Chhattisgarh Board Exam 2021: सीजी बोर्ड 10वीं के नतीजे 19 मई को आयेगा ,छग के इतिहास में पहली बार ऐसे बनेगा रिजल्ट्स ,जानिए मार्किंग का न्यू तरीका

देखें रिजल्ट को लेकर जारी नयी गाइडलाइन 10वीं प्रायवेट के छात्र बिना परीक्षा के होंगे पास… लेकिन इससे ज्यादा नंबर नहीं दिये जा सकेंगे… देखें गाइडलाइन

Chhattisgarh Board 10th Exam Result 2021:- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर 10वीं रिजल्ट 2021 बहुत जल्द इसी माह में 19 मई को  आपका रिजल्ट आ जायेगा ,Chhattisgarh Board CGBSE 10th Result 2020-21 Declared Check Online कैसे करना है हम आपको इसी आर्टिकल में बताने वाले हैं ! www.cgbse.nic.in 10th result 2021 date 19 मई 2021 को जारी होगा ! आपको बता दे की इस साल क्लास 10th में 4.61 लाख छात्रों ने फाॅर्म भरा था।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छत्‍तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल जल्द ही 10वीं  बोर्ड इसकी पूरी तैयारी हो गई है Class 10 results of the Chhattisgarh Board of Secondary Education (CGBSE) were announced today (20 MAY,2021 ) at 11 am . Candidates who appeared for the exam can visit cgbse.nic.in and results.cg.nic.in to check their scores.

सीजी बोर्ड 10वीं प्राइवेट (स्वाध्यायी) छात्रों का रिजल्ट कैसे बनेगा

कक्षा 10वीं के स्वाध्यायी छात्रों को असाइनमेंट जारी नहीं किया गया है। अत: यह निर्णय लिया जाता है कि स्वाध्यायी छात्रों को सैद्धांतिक परीक्षा एवं प्रायोगिक / प्रायोजना परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्रदाय कर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए। यदि कोई छात्र प्राप्तांकों से संतुष्ट नहीं होता है तो आगामी परीक्षा में श्रेणी सुधार के रूप में परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है। 

https://online.cgjobs24.com/chhattisgarh-board-10th-class-result-kaise-dekhe/

नियमित छात्रों का ऐसे बनेगा रिजल्ट्स ,जानिए मार्किंग का न्यू तरीका

आपको हम अब नियमित छात्रों के बारें में बताने वालले हैं की कैसे उनको इस साल कोरोना के कारण आपको कैसे आंतरिक मूल्यांकन (असाइनमेंट) के आधार पर किसे इस साल आपको नंबर किस आधार में मिलेगा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के द्वारा जारी नोटिस के अनुसार प्रत्येक सैद्धांतिक विषय में 75 अंक में से अधिकतम 72 अंक ही मान्य किया जाए इसके अतिरिक्त व्यावसायिक विषयों में सैद्धांतिक परीक्षा में 30 अंक में से अधिकतम 29 अंक एवं प्रायोगिक परीक्षा में 70 अंक में से अधिकत्तम 68 अंक ही मान्य किये जाए !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऐसे बनेगा रिजल्ट्स ,जानिए मार्किंग का न्यू तरीका

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 10वीं में कोई नही होगा फ़ैल…जानिए क्यों 

छत्तीसगढ़ बोर्ड (Chhattisgarh Board Exam 2021) के अधिकारियों के अनुसार यदि कोई छात्र इस साल फ़ैल नही होगा ,चाहे वो आंतरिक मूल्यांकन (असाइनमेंट) जमा किया होआ या नही किया हो उनको न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्रदाय कर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए। इसके बारें में निचे एक नोटिफिकेशन दिया गया है जो की छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा जारी किया गया है !

इतिहास में पहली बार नहीं निकलेगी मेरिट लिस्ट

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बार छात्रों का मूल्यांकन असाइनमेंट के आधार पर किया गया है इसलिए मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब दसवीं कक्षा में मेरिट लिस्ट नहीं निकाली जा रही है। इसके बारें में कोई अन्य जानकरी मिलती है तो आपको बहुत जल्द अपडेट कर देंगे !

https://online.cgjobs24.com/cg-board-10th-12th-result-2021/

छत्तीसगढ़ में कक्षा बारहवीं का पेपर कब होगा ?

वहीं Chhattisgarh Board of Secondary Education (CGBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं के विषय में भी कुछ दिनों के भीतर निर्णय लिया जा सकता है। इसके बारें में बहुत जल्द 1 जून 2021 के आसपास सीजी बोर्ड का एग्जाम के डेट के बारें में आपको सुचना दी जाएगी हमे जैसे ही इसके बारें में कोई सूचना मिलती है तो हम आपको व्हाट्सप पर सूचना देंगे !

https://online.cgjobs24.com/cg-board-10th-12th-result-2021/

10th and 12th board exam 2021,10th board result 2021,10th cg board exam 2021,cg board 10th ka result kaise dekhe,10th ka result kab aayega 2021,board exam 2021,10th ka result kab aayega 2021 aaj tak me kab,12th cg board exam 2021 news,12th cg board exam 2021 news today,10th board exam,cbse board 2021,cbse 10th board 2021 result date,cg board 10th exam result 2021,2021 board exam cancelled,board exam 2021 news today,cbse board exam 2021,12th board exam kab honge 2021,cg board exam 2021

 

Back to top button
close