सीजी रोजगार मेला में होगी 150 पदों पर फायर ऑफिसर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, इंश्योरेंस एडवाईजर के पदों भर्

छत्तीसगढ़ रोजगार मेला 2022 स्थान तिथि:-  कोरबा  150 पदों में भर्ती के लिए कल रोजगार मेला लगेगा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में आयोजन होगा। फायर ऑफिसर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, इंश्योरेंस एडवाईजर जैसे पदों पर भर्ती होगी।

जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरबा में कल 07 मार्च को रोजगार मेले ( Chhattisgarh Rojgar Mela 2022 – Apply For CG Job Fair 2022 ) का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले के माध्यम से जिले के युवाओं को अपना भविष्य संवारने का सुनहरा मौका मिलेगा।

रोजगार मेले में कुल 07 कंपनियां शामिल हो रही हैं

रोजगार मेले ( Chhattisgarh Placement Camp 2022 ) के माध्यम से सात निजी संस्थानों द्वारा  मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव्ह, टैलीकॉलर, काउंसलर, प्लेसमेंट मैनेजर, फायर एण्ड सेफ्टी फैकक्टी कम्प्यूटर लैब असिस्टेंट, मार्केटिंग सेल्स एक्जीक्यूटिव्ह, कम्प्यूटर ऑपरेटर, लाईब्रेरियन, ऑफिस बॉय, इंश्योरेंस एडवाईजर आदि के लगभग 150 पदों पर भर्ती की जाएगी।

12वीं पास वाले भाग ले सकते हैं

जिले के 12वीं पास, स्नातक तथा स्नात्कोत्तर युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। रोजगार के लिए युवाओं की भर्ती इंटरव्यू-प्लेसमेंट के माध्यम से की जाएगी। रोजगार मेले में कुल 07 कंपनियां शामिल हो रही हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG Placement Camp and Jobs Fair Recruitment 2022

दोस्तों आपको बता दे की  जिला रोजगार अधिकारी जे.पी. खाण्डे ने बताया कि महादेवा कार्स ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा में 03 पदों, सेंट जोसेफ इंटरनेशनल फायर एण्ड सेफ्टी, में 41 पदों, आदित्य बिरला केपिटल कोरबा में दो पदों, तुलसी एजेंसी कोरबा में 05 पदों, एवी बैंक कोरबा ब्रांच में 04 पदों, टाटा मोटर्स कोरबा में 10 पदों, और सोनी मल्टीसर्विसेस कोरबा में 85 रिक्त पदो में भर्ती ंके लिए रोजगार मेला ( CG Placement Camp and Jobs Fair Recruitment ) का आयोजन किया जा रहा है।

कोरबा रोजगार मेला में भाग कैसे लेवें

Whatsapp व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए

जिले के इच्छुक बेरोजगार युवा 07 मार्च को सुबह 11 बजे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरबा में में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए आप रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरबा में कॉल या खुद जा कर सम्पर्क कर सकते हैं , CG Rojgar Panjiyan 2022: Chhattisgarh Rojgar Registration जल्दी आगे भी शेयर करें !

Back to top button
close