सीजी रोज़गार मेला 2023- महिलाओं के लिए गोल्डन चांस, 146 पदों पर भर्तियां,देखें डिटेल

छत्तीसगढ़ रोजगार योजना, मेला, पंजीयन 2023:-  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में महिलाओं के लिए 146 पदों पर प्लेसमेंट कैंप (रोजगार मेल 2023 )का आयोजन 30 जनवरी2023 को किया जाना है, जिसमें आप भी भाग ले सकते हैं ,और पा सकते हैं बेहतरीन प्राइवेट सेक्टर में वैकेंसी आइए जानते हैं की कैसे प्लेसमेंट कैंप में भाग ले सकते हैं ,और इसके लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या लगेगा l

दुर्ग जिले में आज मेगा रोजगार मेले का आयोजन

वूमन स्पेसिफिक जॉब फेयर (महिलाओं हेतु विशेष) प्लेसमेंट कैंप का आयोजन दिनांक 30 जनवरी को स्थान जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में समय – प्रातः 11ः00 बजे से किया जाएगा। जिसमें विनायक जॉब कन्सल्टेंट, रायपुर एवं फाइंड दक्ष, भिलाई के द्वारा कुल 146 रिक्त पदो के लिए नियुक्तिः की जायेगी।

इन पदों पर ,होगी भर्तियाँ देखिए 

कम्प्यूटर ऑपरेटर (10), बैंक ऑफिस एक्जीक्यूटिव (05), फ्रंट ऑफिस एडमिन (01), सेल्स एक्जीक्यूटिव (12), ऑपरेशन एक्जीक्यूटिव (02), एच. आर. एक्जीक्यूटिव (02), काउंटर सेल्स (11), स्टॉफ नर्स (05), एकाउंटेंट (02) के पद रिक्त है। इसी प्रकार फिल्ड एक्जीक्यूटिव (10), सर्विस इंजिनियर (02), सेल्स मैनेजर (02), सेल्स कोआर्डिनेटर (08), मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव (10), एसोसिएशन कोआर्डिनेटर (01), ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन (05) के पद रिक्त है। डाटा एंट्री ऑपरेटर (05), टेलिकॉलर (01),

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एच. आर. ऑफिसर (01), पर्सनल असिस्टेंट (01), आई.टी. एक्जीक्यूटिव (02), टेली ऑपरेटर (01), एस.ए.पी. कन्सल्टेंट (01), एकाउंट असिस्टेंट (03) के पद रिक्त है। इसी प्रकार एकाउंट मैनेजर (01), सिक्योरिटी गार्ड (02), टेलिकॉलर एक्जीक्यूटिव (04), बैक ऑफिस असिस्टेंट (05), फ्रंट ऑफिस एक्जीक्यूटिव (06), लेरेवल डेवलपर (10), एच. आर. एक्जीक्यूटिव (02), टेलिकॉलर (13) के पद रिक्त है।

सीजी रोज़गार मेला में कैसे भाग लेवे ,जानिए 

दोस्तों इस रोजगार मेला में आपको भाग लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज के साथ 30 जनवरी को जिला रोजगार एवं आरक्षण केंद्र दुर्ग में जाकर शामिल होना होगा इंटरव्यू में l छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड समस्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति एवं 2 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में उपस्थित हो सकते हैं।

नोट :- अपने जिले में आयोजित होने वाली रोजगार मेला के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन जरूर करें जिसका लिंक आपको इसी पोस्ट पर मिल जाएगा l

Back to top button
close