छत्तीसगढ़ विशाल रोज़गार मेला का आयोजन रायपुर में ,1000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती,35 हजार तक मिलेगी सैलरी
रायपुर रोज़गार मेला 2023 में भाग कैसे लेवें :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 26 जून को होने वाला है, विशाल रोजगार मेला (Chhattisgarh Raipur Rojgar Mela 2023) का आयोजन जिसमें 1000 से अधिक पदों पर होगी बेरोजगार युवाओं की भर्तियां। आइए जानते हैं कि आप किस प्रकार इस विशाल छत्तीसगढ़ रोजगार मेला (cg Mega Placement Camp) में भाग लेकर पा सकते हैं, अपने योग्यता अनुसार नौकरी।
हम आज के इस आर्टिकल में जाने वाले हैं कि छत्तीसगढ़ रायपुर प्लेसमेंट कैंप 2023 ( Chhattisgarh Job Mela 2023 ) संबंधित सभी महत्वपूर्ण अपडेट जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, प्लेसमेंट कैंप स्थल सहित अन्य प्रमुख CG Job Alert – All CG Jobs Notifications Here जानकारी इस लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े !
रायपुर रोज़गार मेला में भाग कैसे लेवें
राजधानी रायपुर के जोरा में स्थित लाइवलीहुड काॅलेज परिसर में 26 जून को वृहद रोजगार मेले (job fairs) का आयोजन होगा. इस मेले में 19 नियोजक कंपनियों द्वारा एक हजार से अधिक खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 8 हजार रूपये से 35 हजार रूपये तक के वेतन का रोजगार मिल सकेगा. यह मेला सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा.
Family Court Raigarh Bharti 2023: परिवार न्यायालय रायगढ़ छत्तीसगढ़ वैकेंसी
शैक्षणिक योग्यता :-
इस Raipur Chhattisgarh Rojgar Mela 2023 मेले में आठवीं, दसवीं, बारहवीं कक्षा पास अभ्यर्थिंयों सहित आईटीआई, कम्प्यूटर डिप्लोगा, मेकेनिकल डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते है. रोजगार मेले में राज्य शासन से बेरोजगारी भत्ता पा रहें हितग्राहियों को रोजगार देने में प्राथमिकता दी जाएगी.
इन टॉप कंपनियों में होगी भर्तियाँ
जिले के रोजगार अधिकारी ए.ओ. लाॅरी ने बताया कि 26 जून को होने वाले इस वृहद रोजगार मेले में टेक्नोब्रेंस एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड, नन्दन स्टील एण्ड पावर लिमिटेड, अलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड, ब्लू चीप केयर प्राइवेट लिमिटेड, संजय ऑटोम मोबाइल्स, पेस गियर अपै्रल्स, अपियर टेक्स एण्ड रजिस्ट्रेशन्स, रिलायंस निप्पोन लाइफ इश्योरेंस, बत्रा दीपक एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड, बाम्बे इंटेलिजेंस सिक्यूरिटी लिमिटेड, शिव सक्ती बायो टेक्नोलाॅजी, भारत लाइट होम्स सृजन शाॅप, सोनाटा फायनेंस प्राइवेट लिमिटेड, एलआईसी इंडिया, एसबीआई लाइफ, एसपीएसजी सिक्यूरिटी सर्विसेस, जोमेटो और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां भर्ती करेंगी.
रिलेशनशिप ऑफिसर सहित कुल 1 हज़ार पदों पर होगी भर्तियाँ
नोट :- इच्छुक अभ्यर्थी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर से या दूरभाष क्रमांक 0771-2582862 पर फोन कर इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है.