमिकता दी जायेगी।

सीजी कबीरधाम रोजगार मेला 2021 में आवेदन कैसे करें :-

Private Jobs in Chhattisgarh Rojgar mela में दोस्तों भाग लेने के लिए आप अपना समस्त शैक्षणिक प्रमाण, जाति, निवास प्रमाण, रोजगार पंजीयन, अनुभव प्रमाण पत्र (आवश्कतानुसार), आधार कार्ड एवं 2 पासपोर्ट साईज फोटो सहित सभी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति सहित उपस्थित हो सकते है।

नोट :– इसके अतरिक्त अन्य जानकारी के लिए आप जिला कौशल विकास प्राधिकरण एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कबीरधाम में सम्पर्क कर सकते हैं या वेबसाइट – https://kawardha.gov.in/hi/ में

CG Mitanin Bharti 2021 ( MPW ) महिला बहुदेशीय कार्यकर्त्ता मितानिन भर्ती | cg me 2021 me mitanin ki bharti

CG Anganwadi jobs 2021| आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भर्ती छत्तीसगढ़ 2021 | छत्तीसगढ़ में सुपरवाइजर की भर्ती | सीजी आंगनबाड़ी का फॉर्म कब निकलेगा? | छ.ग में आंगनबाड़ी भर्ती कब होने वाली है?

छत्तीसगढ़ रोजगार मेला बलौदा बाज़ार में | Cg Jobskind Baloda Bazar Govt Jobs Recruitment 2021 | Baloda Bazar Vacancy 2021

Back to top button
close