CG Vyapam Recruitment 2025Rojgar Special News

छत्तीसगढ़ सरकार ने खोल सरकारी नौकरी का पिटारा 32 ज्यादा परीक्षाएं

खुला सरकारी नौकरी 32 से ज्यादा परीक्षाएं:- छत्तीसगढ़ सरकार ने खोल सरकारी नौकरी का पिटारा 32 से ज्यादा परीक्षाएं लगा व्यापम मैं आपको बता दूं, छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सरकारी सेवा का अवसर लाए हैं, व्यापम किया गया वार्षिक व्यापम कैलेंडर में 32 से अधिक परीक्षाओं की संभावित तिथियां दी गई है, विभिन्न विभागों के रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा एवं प्रवेश परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापम में 2025 के लिए कैलेंडर जारी किया है,

परीक्षा कब होगी

परीक्षा 9 मार्च से शुरू होकर 21 दिसंबर 2025 तक चलेगी व्यापम द्वारा जारी किया गया वार्षिक कैलेंडर में 32 से अधिक परीक्षाओं की संभावित लिखी दी गई है । इसमें उप अभियंता, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, मत्स्य निरीक्षक, एडीईओ से लेकर पुलिस कांस्टेबल, स्टॉफ नर्स, वार्ड ब्वॉय तक के पद शामिल हैं। ये परीक्षाएं 09 मार्च 2025 से शुरु हो कर 21 दिसम्बर 2025 तक चलेंगी।

कृषि विभाग 

संचालनालय कृषि विभाग के अंतर्गत जिनमें प्रयोगशाला सहायक 09 मार्च 2025 और सहायक सांख्यिकी अधिकारी 13 अप्रेल 2025, संचालनालय मछली पालन विभाग के अंतर्गत मत्स्य निरीक्षक 23 मार्च 2025

पीएचई विभाग 

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत उप अभियंता (सिविल एवं वि/यां.), तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत पी.पी.टी. और प्री.एम.सी.ए. का 01 मई, पी.ई.टी. एवं पी.पी.एच.टी. की परीक्षाएं 08 मई 2025 को होगी।

नगर सैनिक का परीक्षा कब होगा

पीएटी-प्रीव्हीपीटी 15 मई, प्रीबीएड एवं प्रीडीएलएड 22 मई, बीएससी नर्सिंग 29 मई, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग की परीक्षाएं 05 जून 2025 को। इसी प्रकार सहायक विकास विस्तार अधिकारी 15 जून, नगर सैनिक का 22 जून 2025 को परीक्षा संभावित है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पीडब्ल्यूडी विभाग 

लोक निर्माण विभाग में उप अभियंता (सिविल) एवं उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) पदों के लिए परीक्षा तिथि 13 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।

जल संसाधन विभाग

इसी प्रकार जल संसाधन विभाग में उप अभियंता (सिविल) एवं उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) पद के लिए परीक्षा 20 जुलाई,

आबकारी विभाग और उच्च शिक्षा

  • आयुक्त आबकारी में आबकारी आरक्षक पद के लिए 27 जुलाई,
  • उच्च शिक्षा संचालनालय में प्रयोगशाला परिचारक पद के लिए परीक्षा 03 अगस्त
  • मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग में डार्करुम असिस्टेंट, पेस्टिंग बॉय, ऑग्जीलरी, इंकमैन / इंकर, जूनियर बाईडर, हमाल, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, भृत्य, हेल्पर (समूह-6) पदों के लिए परीक्षा 31 अगस्त

पुलिस विभाग 

इसी तरह गृह पुलिस विभाग अंतर्गत आरक्षक संवर्ग 14 सितम्बर,

  • स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत स्टाफ नर्स 21 सितम्बर एवं वार्ड ब्वॉय एवं वार्ड आया 12 अक्टूबर और ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष एवं महिला 09 नवम्बर 2025 को परीक्षाएं आयोजित होगी।मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग के विभिन्न पदो पर 30 नवम्बर
  • जल संसाधन विभाग के अंतर्गत अमीन 07 दिसम्बर, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर अंतर्गत अनुवादक 14 दिसम्बर और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत केमिस्ट पदों के लिए 21 दिसम्बर को संभावित परीक्षा तिथि जारी की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in को देख सकते है।

ख़ुशी यादव

खुशी यादव, CGJobs24.com ऑनलाइन में असिस्‍टेंट एडिटर हैं। बीते 01 साल से कंप्यूटर ऑपरेटर & असिस्‍टेंट एडिटर में हैं और 01साल से जॉब्स स्कूल -कॉलेज व योजना न्यूज़ को कवर रहे हैं। टेक न्‍यूज, गैजेट रिव्‍यूज, टिप्‍स ट्रिक्‍स, इंडस्‍ट्री स्‍टोरी, इंटरव्‍यू का अनुभव रखते हैं।

Related Articles

Back to top button
close