सीजी व्यापम टीचर रिजल्ट हुआ जारी, छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम कैसे चेक करें

CG Vyapam Teacher Result released

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा उप संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय के पत्र क्रमांक / स्था. 02 / विज्ञापन / सीधी भर्ती / 2023 / 154/ नवा रायपुर, दिनांक 04.05.2023 द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग), सहायक शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग) एवं व्याख्याता (वाणिज्य, गणित, भौतिकी) भर्ती परीक्षा 2023 (SEAT23) का आयोजन दिनांक 10, 11 एवं 12 जून 2023 को किया गया था।

CG Vyapam Teacher Result released

व्याख्याता (वाणिज्य, गणित, भौतिकी) शिक्षक एवं सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के मॉडल उत्तर व्यापम के वेबसाइट पर प्रदर्शित किये गये थे एवं दावा / आपत्ति आमंत्रित की गई थी तिथियों का वर्णन निम्नानुसार है –

नई वेबसाइट से चेक करें अपना रिजल्ट

व्यापम ने आज देर रात शिक्षक भर्ती के नतीजे घोषित कर दिए। मगर अत्यधिक लोड के कारण वेबसाइट ओपन नही हुआ। अभ्यर्थी काफी समय तक परेशान होते रहे। करीब डेढ़ घंटा तक साइट नही खुली तो व्यापम ने आनन फानन में रात में ही नई वेबसाइट बनाई। व्यापम के चेयरमैन आलोक शुक्ला ने रात में संक्षिप्त प्रेस नोट जारी किया। उसके अनुसार व्यापम ने आज सहायक शिक्षक, शिक्षक, एवं व्याख्याता की भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं, परिणाम देखने के लिए व्यापम ने एक नई वेबसाइट बनाई है,जिसका URLहै

https://vyapam.cgstate.gov.in/result/result.html

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती के मेरिट लिस्ट और रिजल्ट जारी, देखे

संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय का पत्र क्रमांक / शि.सी.म. / अतिथि शिक्षक / 2023 / 250 / नवा रायपुर, दिनांक 30.06.2023 के अनुसार अतिथि शिक्षकों हेतु बोनस अंक विभाग द्वारा प्रदान किये गये हैं। व्यापम द्वारा ली गई लिखित परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों में अतिथि शिक्षकों के बोनस अंक जोड़ कर परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है। परीक्षा के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम दिनांक 02.07.2023 को घोषित कर दिया गया है।

परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची में प्रदर्शित अभ्यर्थियों का विवरण दिनांक 01.07.2023 प्रातः 9:30 बजे तक व्यापम प्रोफाइल में उपलब्ध जानकारी अनुसार है ।

अभ्यर्थी संपूर्ण परीक्षा परिणाम व्यापम के वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पर

देख सकते है और अपना परिणाम अपनी प्रोफाईल में लॉगिन कर देख सकते हैं।

CG VYAPAM छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका भर्ती परीक्षा 2023 कब आयोजित होगा

Back to top button
close