CG Board Supplementary Exams Form 2020 10वीं-12वीं पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के रिजल्ट एवं पूरक परीक्षा

CG Board Supplementary Exams Form 2020

छत्तीसगढ़ बोर्ड के तहत दसवीं-बारहवीं पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना के नतीजे कब आएगा आइये जानते हैं ,वैसे तो छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट आये हुए काफी दिन हो गया न और पूरक का पेपर कब होगा कैसा होगा ये अवि तक फिक्स नही हुआ इस बारें में हम आपको इनफार्मेशन कुछ बताने वाले हैं आगे इस आर्टिकल में …

CGBSE 10th 12th Supplementary Time Table 2020 छतीसगढ़ बोर्ड पूरक परीक्षा फॉर्म 24 अक्टूबर 2020 से

शिक्षाविदों का कहना है कि कई छात्रों ने एक साथ दो कापियों के लिए आवेदन किया है। इस तरह से करीब 50 हजार से अधिक कॉपियों दोबारा मूल्यांकन होगा।  इस लिए अवि थोडा सा लेट हो रहा हैं कापी के चेकिंग मे और इसका रिजल्ट जल्द यानि आगले माह पूरक पेपर के पहले आ जायेगा

 मूल्यांकन शुरू, 23 हजार आवेदन आए

इस कारण से कई कापियों में मिले नंबरों की दोबारा जांच की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल के अफसरों ने बताया कि रीवैल व रीटोटलिंग के तहत मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।और जल्द ही इसका रिजल्ट आपको देखेने को मिलेगा जिसके बारें में जानकारी हम आपको व्हाट्सप के म्मधय्म से देंगे या आप हमरें में वेबसाइट में विजित कर के भी देख सकते हैं अपना रिजल्ट

कोरोना वायरस की वजह से थोड़ी परेशानी

लेकिन संभावना है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड के तहत दसवीं-बारहवीं पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना के नतीजे नतीजे अगले महीने तक आ जाएंगे। आपको बता दे की इस बार करीब 50 हजार से अधिक कॉपियों दोबारा मूल्यांकन होगा।इस बार  बोर्ड एग्जाम में 90 प्रतिशत और उससे अधिक नंबर पाने वाले छात्रों की संख्या भी करीब चार हजार तक रही। हम आगे बात करेंगे की आपकी पूरक परीक्षा कब होगी और आवेदन कब से शुरू होगा इस बारें में हम चर्चा आगे करते हैं

छत्तीसगढ़ कृषि विज्ञान केन्द्र में कार्यक्रम सहायक, सहायक ग्रेड ,वाहन चालक आदि विभिन्न पदों की भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पूरक परीक्षा कब होगी और कैसे होगी 

 

आपको बता दे की छत्तीसगढ़ बोर्ड के तहत दसवीं-बारहवीं के रिजल्ट में 60 हजार छात्रों को पूरक मिला है। कोई  १ या कोई 05 नंबर से फ़ैल हुआ है ऐसे में वो सब छात्र अब पूरक पेपर के लिए आवेदन करेंगे और इसका इतजार बहुत दिनों से कर रहे हैं हम आपको बता दे की माशिमं के अफसरों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। अभी परीक्षा का आयोजन मुश्किल है। वहीं दूसरी ओर अगस्त तक स्कूल बंद है। इसलिए पूरक परीक्षा के संबंध में अगले महीने निर्णय लिया जाएगा। संभव होगा तो अगले महीने से ही परीक्षा के लिए आवेदन भी शुरू होगा।

जैसे ही आपका पूरक पेपर का टाइम टेबल आएगा हम आपको आवगत करा देंगे इसलिए चाहे तो आप हमारें वव्हाट्सप ग्रुप से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक झाम आपको निचे दे देंगे 

https://chat.whatsapp.com/FHPd3AZeOOBE3MJvEeB5Jl

 अधिकारियों के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दिक्कत हो रही है। 10वीं में 25 हजार 487 और 12वीं 34 हजार 880 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है।

CG Board Supplementary Exams Form 2020

जैसे ही हम को जानकारी मिलेगा CG Board Supplementary Exams Form 2020 का हम आपको इसकी जानकारी दे देंगे और आप इसका ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन दे सकते हैं आपको बता दे की अवि इसके बारें में कोई जानकारी नही मिली हैं छत्तीसगढ़ बोर्ड के तहत दसवीं-बारहवीं का पूरक 10वीं में 25 हजार 487 और 12वीं 34 हजार 880 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है।  इस्केव बारें ,में अधिक जानकारी के लिए आप अपने स्कूल के सर  लोगो  से भी सम्पर्क कर सकते हैं …

SSB Recruitment 2020 सशस्त्र सीमा बल भर्ती 1541 कॉन्सटेबल पदों के लिए आवेदन शुरू

Back to top button
close