रायगढ़ में प्राइवेट नौकरी: महिलाओं के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
Chhattisgarh Placement Camp Raiagrh 2022
CG Job In Raigarh Chhattisgarh :- निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट CG Placement Camp Recruitment 2022 को बढ़ावा देने के लिए 21 नवम्बर 2022 को प्रात:10.30 बजे से स्थान-जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प Chhattisgarh Placement Camp Raiagrh का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में सिर्फ महिला आवेदक ही सम्मिलित हो सकेंगे।
पदों के नाम –
- कम्प्यूटर ऑपरेटर,
- फ्रंट ऑफिस इक्जीक्यूटिव,
- ब्यूटीशियन,
- रूम अटेंडेंट एवं
- रिटेल के पद
पदों की संख्या – कुल 350 पद
विभाग का नाम – जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला रायगढ़ (छ.ग.)
Chhattisgarh Placement Camp Raiagrh 2022
जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से जिन पदों पर भर्ती की जाएगी, इनमें मे.जेएसपी फाउंडेशन (यशस्वी नारी) ओपीजेसीसी पूंजीपथरा रायगढ़ में कम्प्यूटर ऑपरेटर, फ्रंट ऑफिस इक्जीक्यूटिव, ब्यूटीशियन, रूम अटेंडेंट एवं रिटेल के पद पर कुल 350 महिला आवेदकों की भर्ती की जाएगी। उक्त पदों के लिए महिला आवेदकों को 10 वीं कक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण तथा छ.ग.का मूल निवासी होना जरूरी है।
सीजी रायगढ़ रोज़गार मेला में भाग कैसे लेवें
अगर आप रोजगार मेला में भाग लेना चाहते हैं तो जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र रायगढ़ में जाकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं 21 नवंबर 2022 को प्रातः 10:30 आवेदन फॉर्म का प्रारूप आपको वही मिल जाएगा इसके लिए आप सभी अपना आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आठवीं दसवीं का मार्कशीट का ओरिजिनल एवं फोटो कॉपी पासपोर्ट साइज फोटो आधार कार्ड आदि लेकर बताए गए पते पर पहुंचे l
Raigarh Placement Camp 2022 form