छत्तीसगढ़ में स्कूल कॉलेज कब से खुलेंगे ? जानिए

Cg me school kab khulega 2020 :- प्रिय विद्यार्थियों हम आपके कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ आये हैं जो आप अक्सर हम से पूछते रहते हैं की आखिर कब से छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूल  कॉलेज कब खुलेगा ? हम आपको यही सब के बारें में विस्तार से तथ्यों के अनुरूप बताने वाले हैं जो आप के लिए  जानना बहुत जरुरी हैं जिससे आप अपने दोस्तों को बता सके की छत्तीसगढ़ में स्कूल कॉलेज खुलेगा या नहीं  इस लिए पूरा आर्टिकल जरुर पढ़े 

छत्तीसगढ़ में स्कूल कब तक खुलेगा

अब आपको हम बताने वाले हैं की छत्तीसगढ़ में स्कूल कब तक खुलेगा  और कैसे खुलेगा कितना टाइम तक स्कूल में रहना होगा जैसे की आप सब को पता है की मार्च महिना से ही सारें स्कूल कॉलेज राज्य सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है करोना वरयास के बचाव के लिए जो की अब थोडा सा कण्ट्रोल है तो आप का सवाल होगा की छत्तीसगढ़ की स्कूल कॉलेज कब खुलेगी जबकि पुरे देश से लॉकडाउन हटा दिया गया है और मार्केट बाजार भी पहले जैसे खुल रहा है तो छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूल कॉलेज कब खुलेगा आप सब यही जानना चाहते हैं छत्तीसगढ़ की स्कूल कॉलेज  कब खुलेगी

शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मीडिया से जानिए क्या कहा स्कूलों को खोले जाने के लगाए जा रहे कयास पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने विराम लगा दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी स्कूल नहीं खुलेंगे…इसके लिए तैयारी चल रही है, लेकिन अंतिम फैसला स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों से चर्चा के बाद ही लिया जाएगा.

छत्तीसगढ़ के स्कूल कब खुलेगा 2020 में 

आपको हम बता दे की आप का कॉलेज और स्कूल बहुत जल्द आगले माह यानि दिसम्बर 2020 से क्रमवार खुलने जा रहा है सबसे पहले आपका 9th से 12 th  क्लास खुलेगा कैसे खुलेगा हम इसके बारें में प्रमुख शर्ते निचे बताने वाले हैं जो की निम्न है छतीसगढ़

छत्तीसगढ़ में प्राइवेट स्कूल कब खुलेगी 2020

छतीसगढ़ सहित पुरें भारत में सरकारी व प्राइवेट स्कूल दोनों एक साथ खुलेगी भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस बारे में हम बाद नीचे कुछ बिंदुओं पर करने वाले हैं आप देख सकते हैं इन गाइडलाइंस ओं को सभी स्कूलों को पालन करना होगा तभी स्कूल खोल सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्र, टीचर या अन्य कर्मचारियों को स्कूल आने की इजाजत नहीं होगी.
    छात्र और टीचर 6 फीट की दूरी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे.
  •  स्कूल के दरवाज़ों के बाहर थर्मल स्क्रीनिंग होगी ताकि छात्रों और शिक्षकों के तापमान की जांच हो सके.
    कुछ समय के अंतराल पर हाथ धोना, फेस मास्क पहनना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा.
  •  स्कूल में बिना किसी कारण थूकना मना होगा और तबीयत खराब होने पर तुरंत रिपोर्ट करना पड़ेगा.
    असेंबली और खेलकूद से जुड़ी गतिविधियां नही होगी क्योंकि इससे संक्रमण के फैलने का जोखिम होगा.
  •  छात्रों को आपस में नोटबुक, पेन, पेंसिल, रबर, वाटरबॉटल एक दूसरे को लेने-देने की इजाज़त नहीं होगी.
  •  स्कूलों में राज्य हेल्पलाइन नंबरों के अलावा स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के नंबर भी डिस्प्ले होंगे ताकि किसी इमर्जेंसी की स्थिति में उनसे संपर्क किया जा सकें.

छत्तीसगढ़ में स्कूल कब से खुलेगा 2020,आइये जानते हैं

Chhattisgarh Van Vibhag Recruitment 2020 छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती 2020

स्कूल कॉलेज कब से खुलेंगे,स्कूल कब खुलेंगे,कब से खुलेंगे स्कूल कॉलेज,भारत में स्कूल और कॉलेज कब खुलेंगे,राजस्थान में स्कूल कब से खुलेंगे,स्कूल और कॉलेज कब खुलेंगे,स्कूल कब से खुलेंगे 2020,बिहार में स्कूल कब खुलेंगे,स्कूल कब खुलेंगे 2020 में,बिहार में कब खुलेगा स्कूल,राजस्थान में कब खुलेगा स्कूल,स्कूल कब खुलेंगे बताओ,स्कूल कब खुलेंगे 2020,स्कूल कब खुलेंगे बताइए,कॉलेज कब से open honge,यूपी का स्कूल कब खुलेगा,reopning school openning स्कूल कब खुलेंगे,sarkari school कब से open honge

Back to top button
close