छत्तीसगढ़ सरकार ने फिर बढ़ाई कॉलेजों में एडमिशन की आखिरी तारीख…

कॉलेजों में एडमिशन की आखरी तारिक :-   जैस की आप सब को पता है मित्रो की कोरोना महामारी की वजह से इस लॉक ऑनलॉक के दौर में राज्य सरकार ने कॉलेजों में दाखिला लेने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। इससे पहले कालेजों में दाखिले के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त की तारीख रखी थी, जिसे अब 23 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में सभी कुलसचिव और सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को लेटर भी जारी कर दिया गया है।

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स :-  

 जॉब्स वेबसाइट

गौरतलब है कि शैक्षणिक संस्थाओं के लिए सत्र 2020-21 में प्रवेश की तारीख 1 अगस्त से 31 अगस्त तक प्राचार्य स्वयं और 15 सितंबर तक कुलपति की अनुमति से तय की गई थी। अब नये आदेश के मुताबिक 23 सितंबर तक प्राचार्य स्वयं और 30 सितंबर कुलपति की अनुमति से प्राचार्य एडमिशन कर सकेंगे।

Bilaspur high court Recruitment 2020 छत्तीसगढ़ में 12वीं पास शीघ्रलेखक, ग्रंथपाल और सहायक श्रेणी सीधी भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महत्‍वपूर्ण तारिक :- 

कॉलेजों में एडमिशन की आखिरी तारीख :- 23 सितंबर तक ( प्राचार्य स्वयं )

परन्तु प्राचार्य चाहे  तो वे कुलपति की अनुमति से :- 30 सितंबर 2020 तक ( कुलपति  )

SECL Bilaspur Recruitment 2020 बिलासपुर कोलफील्ड्स में 357 पदों पर भर्ती

Download College Admit Card एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

Back to top button
close