राजस्व विभाग में सहायक ग्रेड-03,स्टेनोटाइपिस्ट,वाहन चालक,भृत्य,प्रासेस सर्वर ,चौकीदार ,फर्राश ,अर्दली व स्वीपर के पदों पर भर्ती

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग भर्ती 2023 राजस्व विभाग जिला प्रशासन / भू -अभिलेख शाखा गरियाबंद में सहायक वर्ग -03 /स्टेनोटाईपिस्ट/वाहन चालक / चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन CG Gariaband Rajasv Vibhag Bharti 2023

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग भर्ती 2023 गरियाबंद :- छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर का पत्र क्रमांक / एफ 13-1/2023/आ. प्र. / 1-3 नवा रायपुर, अटल नगर, दिनांक 03.05.2023, छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर का पत्र क्रमांक / एफ 4-04 / 2023 / सात-2 नवा रायपुर, अटल नगर, दिनांक 09.05.2023 तथा माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के द्वारा राज्य को नियुक्तियाँ एवं चयन प्रक्रिया पूर्व निर्धारित व्यवस्था अनुसार किये जाने की अंतरिम अनुमति प्रदान किये जाने के फलस्वरूप, राजस्व विभाग, जिला प्रशासन / भू-अभिलेख गरियाबंद में सहायक ग्रेड- 03 / स्टेनोटाइपिस्ट / वाहन चालक / चतुर्थ श्रेणी ( भृत्य / प्रासेस सर्वर / चौकीदार / फर्राश / अर्दली / स्वीपर) के रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती द्वारा किये जाने हेतु निर्धारित योग्यताधारी अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र दिनांक 01.06.2023 से दिनांक 15.06.2023 तक आमंत्रित किये जाते हैं।Chhattisgarh rajasv vibhag vecancy ke liye aavedan kaise karen

CG Gariaband Rajasv Vibhag Bharti 2023 गरियाबंद कार्यालय कलेक्टर ( राजस्व विभाग भर्ती )

विभाग का नामराजस्व विभाग जिला प्रशासन / भू -अभिलेख शाखा गरियाबंद
पदों का नाम :-सहायक वर्ग -03 /स्टेनोटाईपिस्ट/वाहन चालक / चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की भर्ती
पदों की संख्या :75 post
आवेदन प्रकिया :-ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://gariaband.gov.in/nhttps://gariaband.gov.in/

महत्वपूर्ण तिथि :-

आवेदन कब शुरू होगा1 जून 2023
सीजी CG राजस्व विभाग आवेदन का लास्ट डेट :-15 जून 2023
मेरिट लिस्ट जारी तिथि :बहुत जल्द
हमारा CG ITI व्हाट्सएप ग्रूप लिंकयँहा क्लिक करें

आयु सीमा

आयु सीमा अभ्यर्थी की आयु 01.01.2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली गई हो तथा वर्ष हों। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा परिपत्र क. / एफ अधिकतम आयु 35 वर्ष हों। 3-2/2015/3/एक नया रायपुर दिनांक 17.12.2015 के तहत आयु सीमा हेतु जारी अन्य छूट भी लागू रहेगी एवं उक्त परिपत्र की कंडिका 03 अनुसार सभी प्रकार के छूट को सम्मिलित करने के पश्चात् अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी। आयु के समर्थन हेतु संबंधित प्रमाण पत्र / अंकसूची दस्तावेज सत्यापन के दौरान प्रस्तुत करना अनिवार्य हैं।

शैक्षणिक योग्यता / अर्हताएं :-

  • सहायक ग्रेड-03 पद हेतु योग्यता :-
  • 01. मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण। अथवा 
  • पुरानी हायर सेकण्डरी परीक्षा के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में
  • स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण

02. मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र तथा

03. कम्प्यूटर में हिन्दी टाइपिंग का 5000 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति होना चाहिए।

स्टेनोटाइपिस्ट पद हेतु योग्यता :-

  • मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण ॥
  • अथवा पुरानी हायर सेकण्डरी परीक्षा के साथ
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण

02 किसी मान्यता प्राप्त मंडल संस्था से 25 शब्द प्रतिमिनट की गति से कम्प्युटर हिन्दी टाइप लेखन परीक्षा उत्तीर्ण साथ ही शीघ्रलेखन में 60 शब्द प्रतिमिनट की गति (गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जावेगी ।)

03. मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र तथा डाटा एंट्री की गति 5,000 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघंटा (गति के लिए कौशल परीक्षा लीव जावेगी

• वाहन चालक पद हेतु योग्यता :-

  1. पूर्व माध्यमिक 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण
  2. चार पहिये वाहन (LMV) चलाने का जीवित / वैद्य ड्रायविंग लाइसेंस
  3. वाहन चालक पद हेतु ड्रायविंग टेस्ट लिया जायेगा।

चतुर्थ श्रेणी (मृत्य / प्रासेस सर्वर / अर्दली / चौकीदार / फरांश / स्वीपर) हेतु योग्यता :-

01. किसी मान्यता प्राप्त मण्डल से कम से कम 5 वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

टीप- (ए) अर्हकारी परीक्षा में पूर्णांक / प्राप्तांक के जगह ग्रेडिंग पद्धति से अगर मूल्यांकन किया गया है, तो जिस संस्था / स्कूल से परीक्षा उत्तीर्ण की गयी हैं उनके प्रमुख से उक्त ग्रेड को पूर्णांक एवं प्रतिशत में परिवर्तित कर प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतिलिपि प्रस्तुत करेंगे जिस पर चयन समिति द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।

(बी) जो उम्मीदवार समतुल्यता प्रमाण पत्र परीक्षा पांचवी उत्तीर्ण की अंकसूची के साथ आवेदन करेंगे वह आवेदक यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके द्वारा समतुल्यता प्रमाण पत्र परीक्षा पांचवी उत्तीर्ण करने के पूर्व के वर्षों में किसी भी बोर्ड / संस्था से कक्षा 5वी उत्तीर्ण नहीं की गयी हैं।

कार्यालय के संज्ञान में आने पर तथा जार में इसकी पुष्टि होने पर कि पूर्व के वर्षों में कक्षा पाचवी उत्तीर्ण होते हुए भी केवल नियुक्ति पाने के प्रयोजन से उम्मीदवार का आवेदन पत्र अथवा नियुक्ति आदेश निरस्त कर उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग जॉब/वेकैंसी के लिए आवेदन कैसे करें 

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग गरियाबंद में निकली भर्ती के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक हम आपको नीचे दिए हैं उसे क्लिक करें और अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत करें. ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने हेतु जिला गरियाबंद आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की विधि :- के वेबसाईट https://gariaband.gov.in/ में मेनू नोटिस (Notice) के सबमेनू भर्ती ( Recruitment) में लिंक दिनांक 01.06.2023 से उपलब्ध रहेगी। चतुर्थ श्रेणी के पदों (भृत्य / प्रासेस सर्वर / चौकीदार / फर्राश / अर्दली / स्वीपर) हेतु एक ही आवेदन करना होगा। चतुर्थ श्रेणी के पदों हेतु आवेदन करते समय वरीयता क्रम में पदों का चयन करना होगा। अभ्यर्थी द्वारा चयन किये जाने वरीयता के आधार पर पदों का आबंटन किया जायेगा।

  • सबसे पहले आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें या
  • आप गरियाबंद ज़िले के वेबसाईट https://gariaband.gov.in/ में जाए
  • फिर मेनू नोटिस (Notice) के सबमेनू भर्ती ( Recruitment) पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा ,जिसमें आपको अपनी योगिता के अनुसार पदों का चयन करना होगा
  • चतुर्थ श्रेणी के पदों (भृत्य / प्रासेस सर्वर / चौकीदार / फर्राश / अर्दली / स्वीपर) हेतु एक ही आवेदन करना होगा।

महत्वपूर्ण फ़ॉर्म लिंक :-

ऑनलाइन आवेदन करने के लिये:- यहाँ क्लिक करें

ज़िले का वेबसाईट:-  https://gariaband.gov.in/ 

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया

  • चयन लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा / अहंकारी परीक्षा के मेरिट के माध्यम से किया जायेगा।
  • समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में अभ्यर्थियों की जन्मतिथि को आधार मानकर वरीयता निर्धारित की जावेगी
  • जिस अभ्यर्थी की उम्र अधिक होगी उसको वरीयता प्रदान की जायेगी।
  • आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य हैं।
  • आवेदक को प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किये गये
  • छ.ग. का मूल निवासी प्रमाण पत्र दस्तावेज सत्यापन के दौरान प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
  • छत्तीसगढ़ के किसी जिले के जिला रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन होना आवश्यक हैं।
  • दस्तावेज सत्यापन के दौरान पंजीयन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य हैं।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर को छोड़कर) के
  • आयु संबंधी प्रमाण पत्र हेतु जन्म प्रमाण पत्र अथवा 5वी / 10 वीं की अंकसूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
  • आवेदकों को स्थायी जाति प्रमाण पत्र दस्तावेज सत्यापन के दौरान प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

वेतनमान

सहायक वर्ग- 03 ( जिला प्रशासन / भू-अभिलेख ) (वेतनमान रू. 5200-20200 + 1900 ग्रेड पे वेतन मेट्रिक्स ले0-04) कुल रिक्त पद 23 (जिला प्रशासन-21 पद / भू-अभिलेख – 02 पद )

छत्तीसगढ़ भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका नामकरण प्रतियोगिता पुरस्कार के लिए आवेदन कैसे करें

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग भर्ती 2023,छत्तीसगढ राजस्व विभाग में विभिन्न पदों की भर्ती 2023,छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग न्यू बड़ी भर्ती 2022,राजस्व विभाग भर्ती 2023,छत्तीसगढ राजस्व विभाग bharti 2023,छत्तीसगढ राजस्व विभाग vacancy 2023,छत्तीसगढ राजस्व विभाग requirement 2023,छत्तीसगढ राजस्व विभाग में विभिन्न पदों की भर्ती,राजस्व और आपदा विभाग चपरासी भर्ती 2023,राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग चपरासी भर्ती 2023,छत्तीसगढ राजस्व विभाग,छतीसगढ़ राजस्व विभाग बहुत जल्द भर्ती

Back to top button
close