आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए आवेदन आमंत्रित

Chhattisgarh Anganwadi Recruitment 2020 Apply Online CG

एकीकृत बाल विकास परियोजना  कोरबा जिला एवं बलौदाबाजार  ग्रामीण के तहत मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए  कोरबा के लिए अंतिम तिथि 14 सितम्बर  एवं बलौदाबाजार 28 सितम्बर 2020   तक आवेदन मंगाए गए हैं। anganwadi worker recruitment 2020 notification खास बात ये है की इसमें 8 वीं, 10 वीं ,12 वीं उत्तीर्ण पास कर सकते हैं आवेदन

इच्छुक आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें। आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी जैसे महत्वपूर्ण तिथियां, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, पदों का विवरण सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आगे ..

विभाग का नाम:-महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ कोरबा एवं बलौदाबाजार जिला

आवेदित पद का नाम:-मिनी  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका

https://chat.whatsapp.com/FHPd3AZeOOBE3MJvEeB5Jl

कुल पदों की संख्या:-  एक बार नोटीफिकेशन विभागीय विज्ञापन देखें ज़रूर पढ़ें.

आवेदन प्रक्रिया:- ऑफलाइन 

A आवेदन करने की प्रारंभ तिथि:- 25 अगस्त 2020 से शुरू

आवेदन करने की अंतिम तिथि:-जहा कोरबा के लिए अंतिम तिथि 14 सितम्बर एवं बलौदाबाजार जिला 28 सितम्बर 2020

नौकरी का स्थान:- कोरबा  जिला के निम्न जगह पर 

नौकरी का स्थान:- बलौदाबाजार जिला के निम्न जगह पर 

आयु सीमा :-   आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिये।

शैक्षणिक योग्यताएं :-  मान्यता प्राप्त संस्था से 8 वीं, 10 वीं , 12 वीं उत्तीर्ण होने चाहिए।  शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए एक बार नोटीफिकेशन ज़रूर पढ़ें.

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स :- CG Anganwadi Recruitment 2020 Notification

विभागीय विज्ञापन I रोजागर वेबसाइट 

चयन कैसे होगा :- मेरिट के अनुसार पूरी जानकारी के लिए इसका विभागीय विज्ञापन देखें

18 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व 34 सहायिका पद पर होगी भर्ती – कोरबा जिला 

कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने रिक्त आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता और सहायिका के 53 रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 18 पद, मिनी कार्यकर्ता के एक और सहायिका के 34 पदों के लिए भर्ती

परियोजना अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदिकाएं निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन सीधे अथवा पंजीकृत डाक से परियोजना कार्यालय में सुबह 11 से शाम पांच बजे तक कार्यालयीन दिवस में जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन की शर्तें तथा प्रारूप परियोजना कार्यालय कोरबा (ग्रामीण) एवं जनपद पंचायत के सूचना पटल एवं सभी संबंधित ग्रामों के आंगनबाड़ी केंद्रों एवं ग्राम पंचायत के सूचना पटल में भी उपलब्ध हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नोट :-  अपना आवेदन सीधे अथवा पंजीकृत डाक से परियोजना कार्यालय में सुबह 11 से शाम पांच बजे तक कार्यालयीन दिवस में जमा कर सकते हैं। कोरबा  जिला  वाले भर्ती में लागु 

 

 

 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व  सहायिका 44 रिक्त पदों पर होगी भर्ती – बलौदाबाजार जिला 

बलौदाबाजार। एकीकृत बाल विकास परियोजना भटगांव एवं बिलाईगढ़ के अंतर्गत संचालित ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के कुल 44 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है. पात्र महिला अभ्यर्थियों से 14 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं. इच्छुक अभ्यर्थी केवल पंजीकृत डाक के जरिये उक्त तिथि तक आवेदन जमा कर सकते हैं. कार्यालय में सीधा आवेदक जमा नहीं कर सकतें हैं.

नोट :-  इच्छुक अभ्यर्थी केवल पंजीकृत डाक के जरिये उक्त तिथि तक आवेदन जमा कर सकते बलौदाबाजार जिला  वाले भर्ती में लागु 

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग संजुला शर्मा ने बताया कि भटगांव परिक्षेत्र के अंतर्गत कुल 21 आंगनबाड़ी केन्द्रो में 25 पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये है. जिसमें सोहागपुर क्रमांक 2, पचपेड़ी, गगोरी 2, पेंड्रावन 3, बंदारी 2, गिरवानी 2, चुरेला 2, जमगहन 1, 3 नकटीडीह, घाना, खम्हरिया 1, सेमरिया, सोहागपुर 1, बेलाडुला, तेंदुदरहा, बिलासपुर 2, कोदवा 1, बम्हनपुरी 1, ओड़कानन 1, कोसमकुंडा 1 शामिल है.

उसी तरह बिलाईगढ़ परिक्षेत्र के अंतर्गत 19 आंगनबाड़ी केंद्रों में कुल 19 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये है. जिसमें दुम्हानी 2, डीपापारा(प), लुकापारा, पुरगांव 2, खुरसुला 1, सलिहा 1, बांसउकुली, पण्ड्रीपानी, छुईहा 1, बनाहिल,सेनाडुला,अमलड़िहा-2 धौराभाटा-2,धनसीर-1,मूडपार-1,मिरचीद 2,परसाडीह 1,सूतीउकुली 1,पवनी 1 के रिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिये कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है.

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स :- CG Anganwadi Recruitment 2020 Notification

विभागीय विज्ञापन I रोजागर वेबसाइट 

https://chat.whatsapp.com/FHPd3AZeOOBE3MJvEeB5Jl

नोट :-   दोस्तों अपने जिले ,गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद की जानकारी के लिए आप हमारें व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ कर जानकारी ले सकते हैं सभी जानकारी आपको सही समय पर दी जाएगी .मित्रो लिंक निचे दिया गया है, आप क्लीक कर जुड़ सकते हैं 

SECL Bilaspur Recruitment 2020 बिलासपुर कोलफील्ड्स में 357 पदों पर भर्ती

Back to top button
close