छत्तीसगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में RTE मुफ्त शिक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन 22 अप्रैल तक || छत्तीसगढ़ आरटीई एडमिशन फॉर्म 2021 || RTE Chhattisgarh Admission 2021-22 Online Application

rte admission 2021-22,rte admission,rte admission information,rte admission process,rte admission form,rte admission application form,chhattisgarh,rte admission class 1,rte admission document,rte admission age limit,rte admission kg nursery,rte admission date,how to fill admission form,rte admission chhattisgarh 2021-22,rte admission 2021,rte admission 2020-21,rte chhattisgarh,chhattisgarh news,rte chhattisgarh admission,rte admission 2021-22 date,rte admission notification 2021-22 Remove term: छत्तीसगढ़आरटीई प्रवेश 2021 ऑनलाइन फॉर्म छत्तीसगढ़आरटीई प्रवेश 2021 ऑनलाइन फॉर्म

Chhattisgarh RTE Admission 2021:- दोस्तों आज हम आपको छत्तीसगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में RTE के तहत मुफ्त शिक्षा योजना का लाभ ले कर कैसे आप अपने बच्चो को छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले में निजी स्कूल में Admission ले सकते है वो भी मुक्त में इसके लिए आपको किया करना है ,हम इस बारें में इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं आप पूरा आर्टिकल जरुर पढ़े ! Chhattisgarh RTE Online Admission 2021 ( education.cg.nic.in ) आरटीई प्रवेश 2021 के नियम CG

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया अब 22 मार्च से प्रारंभ हो गई है जिसका लिंक आपको इस आर्टिकल में मिल जायेगा निचे ! आप सब को बता दे की लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत नवीन शिक्षा सत्र में निजी स्कूलों में गरीब बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए संशोधित समय सारणी जारी की गई है।

How do I process Cg RTE admission?

आपको बता दे की इस योजना के तहत आपके अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त शिक्षा ( नर्सरी से 12 वीं तक ) मिलेगी इसलिए आप इस योजना का लाभ जरुर लेवे साथ ही अपने रिश्तेदारों को भी इस योजना के बारें में बताये और इस पोस्ट को उनको भी शेयर करें !

Right To Education Act क्या है ?,आइये जानते हैं 

प्रिय पालक आपको बता दे की शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 RTE (लागू 2010 ) के तहत प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों के 25 प्रतिशत शीटों पर बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। उक्त 25 प्रतिशत बच्चों के सम्पूर्ण खर्च का वहन राज्य सरकार करती है। माता , पिता अथवा पालक को शुल्क भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती।

प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज –

आपको इसके लिए निम्न दस्तावेज़ की आवश्यकता पढ़ सकती है जिसका लिस्ट आपको हम निचे दे रहे हैं आप जल्दी से इको बनवा लेना अगर आप के पास नही है तो क्योकि ऑनलाइन फॉर्म डालने का अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2021 रखी गई !

छत्तीसगढ़ आरटीई एडमिशन फॉर्म 2021

  • बच्चे का फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र बच्चे का
  • बच्चे का आधार कार्ड
  •  माता , पिता का आधार कार्ड
  • बिजली बिल
  • अंत्योदय कार्ड / राशन कार्ड

 अथवा 

गरीबी रेखा सर्वे सूचि 2002 ग्रामीण या 2007 शहरी में माता पिता का नाम होना चाहिए।

अथवा 

सामाजिक एवं आर्थिक जातिगत जनगणना सूचि 2011 में पालक का नाम होने चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथि :-  cg rte admission 2021-22 last date

  • आवेदन करने का शुरुवात :- 22 मार्च 2021 से
  • आवेदन का अंतिम तिथि :- 22 अप्रैल 2021 तक। 

फ्री एडमिशन इन प्राइवेट स्कूल 2021 CG

इसके अतरिक्त आपको बता दे की नोडल अधिकारी 07 मई से 20 मई तक पालकों द्वारा दिए गए दस्तावेजों की जांच करेंगे। संशोधित समय सारणी के अनुसार शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रथम चरण में लॉटरी एवं आवंटन का कार्य 24 मई से 28 मई तक होगा। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए स्कूल आबंटित किए जाएंगे।

चयन कैसे होता है Chhattisgarh RTE Admission

प्राप्त आवेदनो का अंतिम चयन लॉटरी  द्वारा होता है ,जिसमे जिनका नाम आता है उनका प्रवेश उनके द्वारा भरें हुए निजी स्कूलों में हो जाता है ,नोडल अधिकारियों द्वारा 28 जून से तीन जुलाई तक पालकों द्वारा दिए गए दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

फाइनल लॉटरी और आवंटन का कार्य पांच जुलाई से नौ जुलाई तक और स्कूल में प्रवेश का कार्य 20 जुलाई से किया जाना है। इसके बारें में अधिक जानकरी के लिए आप नोडल अधिकारी से सम्पर्क करें !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RTE Admission आवेदन कैसे करें :- 

आप सभी पालक जोकि Chhattisgarh RTE Admission 2021 में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको सब से पहले निचे दिए लिंक पर क्लीक करना होगा या आप चाहे तो google में https://eduportal.cg.nic.in/RTE/Student/ लिख क्र सर्च कर सकते हैं ! आप निचे क्लिक करें

महत्वपूर्ण लिंक :-  फ्री एडमिशन इन प्राइवेट स्कूल 2021 CG

 यंहा क्लिक करें :-  Online Application For Free Admission In Private School CG

 rte rules for private schools right to education b ed notes rte admission 2020-21 tamil nadu rte portal how to apply for rte 2020 how to register for rte

आवेदन भरते समय निम्नलिखित बिन्दुओं का ध्यान रखें:-

1. पता – जिला, विकासखंड चुनने के पश्चात, शहरी अथवा ग्रामीण चुनें

2. शहरी में – नगरीय निकाय, वार्ड एवं मोहल्ले की जानकारी भरें

3. ग्रामीण में – ग्राम पंचायत, गाँव एवं मोहल्ले की जानकारी भरें

4. छात्र की जानकारी में – छात्र का नाम, जन्म तिथि, लिंग एवं छात्र का आधार नंबर (आधार नंबर अनिवार्य नहीं है)

5. पालक की जानकारी में – छात्र के माता व पिता का नाम या पालक का नाम, उनका मोबाइल नंबर, उनकी जाती (ST/SC/OBC/जनरल) एवं उनके पूर्ण पते की जानकारी भरें

इसके पश्चात आवेदक को ज़रूरी दस्तावेज़ों की जानकारी का चयन करना होगा, जिसमे उन्हें:

6. जन्म प्रमाण पत्र – बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (ए एन एम पंजीकृत कार्ड, अन्गंवाडी कार्ड, अस्पताल जन्म प्रमाण पात्र, स्व प्रमाणित पत्र (माता-पिता या अभिभावकों द्वारा हस्ताक्षरित जन्मतिथि))

नोट :-  आप ऑनलाइन आवेदन स्वम कर सकते हैं या अपने नजदीकी कंप्यूटर सेण्टर जा कर भरवा सकते हैं ! इसके अतरिक्त अन्य जानकारी के लिए आप नोडल अधिकारी या हमसे सम्पर्क कर सकते हैं व्हाट्सप ग्रुप का लिंक निचे मिल जायेगा ! आपको

महत्वपूर्ण फ़ोन नंबर 

आरटीई प्रवेश 2021 के नियम CG

  • छत्तीसगढ़ निवासी :- छत्तीसगढ़ आरटीई प्रवेश के तहत छत्तीसगढ़ के किसी भी स्कूलों में प्रवेश लेने के लिए छात्रों का छत्तीसगढ़ का निवासी होना आवश्यक है. …
  • आधार कार्ड :- छात्रों के लिये छत्तीसगढ़ आरटीई के तहत प्रवेश पाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है.

RTE के अंतर्गत छात्र का पंजीयन की स्थिति

आप अपने पंजीयन की स्थिति जानने के लिए आप निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें और अपना आवेदन क्रमांक(एप्लीकेशन आई.डी.) बतये गये जहग पर डाले उसके बाद आप बच्चे का जन्म दिनांक लिखें(DD/MM/YYYY) इंटर करें ! आप के सामने आप का RTE के अंतर्गत छात्र का पंजीयन की स्थिति आ जायेगा !

eduportal.cg.nic.in/

Chhattisgarh RTE Admission for session 2020-21. Get Complete Details here Online Application Form 

Related searches RTE के अंतर्गत छात्र का पंजीयन की स्थिति आरटीई प्रवेश के नियम CG आरटीई प्रवेश 2020-21 छत्तीसगढ़ RTE Portal rte portal (शिक्षा का अधिकार) फ्री एडमिशन इन प्राइवेट स्कूल 2020 CG RTE Portal CG आरटीई छात्रों सूची

Back to top button
close