छत्तीसगढ़ भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका नामकरण प्रतियोगिता पुरस्कार के लिए आवेदन कैसे करें
भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका या किसान किताब के नामकरण के लिए आम जनता से प्रस्ताव
छत्तीसगढ़ भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका नामकरण प्रतियोगिता पुरस्कार 2023: दोस्तों अगर आप ₹1 लाख जितना चाहते हैं, तो आज आपके लिए हम एक सुनहरा अवसर लेकर आएय हैं,छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से मांगा है सुझाव, बस आपको एक नाम बताना होगा और मिलेगा आपको बदले में ₹100000, अगर आपका नाम सबसे यूनिक रहा तो, आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ में एक नाम के बदले आपको ₹100000 पुरस्कार कैसे मिलेगा इस आर्टिकल में डिटेल के साथ। Chhattisgarh BHU Adhikar AVN rin pustika namkaran pratiyogita puraskar ke liye aavedan kaise karen
भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका या किसान किताब के नामकरण के लिए आम जनता से प्रस्ताव
छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 मई को बलौदा बाजार भाटापारा की विधानसभा में भेंट मुलाकात के दौरान भू अधिकार एवं ऋण पुस्तिका यानी किसान किताब की कृषक के जीवन में महता को दृष्टिगत रखते हुए, एक नया सम्मानजनक नाम देने का आह्वान, आम जनता से किया है, इसके नामकरण के लिए आम जनता से प्रस्ताव आमंत्रित किया है एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को मिलेगा ₹100000 का शानदार पुरस्कार। इसके नामकरण के लिए आम जनता से प्रस्ताव आमंत्रित करने एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को रूपये एक लाख का पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गयी है।
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता 2023 की दूसरी किस्त हुआ जारी ,चेक करें आपको मिला की नही
बदलेगा किसान किताब का नाम, मुख्यमंत्री ने लोगों से मांगा सुझाव
अगर आप भी भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका या किसान किताब का नाम रखना चाहते हैं, अपने अनुसार और आपका नाम सबसे यूनिक रहा तो आपको मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मिलेगा ₹100000 का सम्मानजनक राशि, इसके लिए 30 जून तक आवेदन आमंत्रित किया गया है, आवेदन कैसे करना है, हम आपको आगे बताने वाले हैं ,इसलिए आप ध्यान पूर्वक पढ़ते रहें।
छत्तीसगढ़ भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका नामकरण प्रतियोगिता पुरस्कार के लिए आवेदन कैसे करें
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप नामकरण को अंतिम रूप देने के लिये प्रतिभागियों से सुझाव आमंत्रित किये जाने हेतु विभाग द्वारा एक ऑनलाईन वेब पोर्टल तैयार किया गया हैं जिसका लिंक https://revenue.cg.nic.in/rinpustika है। इस पर प्रत्येक प्रतिभागी अपने मोबाईल नंबर को रजिस्टर कर अपनी एक प्रविष्टि 30 जून 2023 तक अपलोड कर सकते है।
- सबसे पहले आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक पेज खुलेगा ,जैसे की नीचे बताया गया है ।
- अब आपको अपना मोबाइल नम्बर डालना होगा ।
- आपके पास एक OTP आएगा ,उसे डालना होगा
- अब आपको अपना नाम ,पता और प्रतिभागी के द्वारा ऋण पुस्तिका का प्रस्तावित नाम
- साथ ही आपको प्रस्तावित नाम का स्व हस्ताक्षरित पीडीएफ अपलोड करें (अधिकतम फाइल साइज़ 500 kb):
- इस प्रकार आप इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं ,और पा सकते हैं एक लाख रुपए की राशि !
महत्वपूर्ण लिंक :-
https://revenue.cg.nic.in/rinpustika/