छत्तीसगढ़ चपरासी भर्ती 2023: ज़िला आफिस प्यून/चपरासी के पद में संविदा भर्ती हेतु साक्षात्कार 28 अगस्त को

CG peon vacancy 2023 District Office Bemetara छत्तीसगढ़ चपरासी भर्ती 2023 CG Chaprasi Bharti 2023

CG peon vacancy 2023 :- दोस्तों अगर आप भी बेमेतरा जिले से हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो आज हम आपके लाए हैं आफिस प्यून/चपरासी के पदों पर साक्षात्कार तिथि संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट।आईए जानते हैं बेमेतरा जिला में निकली नई वैकेंसी के बारे में पूरी डिटेल के साथ और आपको बताएंगे हम कि आपका

छत्तीसगढ़ चपरासी भर्ती 2023 CG Chaprasi Bharti 2023

बेमेतरा ज़िला नौकरी कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के अंतर्गत एलएडीसीएस कार्यालय हेतु आफिस (CG peon vacancy 2023 District Office Bemetara ) प्यून/चपरासी के रिक्त संविदा पद हेतु आवेदकों का साक्षात्कार 27 अगस्त 2023 को दोपहर 01ः00 बजे से जिला न्यायालय परिसर, बेमेतरा में लिये जाने का निर्णय लिया गया था।

शैक्षिक योग्यता :- भारत में किसी विधि द्वारा स्थापित किसी यूनिवर्सिटी से 08 वीं उत्तीर्ण अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन अवश्य देखें।

आयु सीमा :- उम्मीदवार का न्यूनतम न्यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम आयु 55 साल होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी।

28 अगस्त 2023 को साक्षात्कार बेमेतरा ज़िला आफिस प्यून/चपरासी के लिए

अपरिहार्य कारणों से उक्त साक्षात्कार तिथि में संशोधन करते हुए 28 अगस्त 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से 11ः00 बजे तक तथा दोपहर 02ः00 बजे से 02ः30 बजे के मध्य साक्षात्कार लिये जाने का निर्णय लिया गया है। आवेदकों को परीक्षा तिथि 28 अगस्त 2023 को प्रातः 09ः00 बजे जिला न्यायालय परिसर बेमेतरा में उपस्थित रहना होगा ।

Back to top button
close