Chhattisgarh Rojgar Mela 2022 | छत्तीसगढ़ रोजगार मेला में होगा 2862 पदों पर होगी भर्ती

Jashpur Jila 10th Pass Sarkari Job 2022

Chhattisgarh Rojgar Mela 2022 :- छत्तीसगढ़ रोजगार मेला का आयोजन आगामी 28 दिसंबर को जशपुर के जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में होगा ( जशपुर जिला वैकेंसी 2021-2022 ) जिसमें टोटल 2865 पदों पर भर्ती की जाएगी , छत्तीसगढ़ के ( Jashpur Jila 10th Pass Sarkari Job 2022 ) विभिन्न 18 प्राइवेट कंपनियां में 2865 युवकों की जरूरत है कंपनियों के नाम आप नीचे देख सकते हैं , छत्तीसगढ़ जिलावार प्लेसमेंट कैम्प , हजारों पदों में होगी भर्ती l

अगर आप रोजगार मेला ( सीजी प्लेसमेंट कैंम्प 2021-2022 ) प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने की इच्छुक हैं तो 28 दिसंबर 2021 को प्रातः 11:00 बजे से आप आयोजन स्थल में पहुंच सकते हैं आयोजन स्थल का नाम – पता सहित डीटेल्स जानकारी के लिए आप अंतर आर्टिकल पढ़ें और इसका विभागीय अधिसूचना डाउनलोड करके देखें l

विभाग का नाम :-जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जशपुर
पदों का नाम :-विभिन्न पदों पर
पदों की संख्या :-2862 पदों पर
शैक्षिक योग्यता:-8th pass,10th pass & 12th pass
आयोजन तिथि :-28 दिसंबर 2021 को प्रातः 11:00 बजे से

छत्तीसगढ़ रोजगार मेला में कुल 2862 पदों पर भर्ती

उन्होंने बताया कि पेटीएम कंपनी से 90, रिलायंस जिओ मार्ट से 75, शाही इम्पोर्ट बैंगलोर से 250, यंग ब्रांड अपॉरेल प्राइवेट लिमिटेड कांचीपुरम तमिलनाडु से 1000, एल्गो सायरस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर से 50, लॉजिक्सहंट भिलाई से 12, ए.आईजी. हैदराबाद से 50, एमआर.एफ गुजरात से 200, एस.आई.एस. लिमिटेड से 300, जी. 04 एस सिक्योरिटी से 150,

नेकाफ कंपनी कोरबा से 100, शांति जी.डी इस्पात एण्ड पावर प्राईवेट लिमिटेड से 220, आनंद बुक इन्टरनेशनल रायपुर से 70, जिंदल एजूकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी रायगढ़ से 70, फ्यूचर सेप सोशल एजूकेशन सोसायटी रायपुर से 80, एस.बी.आई. लाईफ जशपुर से 20 एवं फ्यूजन माइक्रो लिमिटेड रायपुर से 25 पद के लिए कैम्प Chhattisgarh Rojgar Mela 2022 – Apply For CG Job Fair 2022 आयोजित की जाएगी।

छत्तीसगढ़ ट्रैफिक पुलिस भर्ती 2021-22 कब शुरू होगा | Chhattisgarh Traffic Police Vaicancy notification

प्लेसमेंट कैंप में चयन के बाद कितना वेतनमान मिलेगा

उपयुक्त पदों में CG Placement Camp and Jobs Fair Recruitment चयनित उम्मीदवारों को 7000 से लेकर ₹15000 तक का वेतन दिया जाएगा वेतन संबंधित डिटेल जानकारी आपको आयोजन स्थल पर मिल जाएगी रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपना समस्त मूल दस्तावेज के साथ रोजगार मेला ( सीजी प्लेसमेंट कैंम्प 2021-2022 ) में उपस्थित हुए और साक्षरता में भाग ले l

सीजी रोजगार मेला आयोजन स्थल 

जिला स्वरोजगार एवं रोजगार मार्गदर्शन केंद्र जसपुर के वरिष्ठ कम्युनिटी हॉल में 28 दिसंबर 2021 को विशाल रोजगार मेला का आयोजन रखा गया है आप अपने समस्त मूल दस्तावेज के साथ प्लेसमेंट कैंप छत्तीसगढ़ जशपुर में शामिल हो सकते हैं l

नोट :- छत्तीसगढ़ रोजगार मेला प्लेसमेंट कैंप जसपुर संबंधित डीटेल्स जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए विभाग की अधिसूचना या जिले के वेबसाइट या हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं जिस पर आपको सभी जानकारियां मिल जाएगी l छत्तीसगढ़ के सभी रोजगार समाचार योजना समाचार सहित अन्य जानकारियों के लिए आप होम बटन पर क्लिक कर सकते हैं l

आशा करता हूं दोस्तों छत्तीसगढ़ जॉब अलर्ट रोजगार मेला 2021-2022 Cg Job Placement Camp-district wise ! cg placement camp 2022  संबंधित डीटेल्स जानकारी आपको हमारे पोस्ट से मिली होगी और हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं l

Back to top button
close