CG Anganwadi Bharti 2021 छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी भर्ती के लिए फॉर्म कब निकलेगा | फॉर्म कैसे भरें

CG Anganwadi Bharti 2021 छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी भर्ती | आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मिनी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन तिथि बढ़ी

छत्तीसगढ़ कोरबा एवं दंतेवाड़ा आंगनबाड़ी भर्ती 2021:- Chhattisgarh Anganwadi korba Recruitment 2021 Application Form के बारें में आज हम आपको पूरी जानकारी बताने वाले हैं …आपको बता दे की एकीकृत बाल विकास परियोजना अंतर्गत विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा के चोटिया परियोजना के आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। अगर आप 8वीं ,10वीं या 12 वीं पास हैं तो आप 28 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं !

बेमेतरा : परियोजना बेमेतरा के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए आवेदन आमंत्रित : 13 सितम्बर से 27 सितम्बर तक कर सकते हैं आवेदन

महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना बेमेतरा मे 6 आंगनबाड़ी केन्द्रों मे कार्यकर्ता/सहायिका नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है जिसकी अंतिम तिथि 27 सितम्बर निर्धारित की गई है। 13 सितम्बर से 27 सितम्बर तक कार्यालयीन समय मे आवेदन स्वीकार किया जायेंगे।

इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 5 पद एवं सहायिका के 2 पद रिक्त है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बेमेतरा से मिली जानकारी के अनुसार आं.बा.केन्द खैरझिटी, हथमुड़ी क्रमांक-01, बिटकुली, ढारा क्रमांक-01, बेमेतरा कोबिया वार्ड क्रमांक-10 के आंबा केन्द्र क्रमांक-03 मे कार्यकर्ता के 01-01 पद, इसी तरह सहायिका के जिया आं.बा.केन्द्र क्रमांक-01 एवं बेमेतरा कोबिया वार्ड क्रमांक-10 के आंबा केन्द्र क्रमांक-03 मे आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद रिक्त है।

आवेदन कैसे करें 

परियोजना अधिकारी बेमेतरा ने बताया कि आवेदन पत्र सीधे अथवा डाक के माध्यम से परियोजना कार्यालय सिंघौरी जिला अस्पताल के सामने बेमेतरा मे कार्यालयीन समय 10ः30 से 5ः30 तक जमा किये जा सकते है।

नोट :- दंतेवाड़ा Dantewada Anganwadi Recruitment 2021 के बारें में सबसे निचे देखें 

विभाग का नाम :-एकीकृत बाल विकास परियोजनाकार्यलय कोरबा छ.ग
पद का नाम :-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
आंगनबाड़ी सहायिका
मिनी कार्यकर्ता
पदों की संख्या :-विज्ञापन देखे
आवेदन कैसे करें ऑफलाइन
सीजी रोजगार वेबसाइटhttps://online.cgjobs24.com/

शैक्षणिक योग्यताएं :- 

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु कक्षा 12 वीं  पास
  • एवं सहायिका पद हेतु 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना

महत्वपूर्ण तिथि :-

  • फॉर्म भरने की प्रारंभ तिथि:- 28 अगस्त से
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 11 सितम्बर 2021
  • अब 15 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन, रिक्त 38 पदों के लिए मंगाए जा रहे आवेदन

आयु सीमा 

छत्तीसगढ़ के इस जिले के में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद पर आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये। अगर 5वीं/8वीं/10वीं पास के लिए छग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के लिए आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं !

चयन प्रक्रिया :-  मेरिट के आधार पर

चोटिया परियोजना के अंतर्गत आने वाले गांवों के आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 14 पदों, सहायिका के 22 पदों और मिनी कार्यकर्ता के रिक्त 02 पदों के लिए आवेदन मंगाया गया है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में कार्यालय बाल विकास परियोजना चोटिया में निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित ग्राम पंचायत और परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना चोटिया से संपर्क किया जा सकता है।

कोरबा जिले में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों की जानकारी :

दोस्तों आपको बता दे की कोरबा जिले में चोटिया परियोजना अंतर्गत कुल 38 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 28 अगस्त से आमंत्रित किया गया है। जो की आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं ,आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 11 सितम्बर 2021 निर्धारित की गई है।

परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना चोटिया ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता की भर्ती ग्राम पंचायत सिरमिना, अटारी, घोसरा, सिमगा, जामकक्षार, केंदई, मदनपुर, अरसिया, खम्हारमुड़ा, दुल्लापुर, बनिया, गिद्धमुड़ी में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए की जाएगी। इसी प्रकार  ग्राम पंचायत अटारी के कुदरीकला केन्द्र, छिदिया के बाबूपारा केन्द्र, घोसरा के बेलपारा केन्द्र, सिमगा के सरपता केन्द्र, परला के ढोढाबहरा केन्द्र, मदनपुर के पुटा केन्द्र, पाली के दर्री पारा केन्द्र, बुढ़ापारा के कुरथा केन्द्र, दुल्लापारा के कांशीमुड़ा केन्द्र, नवापारा के कोठीखर्रा केन्द्र, सिमगा के चारपारा केन्द्र, रोदे के फुलसर केन्द्र, केंदई के अमेराबहेरा केन्द्र, परला के कापानवापारा केन्द्र, मदनपुर के पुटा केन्द्र, गिद्धमुड़ी के ठिर्रीआमा केन्द्र, खिरटी के केतमा केन्द्र, धजाक के बोटोपाल केन्द्र, दुल्लापुर के नवापारा केन्द्र एवं ग्राम पंचायत दुल्लापुर के ही चौधरीपारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।

सीजी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें 

  • सबसे पहले आप सीजी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती के विज्ञापन संबंधित शर्तों को ध्यान से पढ़ें
  • आवेदन पत्र का प्ररूप आपको कार्यालय बाल विकास परियोजना चोटिया में मिलेगा
  • आवेदन निर्धारित प्रारूप में मांगी गई जानकारी को ध्यान से भरें
  • अब कार्यालय बाल विकास परियोजना चोटिया में निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं।
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2021 निर्धारित की गई है।
  • अधिक जानकारी के लिए संबंधित ग्राम पंचायत और
  • परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना चोटिया से संपर्क किया जा सकता है।

आवेदन पत्र को भेजने का पता :-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कार्यालय बाल विकास परियोजना चोटिया कोरबा ( छ.ग )

महत्वपूर्ण लिंक :-

सीजी आंगनवाड़ी फॉर्म 2021 

02) दंतेवाड़ा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के पदों पर भर्ती 

दंतेवाड़ा:- महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आं.बा. कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों की नियुक्ति हेतु निर्देश प्रसारित किए गए है, एकीकृत बाल विकास परियोजना गीदम अतंर्गत हाउरनार सरपंचपारा, बड़े कारली नेेहरूपारा, बड़े सुरोखी स्कूलपारा, बड़े कारली कमलापदर, बिंजाम ओयामीपारा  के ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्रो में कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों की पूर्ति किया जाना है।

आवेदन कैसे करें 

ग्राम पंचायत के सभी पात्र आवेदिकाएं 25 अगस्त से 09 सितम्बर 2021 तक बंद लिफाफा, डाक से या स्वयं उपस्थित होकर एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय गीदम में कार्यालयीन समय 10%30 से 5%30 बजे तक आवेदन आवश्यक दस्तावेजो के साथ जमा कर सकते है।

दंतेवाड़ा आं.बा. कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की जॉब्स 

दंतेवाड़ा, 27 अगस्त 2021 एकीकृत बाल विकास परियोजना दंतेवाडा अंतर्गत वर्तमान में 01 कार्यकर्ता व 01 सहायिका पद नामतः आंगनबाड़ी केन्द्र दाबपाल सरपंचपारा एवं टेकनार झारापारा रिक्त है।

उक्त पदो पर विभागीय नियमानुसार नियुक्ति की जानी है। इस हेतु संबंधित ग्राम पंचायत से इच्छुक सभी आवेदनकर्ताओं से 13 सितम्बर 2021 दिन सोमवार को संध्या 5.30 बजे तक कार्यालय में सीधे अथवा डाक द्वारा आवेदन निश्चित प्रारूप में आमंत्रित किये जाते हैं।

किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी/ आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त किये जाने हेतु सभी इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालयीन दिवसों में कार्यालयीन समय पर कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना दन्तेवाडा, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाडा में संपर्क कर सकते हैं।

03 ) कोरिया बैकुण्ठपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका हेतु 10 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित

एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना बैकुण्ठपुर के परियोजना अधिकारी ने बताया कि परियोजना अंतर्गत संचालित आंगनबाडी केंद्रों में रिक्त 9 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 11 आंगनबाडी सहायिका एवं 1 मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता पद पर भर्ती किए जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है।

जिसमें आंगनबाडी केंद्र सागरपुर, डबरीपारा, ओडगी, गोल्हाघाट, पटेलपारा अंगा, डबरीपारा वार्ड नं. 10, पीपरडांड में कार्यकर्ता पद, बेसरझरिया, पूटा, उपरपारा पिपरा, रनई ब, गौरबुडापारा, तलवापारा, बगीचापारा, जामपारा बुडार, बईरपारा, नकटापारा, फरिकापानी, धवरघट्टी में सहायिका पद तथा बांसपारा रनई व बसोरपारा सलका में मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता पद शामिल है।

उन्होंने बताया कि पात्र महिला उम्मीदवारों से 10 सितंबर तक कार्यालयीन समय में आवेदन एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना बैकुण्ठपुर के कार्यालय में आमंत्रित किए गए हैं।

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े और पाएं आंगनवाड़ी भर्ती न्यूज़

दोस्तों अगर आप अपने-अपने जिलों में होने वाले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भर्ती संबंधित जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना ना भूलें सबसे पहले हम उसी में आपको अपडेट देंगे व्हाट्सएप ग्रुप का लिंक आपको नीचे मिल जाएगा ।

अपने अपने जिले के बारें में जानकारी के लिए निचे क्लिक करें 

KORBA Chhattisgarh Anganwadi Karyakarta Bharti 2021

Chhattisgarh Raigarh Anganwadi Karyakarta Bharti 2021

Anganwadi Kendra Bilaspur Recruitment 2021

Chhattisgarh Anganwadi Raipur Recruitment 2021

Chhattisgarh Anganwadi janjgir -champa Recruitment 2021

Chhattisgarh Anganwadi bastar Recruitment 2021

Chhattisgarh Anganwadi abmikapur Recruitment2021

Chhattisgarh Anganwadi durg Recruitment 2021

Jashpur CG Recruitment Chhattisgarh Anganwadi Recruitment 2021

Chhattisgarh Anganwadi कवर्धा Recruitment 2021

Rajnandgaon Chhattisgarh Anganwadi Karyakarta Bharti 2021

नोट :-   दोस्तों अपने जिले ,गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद की जानकारी के लिए आप हमारें व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ कर जानकारी ले सकते हैं सभी जानकारी आपको सही समय पर दी जाएगी .मित्रो लिंक निचे दिया गया है, आप क्लीक कर जुड़ सकते हैं 

anganwadi bharti 2021,anganwadi vacancy 2021,anganwadi bharti 2021 salary,anganwadi 2021,angawadi bharti 2021,anganwadi bharti 2021 age,anganwadi,anganwadi bharti,anganwadi ki bharti kab ayegi,anganwadi bharti 2021 CG,CG anganwadi recruitment 2021,new vacancy 2021,anganwadi bharti news,chhattisgarh anganwadi bharti 2021,cg anganwadi vacancy 2021,cg anganwadi supervisor vacancy 2021,up me anganwadi bharti kab ayegi,anganwadi worker,10th pass anganwadi

Back to top button
close