छत्तीसगढ़ भृत्य, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां देखिए डिटेल्स

Chhattisgarh Recruitment for the posts of Peon, Computer Operator and Office Assistant

कार्यालय – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कांकेर जिला उ० ब० कांकेर (छत्तीसगढ़) मिरिक कंप्यूटर ऑपरेटर ऑफिस असिस्टेंट एवं चपरासी के पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है अगर आप आठवीं 12वीं पास हैं इसके लिए आवेदन कर सकते हैं आइए जानते हैं डिटेल के साथ छत्तीसगढ़ न्यू वैकेंसी 2023 से संबंधित लेटेस्ट अपडेट।

माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुराना उच्च न्यायालय भवन बिलासपुर के ज्ञापन क. / 1730 / DALC / 2023 बिलासपुर, दिनांक 26.06.2023 में निम्नानुसार के रिक्त पद पर नियुक्ति हेतु दिनांक 08.07.2023 से दिनांक 19.07.2023 तक संध्या 5.00 बजे तक आमंत्रित किये जाते है, आप उपयुक्त अतिथि के मध्य अपना आवेदन कर सकते है, पूरी डिटेल जानकारी हम आगे आपको दे रहे हैं देखते रहिए गा ।

पदों का नाम

  • ऑफिस असिस्टेंट
  • रिसेप्शनिस्ट-कम डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • ऑफिस भृत्य

भर्ती की नियम एवं शर्ते :-

अ. मानदेयः- उक्त पदो पर संविदात्मक नियुक्ति के रूप निश्चित / निर्धारित मानदेय पर ही की जावेगी, जिनका कार्यकाल जारी आदेश / नियुक्ति दिनांक से 01 वर्ष की अवधी के लिये किया जावेगा। नियुक्त किये गये स्टाफ की उपस्थिति नियमित, कार्यप्रणाली संतोषप्रद, व्यवहारिक एवं व्यवस्थित होने तथा नालसा के निर्देशानुसार कार्यकाल आगे बढ़ाया जा सकता है। नियुक्त किये गये कर्मचारी छ0ग0 शासन द्वारा वर्तमान मे संविदा कर्मचारीयो के सेवा शर्तों के लिये निर्धारित / नियम / शर्तों के प्रावधानों के अधीन शासित होंगे।

शैक्षणिक योग्यतांए :-

1. योग्यता ऑफिस असिस्टेंट:

1. किसी भी विषय में स्नातक कम से कम 45% अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो।

2. कम्प्यूटर सिस्टम का अच्छा ज्ञान हो।

3. अच्छी टाइपिंग गति, डिक्टेशन लेने और प्रस्तुति के लिए फाइलें तैयार करने कीक्ष मता।

4. फाइल रखरखाव और प्रसंस्करण ज्ञान ।

5. मान्यता प्राप्त संख्या से कम से कम 1 वर्ष का कम्प्युटर का डिप्लोमा प्राप्त किया हो।

2- योग्यता रिसेप्शनिस्ट-कम डाटा एंट्री ऑपरेटर :-

1. किसी भी विषय में स्नातक कम से कम 45% अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो। 2. कम्प्यूटर सिस्टम का अच्छा ज्ञान हो।

3. इंटरनेट एवं एनड्रॉयड मोबाइल की उत्तम ज्ञान हो।

4. कम्प्यूटर ग्राफिक्स, पीपीटी, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का ज्ञान हो।

5. अच्छी टाइपिंग गति के साथ दक्षता।

6. डाटा एंट्री का ज्ञान होना आवश्यक है।

3- योग्यता ऑफिस भृत्यः-

1. कम से कम 45% अंको के साथ दसवी कक्षा उत्तीर्ण किया हो। टीप:- सभी पदों हेतु अनुभवी को प्राथमिकता दी जावेगी। अतः अनुभवी होने की दशा में अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करें।

CG Mahila Paryavekshak Vacancy 2023 : छतीसगढ़ महिला सुपरवाइजर के रिक्त 440 पदों ऑनलाइन आवेदन शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महत्वपूर्ण :-

1. यह सुनिश्चित करने की जवाबदारी स्वयं आवेदक की होगी कि वे आवेदित पद के लिए निर्धारित समस्त आर्हताओं तथा शर्तों का पूरा करते हैं। आवेदन करने के पहले आवेदक अपनी अर्हता की जाचं स्वयं कर ले और अर्हता की समस्त शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन पत्र भेजें।

2. आवेदन स्वीकार किये जाने का यह अर्थ कदापि नहीं होगा कि आवेदक को अर्ह मान लिया गया है। चयन के किसी भी स्तर पर आवेदन के अनर्ह पाये जाने पर उसका आवेदन निरस्त कर उसकी उम्मीदवारी निरस्त की जा सकेगी।

आयु सीमा:-

आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होना आवश्यक है। पूरी जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें डायरेक्ट लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं उसे क्लिक करें।

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया :-

1. आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेगें। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 19.07.2023 कार्यालयीन समय तक बंद लिफाफे में जिस पर आवेदित पद का नाम लिखा हो अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर के नाम से स्वय उपस्थित होकर कार्यालयीन समय में पेश कर प्रस्तुत किये जा सकते हैं। दिनांक 19.07. 2023 के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्रों के साथ शैक्षणिक योग्यता, कम्पयूटर प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्रो की छायाप्रतियां सलग्न करना अवश्यक है। रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट द्वारा अथवा अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नही किया जावेगा। आवेदक स्वयं आ कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मे रखे बक्से मे लिफाफा जामा करेगें।

2 आवेदन का प्रारूप एवं अन्य जानकारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांकेर के वेबसाईड WWW.DISTRICTS.ECOURTS.GOV.IN/KANKER पर उपलब्ध है जहां से आवेदन पत्र का प्रारूप एवं अन्य जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

3 आवेदन पत्र के साथ स्वंय का पूर्ण नाम एवं पता लिखे हुए 02 लिफाफे प्रत्येक पर 5/- का डाक टिकिट चस्पा करते हुए आवश्यक रूप से संलग्न करें तथा 02 पासपोर्ट साईज फोटो पृथक से भेजें।

4. विज्ञापन मे दी गयी निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन पत्र स्वीकार किया जावेगा प्रारूप से भिन्न आवेदन पत्र निरस्त किये जा सकते है।

5 साक्षात्कार के लिए अभ्यार्थियो को स्वयं के व्यय पर उपस्थित होना होगा। जिसके लिए इस कार्यालय से कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

चयन प्रक्रिया:-

# अभ्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा / कौशल परीक्षा / साक्षात्कार के आधार पर किया जावेगा।

# चयन प्रक्रिया के संबंध मे अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर का निष्कर्ष अंतिम एवं बंधनाकरी होगा।

महत्त्वपूर्ण लिंक : पूरा आवेदन पत्र नीचे लिंक से डाउनलोड करें

आवेदन पत्र PDF// विज्ञापन

CG Mahila Paryavekshak Vacancy 2023 : छतीसगढ़ महिला सुपरवाइजर के रिक्त 440 पदों ऑनलाइन आवेदन शुरू

Back to top button
close