छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज विभाग सीधी भर्ती 2021
Chhattisgarh State Small Forest Produce Department Direct Recruitment 2021
CGMFPFED Recruitment 2021 :- छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के अंतर्गत CGMFPFED Sarkari Naukri 2021 की तलाश कर रहे बेरोजगार महिला-पुरुष अभ्यर्थियों को CGMFPFED Vacancy पाने का सुनहरा अवसर विभाग ने विज्ञापन जारी किया है। इन छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज विभाग सीधी भर्ती 2021 पदों के लिए Offline आवेदन करने की आवेदन करने की अंतिम तिथि पहले :- 27.11.2020 थी जिसे अब अंतिम तिथि:- 29 जनवरी 2021 बढ़ी दी गई हैं ।
यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर भर्ती 2021 के लिए निर्धारित अर्हताओं को पूरा करते हैं तो अंतिम तिथि या उससे पहले तक Cg State Miner Forest Produce Cooprative Federation के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही इस सरकारी नौकरी के अंतर्गत अन्य सभी विवरण जैसे शैक्षणिक योग्यता,आयु सीमा,आवेदन प्रक्रिया,अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी www.jobs24news.com के इस पेज में दी गई है।
छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ भर्ती 2021 में वैकेंसी 2021 से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है।
विभाग का नाम:-छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर
आवेदित पद का नाम:-
- सीनियर एक्सीक्यूटिव (उद्यमिता विकास)
- सीनियर एक्सीक्यूटिव (वित्त)
- जूनियर एक्सीक्यूटिव (तकनीकी) -04 पद
- सीनियर एक्सीक्यूटिव (संग्रहण)
- सीनियर एक्सीक्यूटिव (प्रसंस्करण)
- जूनियर एक्सीक्यूटिव (मार्केटिंग) – 05 पद
- सीनियर एक्सीक्यूटिव (मार्केटिंग)
- सीनियर एक्सीक्यूटिव (तकनीकी) – 09 पद
- मैनेजर शहद प्रसंस्करण केन्द्र – 04 पद
- जूनियर एक्जीक्यूटिव (प्रबंधन)
- डाटा एन्ट्री ऑपरेटर कम ऑफिस अस्सिटेन्ट -10 पद
कुल पदों की संख्या:- विभागीय विज्ञापन देखें
आवेदन प्रक्रिया:- ऑफलाइन
नौकरी करने का स्थान:- छत्तीसगढ़
फॉर्म भरने की प्रारंभ तिथि:- जनवरी 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि पहले :- 27.11.2020 थी जिसे
आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी दी गई हैं :- 29 जनवरी 2021
शैक्षणिक योग्यताएं :- शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित समस्त जानकारी लिए कृपया विभाग द्वारा नोटिफिकेशन देखें , जो निचे दिया गया है |
CGMFPFED Raipur Recruitment 2021
आयु सीमा (Age Limit & Relaxation)
उम्मीदवार की आयु कम 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
चयन प्रक्रिया :- विभागीय विज्ञापन देखें
वेतनमान :-
- सीनियर एक्सीक्यूटिव (तकनीकी) – 35750/-
- मैनेजर शहद प्रसंस्करण – 25780/-
- डाटा एन्ट्री ऑपरेटर कम ऑफिस अस्सिटेन्ट – 18420/-
- जूनियर एक्जीक्यूटिव (मार्केटिंग) – 25780/-
- जूनियर एक्सीक्यूटिव (तकनीकी) – 25780/-
संबंधित अधिक जानकारी के लिए Notification जरूर चेक करें
आवेदन शुल्क –
- अनारक्षित वर्ग – 350/-.
- अन्य पिछड़ा वर्ग OBC– 250/-.
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग st/sc – 200/
How to apply CGMFPFED Recruitment 2021
ऐसे करें आवेदन (How to Apply) :– इन CGMFPFED Raipur Recruitment 2021 छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के अंतर्गत CGMFPFED भर्ती पदों के आवेदन करने के लिए भली भांति से विभाग के जारी दिशा निर्देशों को सही तरह से अध्ययन करने के बाद अपना आवेदन ऑफलाइन कर सकते हैं। दिए गए निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म भरें।
महत्वपूर्ण लिंक :- पूरा नोटिस डाउनलोड करने के लिए निचे क्लिक करें
संसोधित आदेश // विभागीय पीडीएफ // आवेदन प्रारूप
आवेदन करने संबंधी सटीक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें।
- विज्ञापन के साथ आवेदन पत्र का प्रारूप भी निचे दिया गया है। दिए गए निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म भरें।
- आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र और अन्य कागज को स्वप्रमाणित करके संलग्न करे और एक लिफाफे में भेजे।
- लिफाफे को पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही भेजा जाता है।
- आवेदन पत्र को कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ मर्यादित, नवा रायपुर अटल नगर के पते पर स्पीड पोस्ट व रजिस्टर डाक से आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।