CG Teacher Recruitment 2023 | | छत्तीसगढ़ में 12489 शिक्षक भर्ती हेतु आवेदन करने का लस्ट डेट
छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती ऑनलाइन फार्म कैसे भरें - छत्तीसगढ़ शिक्षक विकेंसी के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला पुरुष अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 6 मई 2023 से ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। Cg Government Jobs ▸ सबसे पहले एमपी बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in या नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें। ▸ वेबसाइट खोलने के पश्चात Chhattisgarh Shikshak Bharti 2023 सर्च करें। ▸ उसके बाद Cg Teacher Online Form 2023 लिंक को क्लिक करें। ▸ उसके बाद आवेदन फार्म को सही तरीका से भर दे। ▸ सबमिट बटन को क्लिक करें। ▸ अब आप के फार्म सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका है। ▸ आवेदन की पीडीएफ प्रिंट या सेव कर सकते हैं।
Chhattisgarh Teacher Recruitment 2023 Apply Link Active :- लोक शिक्षण संचालनालय (स्कूल शिक्षा विभाग) के अंतर्गत सहायक शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग). शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग) एवं व्याख्याता (ई. एवं टी. संवर्ग) भर्ती परीक्षा 2023 CG Assistant Teacher Recruitment 2023 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा उप संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय के पत्र क्रमांक /स्था.02/ विज्ञापन / सीधी भर्ती / 2023/154 / नवा रायपुर, दिनांक 04.05.2023 द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर सहायक शिक्षक, शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग) एवं व्याख्याता (वाणिज्य, गणित, भौतिक) भर्ती परीक्षा 2023 हेतु संभावित तिथियों (परीक्षा कार्यक्रम) का निर्धारण किया गया है। अभ्यर्थी व्यापम के पोर्टल में प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करने के पश्चात् उसी प्रोफाइल पर लॉगिन कर निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे ।
CG Teacher Bharti 2023 छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती 12489 पदों
Chhattisgarh Teacher Recruitment 2023 Last Date :-
छत्तीसगढ़ टीचर रिक्वायरमेंट 2023 हेतु अगर आप उचित योग्यता रखते हैं, तो आप इसके लिए आवेदन 6 से 23 मई के मध्य कर सकते हैं, आवेदन करने का लिंक आपको नीचे दिया गया है ध्यान दें छत्तीसगढ़ टीचर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मई 2023 निर्धारित की गई है।
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि :- 06/05/2023 10:00 AM
- आवेदन की अंतिम तिथि :- 23 मई 2023 ( 11:59 PM )
शैक्षणिक योग्यताएँ :-
छत्तीसगढ़ टीचर वैकेंसी 2023 CG Shikshak Bharti Notification के अनुसार अगर आप सहायक शिक्षक भर्ती या शिक्षक भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बीएड या डीएड एवं टीईटी उत्तीर्ण होना आवश्यक है अधिक जानकारी के लिए आप विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करके नीचे लिंक से पीडीएफ को ध्यान पूर्वक जरूर अध्ययन करें।
- सहायक शिक्षक भर्ती हेतु –
- 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण
- डी.एड. / बी.एड. या बी.एल.एड उत्तीर्ण
- टी. ई. टी. उत्तीर्ण ( प्राथमिक स्तर )
- शिक्षक भर्ती हेतु –
- स्नातक में न्यूनतम 45% अंको के साथ उत्तीर्ण
- डी.एड. / बी.एड. या बी.एल.एड उत्तीर्ण
- टी. ई. टी. उत्तीर्ण ( उच्च प्राथमिक स्तर )
- योग्यता सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देख सकते है।
शिक्षक भर्ती फॉर्म भरने का फ़ीस :-
उपरोक्त भर्ती परीक्षाओं हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी की बजट सत्र के दौरान की गई घोषणा के अनुरूप एवं लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क के सम्बंध में राज्य शासन से प्राप्त पत्र सचिव, छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय द्वारा परीक्षा शुल्क माफ किये जाने के सम्बंध में जारी पत्र क्रमांक एफ 10-2 / 2022 / एक (1) दिनांक 08 अप्रैल 2022 के अनुसार छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं लिया जावेगा ।
छत्तीसगढ़ व्यापम शिक्षक भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें
- छत्तीसगढ़ व्यापम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर विजिट करें
- मेनू बार में रिक्रूटमेंट या करियर सेक्शन को चुन कर विज्ञापन डाउनलोड करें और सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें
- अब छत्तीसगढ़ व्यापम Teacher Recruitment 2023 आवेदन पत्र को ध्यान से भरें
- आवश्यक दस्तावेज, हस्ताक्षर और फोटोग्राफ संलग्न करें
- सबसे पहले आप CG Vyapam के विभागीय वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in/ पर जाए
- जिसका लिंक आपको हम नीचे दिए हैं ,उसे क्लिक करें
- अब आप Online Applications सेकसन में जाए
- अब आपके सामने सहायक शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग) एवं व्याख्याता(ई एवं टी संवर्ग) भर्ती परीक्षा (SEAT23) – 2023
- स्कूल शिक्षा विभाग भर्ती दिखिएगा उसे क्लिक करें
- सबसे पहले आपको अब पंजीयन करना होगा ,अगर नही किए हैं तो
- अब अपना आप आगे का फ़ॉर्म भरने का प्रॉसेस पूरा करें !
- वन विभाग द्वारा आप से जो जानकारी माँगी जाएगी उसे डाले जैसे की नाम ,ईमेल id ,आधार कार्ड नंबर आदि
- आवश्यक दस्तावेज जैसे फ़ोटो ,साइन अपलोड करें «
महत्वपूर्ण लिंक :-
छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन PDF निम्न है – |
शिक्षक विज्ञापन देखे PDF |
सहायक शिक्षक का विज्ञापन PDF |
व्याख्याता का विज्ञापन PDF |
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया “भर्ती जारी… 12 हजार 489 शिक्षकों की होगी सीधी भर्ती 6,285 सहायक शिक्षकों, 5,772 शिक्षकों और 432 व्याख्याताओं के पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। 06 मई से भरे जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, व्यापमं से ली जाएगी परीक्षा।
कैसे मिलती है लोको पायलट ALP की नौकरी? 2023 में लोको पायलट की भर्ती कब आएगी?