CG Police Bharti 2020-21 Physical Test Time Table Admit card छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती

CG Police Bharti 2020 :- प्रिया दोस्तों आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस परीक्षा भर्ती CG Police Admit Card 2020 बहुत जल्द शुरू होने वाला है जिसके संबंधित हम आपको पूरा डीटेल्स जानकारी देने का प्रयास करेंगे कि आखिर आपका परीक्षा किस तिथि से स्टार्ट होगा और कब तक चलेगा और शारिक परीक्षा पुलिस भर्ती में क्या-क्या होता है और किस में कितने नंबर मिलता है इन सभी सवालों का जवाब हम इस आर्टिकल में देने का प्रयास करेंगे इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप पूरा आर्टिकल जरूर पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें

CG Police Def Constable Admit Card 2020-21

जिस समाचार का आप बहुत दिनों से इंतजार कर रहे थे वह आप आज आपके सामने हैं जी हां दोस्तों आपका छत्तीसगढ़ पुलिस परीक्षा का शारीरिक परीक्षा  बहुत जल्द 4 जनवरी से स्टार्ट होने वाला है जिसके बारे में डिटेल जानकारी अब नीचे देख सकते हैं

cg police physical test-2020 जिसे पुनः शुरू करते हुए आगामी 4 जनवरी से शारीरिक दक्षता परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया है तथा 20 फरवरी 2021 तक चयन सूची जारी करने का समय निर्धारित किया गया है।

अम्बिकापुर  : जिला पुलिस बल आरक्षक शारीरिक दक्षता परीक्षा 4 से 12 जनवरी तक 

जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन प्रक्रिया वर्ष 2017 का शारीरिक दक्षता परीक्षा 4 से 12 जनवरी 2021 तक राजीव गांधी शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर के ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन प्रक्रिया वर्ष 2017 में सरगुजा रेंज अभ्यर्थी शामिल होंगे।

न्यूज़ सोर्स :- छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क

हाई कोर्ट ने दिया था निर्देश:-   छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती 

गौरतलब है कि बिलासपुर हाई कोर्ट द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग को भर्ती के संबंध में आदेश जारी किया गया था. इसमें कहा गया था कि दिसंबर 2017 में विज्ञापित आरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीद्वारों का संशोधित भर्ती नियम के तहत प्रावधानित् पांच इवेंटस में यथासंभव आरएफआईडी का प्रयोग करते हुए 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद तथा गोला फेंक में शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) की जाए और 90 दिन के भीतर चयन सूची जारी की जाए.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG पुलिस फिजिकल टेस्ट कैसे होगी ?

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस परीक्षा भर्ती का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार से आपका शारीरिक दक्षता परीक्षा निम्न  कार्यक्रम अनुसार संपन्न किया जाएगा

CG Police 2017-2020-21 Physical Test Details Pdf

शारीरिक दक्षता परीक्षा के तहत निम्नानुसार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

  • 100 और 800 मीटर दौड़,
  • लंबी कूद,
  • उंची कूद तथा
  • गोला फेंक

CG Police DEF Physical Test details 2020-21

CG पुलिस फिजिकल टेस्ट के प्रत्येक इवेंट कितने नंबर के होंगे ?

01. लम्बी कूद – 20 अंक
02. उंची कूद – 20 अंक
03. गोला फेंक – 20 अंक
04. 100 मीटर दौड़ – 20 अंक
05. 800 मीटर दौड़ – 20 अंक

cg police vacancy 2020-21

  • रायपुर रेंज – रायपुर रेंज के कुल 11 हजार 672 अभ्यर्थियों के लिए 4 जनवरी 2021 से 3 फरवरी 2021 तक
  • दुर्ग रेंज – दुर्ग रेंज के 21 हजार 140 अभ्यर्थियों के लिए 4 जनवरी से 6 फरवरी तक,
  • बिलासपुर रेंज – बिलासपुर रेंज के 5 हजार 649 अभ्यर्थियों के लिए 4 जनवरी से 16 जनवरी तक,
  • सरगुजा रेंज – सरगुजा रेंज के 3 हजार 588 अभ्यर्थियों के लिए 4 से 12 जनवरी तक और
  • बस्तर रेंज – बस्तर रेंज के 6 हजार 710 अभ्यर्थियों के लिए 4 जनवरी से 19 जनवरी 2021 तक

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स :- CG Police Admit Card 2020

विभागीय वेबसाइट 

नोट:-  आप इसके बारें में पूरी जानकारी या छत्तीसगढ़ में निकालने वाली सभी jobs News के लिए आप हमारें व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ सकते हैं , जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा आप निचे दिए गये फोटो को एक बार क्लिक करें जुड़ने के लिए 

https://chat.whatsapp.com/FHPd3AZeOOBE3MJvEeB5Jl

cg police bharti 2020,cg police physical test,cg police bharti physical test,cg police,cg police physical,cg police vacancy 2020,jila bal police bharti 2020,cg police latest update cg police bharti 2020,cg police def physical 2020,cg police physical training,cg jila police bal bharti 2020,cg police def bharti 2020,cg police def physical test,cg police bharti 2020 new update,cg police physical test update,cg police new vacancy 2020,cg police bharti,cg police new update,cg police physical 2020

Back to top button
close