छत्तीसगढ़ कॉलेजों में दाखिले की पहली लिस्ट जारी, डिग्री गर्ल्स से लेकर साइंस कॉलेज में ये रहा कटऑफ

Chhattisgarh Admission Merit List(First Year) 2020

प्रत्येक कॉलेज बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए समेत अन्य के लिए विषयवार छत्तीसगढ़ कॉलेजों में दाखिले की पहली लिस्ट जारी । इसके अनुसार एडमिशन होगा। अफसरों का कहना है कि मेरिट के अनुसार जिन्हें सीट मिलेगी उन्हें संबंधित सीट पर प्रवेश के लिए सप्ताहभर का समय दिया है  Merit List –Pt. Ravishankar Shukla University…इसके अनुसार आइये हम बात करेंगे आगे कहा कहा का सीट का लिस्ट अवि निकला है

आपको बता दू अवि खाली छत्तीसगढ़ में  पं. रविशंकर शुक्ल विवि ने मंगलवार को लगभग 100 शासकीय और प्राइवेट कॉलेजों के दाखिले की सूची संबंधित कॉलेज को जारी कर दी है। इससे प्रथम वर्ष में दाखिला पाने के लिए छात्र और अभिभावक सुबह से ही कॉलेजों में कटऑफ देखने पहुंच गए।  साइंस कॉलेज, डिग्री गर्ल्स कॉलेज, छत्तीसगढ़ कॉलेज, दुर्गा कॉलेज में दाखिला पाने के लिए छात्रों को कड़ी मशक्कत करनी होगी।

आइये जानते हैं आखिर इस साल का कट ऑफ कितना गया है ,ये शुरुवाती कट ऑफ इसके बाद और भी लिस्ट निकले गया जिसके बारें में जानकारी हम आपको अगला आर्टिकल में देंगे ….

SSB Recruitment 2020 सशस्त्र सीमा बल भर्ती 1541 कॉन्सटेबल पदों के लिए आवेदन शुरू

Chhattisgarh Admission Merit List(First Year) 2020

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के अंतर्गत आने वाले कुछ महत्वपूर्ण कालेजों के कटक के बारे में जानकारी आपको नीचे दी जा रही है यह केवल पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर से संबंध कॉलेजों का कटऑफ है अन्य कालेजों यूनिवर्सिटी का कटऑफ जानने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं ताकि आपको सही समय पर सही जानकारी मिल सके

रायपुर के  देवेंद्रनगर कॉलेज में कॉमर्स का कटऑफ 85,

डिग्री गर्ल्स कॉलेज में साइंस (मैथ्स) का कटऑफ 85.6, कॉमर्स 84.4 गया है।

साइंस कॉलेज में साइंस का कटऑफ 83 फीसद गया है।

छत्तीसगढ़ कॉलेज में कॉमर्स का कटऑफ 85, बीए का 75,

दुर्गा कॉलेज में ओवरऑल 60 फीसद कटऑफ गया है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिलासपुर रेलवे में 432 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती,बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, ऐसे होगा चयन

अनिवार्य होगा…ये नियम …

दाखिले की प्रक्रिया का इंतजार कर रहे छात्रों को कुछ नियम को इस साल मानना ही होगा जैसे की दाखिले  के लिए कॉलेज में आने के टाइम आपको मास्क पहनकर आना होगा अनिवार्य होगा नही तो आपको को कॉलेज में प्रवेश नही करने देंगे और न ही आगे की प्रकिया में भाग लेने देंगे इसलिए आप अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर ही आना साथ ही सभी कॉलेजों में सैनिटाइजर, थर्मल इंप्रेस, शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए सिर्फ एक बार में पांच छात्रों को दाखिले की प्रक्रिया के समय अंदर लिया जाएगा।

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स :-

विभागीय वेबसाइट MERIT LIST

नोट :- दोस्तों मेरिट में अपना नाम चेक करने के लिए आप रायपुर के उन सभी  में जा सकते अहिं जहा के लिए आप ऑनलाइन फॉर्म आवेदन किये हैं अवि ऑनलाइन उप्लाप्ब्द नही है, जैसे ही होगा हम को मिलेगा हम आपको बात देंगे मेरिट लिस्ट या आप हमारे व्हाट्सप ग्रुप में जुड़ सकते हैं जहा आपको सभी जानकारी दे दी जाएगी रोजाना

आवश्यक दस्तावेज़

छात्रों को दाखिले के दौरान 12वीं प्रमाणपत्र की मूल कॉपी के साथ छायाप्रति की कॉपी, दो फोटो, निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, जातिप्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। सभी प्रमाणपत्रों की छायाप्रति जरूरी है।

नोट :-    दोस्तों अगर आप अपने यूनिवर्सिटी या कॉलेज के प्रथम वर्ष का चयन सूची जानना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ सकते हैं जिसका लिंक आपको नीचे दे रहा हूं

https://chat.whatsapp.com/FHPd3AZeOOBE3MJvEeB5Jl

Back to top button
close