CG Mungeli Recruitment 2021: जिला अस्पताल मुंगेली 51 पदों की भर्ती

CG Mungeli Govt Jobs India 2021:-  कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-मुंगेली, (छ.ग.) द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति जिला मुंगेली के अन्तर्गत रिक्त संविदा पदों भर्ती किये जाने हेतु विज्ञप्ति जारी किये गए है CG Mungeli Recruitment 2021 इस हेतु इच्छुक आवेदकों से 15 फरवरी को शाम 5 बजे तक निर्धारित प्रारूप में पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है ।

यदि आप CMHO Mungeli Recruitment 2021  के लिए निर्धारित अर्हताओं को पूरा करते हैं तो अंतिम तिथि या उससे पहले तक CG CMHO Mungeli Govt Jobs 2021 के सोशल वर्कर , काउंसलर, फिजियोथेरेपिस्ट , स्टाफ नर्स , सेकण्ड ए एन एम् , आया बाई , सफाई कर्मचारी,  जूनियर असिस्टेंट सहित विभिन्न 51 पदों पर हो रही है भर्ती के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। साथ ही  इस सरकारी नौकरी के अंतर्गत अन्य सभी विवरण जैसे शैक्षणिक योग्‍यता,आयु सीमा,आवेदन प्रक्रिया,अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी www.CGJOBS24.com के इस पेज में दी गई है। 

जिला-मुंगेली, (छ.ग.) भर्ती 2021 वैकेंसी से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है।

विभाग का नाम:-कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-मुंगेली, (छ.ग.)

आवेदित पद का नाम:-

  • सोशल वर्कर ,
  • काउंसलर,
  • फिजियोथेरेपिस्ट ,
  • स्टाफ नर्स ,
  • सेकण्ड ए एन एम् ,
  • आया बाई ,
  • सफाई कर्मचारी,
  • जूनियर असिस्टेंट सहित विभिन्न 51 पदों पर

कुल पदों की संख्या:- 51 पदों  विभागीय विज्ञापन देखें

आवेदन प्रक्रिया:- ऑफलाइन

नौकरी करने का स्थान:- जिला-मुंगेली, (छ.ग.)

फॉर्म  भरने  की प्रारंभ तिथि:- 31 जनवरी 2021

आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 15 फरवरी 2021

शैक्षणिक योग्यताएं :- 05 पास ,8th pass से लेकर विभिन डिग्री | अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें। 

10वीं पास युवाओं के लिए बैंक में सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर निकली भर्ती Rbi Sucurity Guard Bharti 2021

CG Mungeli Health Department Government Job Recruitment 2021

आयु सीमा (Age Limit & Relaxation)

उम्मीदवार की आयु कम से कम  18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए

चयन प्रक्रिया :-  विभागीय विज्ञापन देखें

वेतनमान :-  8800/- रूपये से लेकर 31500/- रूपये तक का वेतन भुगतान किया जायेगा  |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How to apply Mungeli Health Department Government Job  Application Form 2021 Recruitment 

 

ऐसे करें आवेदन (How to Apply) :–  इन CMHO Mungeli Recruitment 2021 पदों के आवेदन करने के लिए भली भांति से विभाग के जारी दिशा निर्देशों को सही तरह से अध्ययन करने के बाद अपना आवेदन ऑफलाइन कर सकते हैं। दिए गए निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म भरें।

निर्धारित प्रारूप में आवेदन 15 फरवरी 2021 शाम 5 बजे तक कार्यालय जिला स्वास्थ्य समिति मुंगेली (District Health Society, Mungeli C.G.) के नाम से  में पंजीकृत डाक अथवा कार्यालय में उपस्थित होकर जमा कर सकते है।

आवेदन शुल्क – 

CMHO Mungeli Bharti 2021 में  प्रत्येक पद के आवेदन पत्र के साथ निर्धारित आवेदन शुल्क 100/- से 400/- रूपये राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति मुंगेली (District Health Society, Mungeli C.G.) के नाम से जारी डिमाण्ड ड्राफ्ट बनाकर आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा तथा बिना आवेदन शुल्क/डिमांड ड्राफ्ट के आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

cg job vacancy 2021,recruitment 2020,cg govt job vacancy 2021,cg mungeli recruitment,cg job recruitment 2020,mugeli recruitment 2020,rbi je recruitment 2021,rbi new recruitment 2021,rbi 2021 recruitment,igkv raipur recruitment 2021,cg new vacancy 2021,reserve bank of india recruitment 2021,reserve bank of india je recruitment 2021,cg all recruitment,cg job news 2021,cg job vacancy 2021 in hindi,kvs recruitment 2020,nhm recruitment 2020,govt job 2021,teacher recruitment 2020

महत्वपूर्ण लिंक :-    पूरा आवेदन फॉर्म के  लिए निचे क्लिक करें ..

विभागीय विज्ञापन :// आवेदन फॉर्म

आवेदन करने संबंधी सटीक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें।

  • विज्ञापन के साथ आवेदन पत्र का प्रारूप भी उपर दिया गया है दिए गए निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र और अन्य कागज को स्वप्रमाणित करके संलग्न करे और एक लिफाफे में भेजे।
  •  लिफाफे को पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही भेजा जाता है।
  • आवेदन पत्र को  कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-मुंगेली (छ.ग.)  में जमा किये जा सकते है ।आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा किये जा सकेंगे।

10वीं पास के लिए डाक विभाग में निकली 3679 पदों पर भर्तियां, जानें पूरी डिटेल

Cg Patwari Recruitment 2021 छत्तीसगढ़ पटवारी पदों पर सीधी भर्ती

Back to top button
close